GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : 1 जुलाई को मनाई जाएगी शहीद सैनिक की प्रथम पुण्यतिथि

गोंडा : विकासखंड परसपुर अंतर्गत ग्राम गंगापुरवा निवासी शहीद फौजी महेश प्रताप सिंह की गत 1 जुलाई 2022 को कर्नलगंज रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में घर आए सैनिक की मृत्यु हो गई थी उस हादसे के बाद उस सैनिक महेश प्रताप सिंह की प्रतिमा सैनिक परिवार की तरफ से परिवार वालों को भेंट की गई थी तभी से वह प्रतिमा घर में ही रखा गया है और उस प्रतिमा को देखकर सैनिक के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है,चाहे सैनिक की माता पिता बच्चे सभी प्रतिमा को देख देख कर रोया करते है, इसको संज्ञान में लेकर जिलापंचायत सदस्य नेहा सिंह ने आवाज उठाते हुए जिलाधिकारी गोंडा उज्जवल कुमार से सैनिक के प्रतिमा को किसी सार्वजनिक स्थान पर स्थापित करने की मांग किया था श्री मती नेहा सिंह ने अपने पैड पर लिखित रूप से जिलाधिकारी से मांग की । 30 मई 2023 दिन मंगलवार को नेहा सिंह ने फिर जिलाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करते हुए कार्य के प्रगति के बारे में जानकारी ली तो जिलाधिकारी महोदय ने इस कार्य को जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया । लेकिन शहीद सैनिक महेश प्रताप सिंह की प्रतिमा अनावरण के लिए अभी कोई स्थान निश्चित नही हुआ है और न ही अभी तक शासन प्रशासन के तरफ से कोई सुनवाई हुई है । जब कि अमर शहीद लांस नायक महेश प्रताप सिंह फौजी के भाई गंगा पुरवा परसपुर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार को द वारियर ऑफ गोंडा सैनिक परिवार और शहीद परिवार की तरफ से प्रथम पुण्य तिथि मनाई जाएगी और जगह निश्चित होने पर शहीद सैनिक महेश प्रताप सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button