
07.06.2023
लखनऊ।
गैर कानूनी धर्म परिवर्तन के मामलों में कार्यवाही जारी।
1 जनवरी 2023 से 20 मई तक यूपी में गैर कानूनी धर्म परिवर्तन के 86 मुकदमे दर्ज हुए।
292 लोगों को इसमें नामजद आरोपी बनाया गया ।
40 नाम आरोपियों के नाम विवेचना के दौरान सामने आए।
कुल 332 आरोपियों में से 162 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई ।
36 आरोपियों की नामजदगी गलत भी पाई गई ।
सबसे ज्यादा 17 मुकदमे प्रयागराज जोन में दर्ज हुए, लखनऊ जोन में 16 ,वाराणसी जोन में 14, बरेली जोन में 10 मुकदमे दर्ज हुए।
नोएडा और वाराणसी कमिश्नरेट में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।