
19.05.2023
➡️लखनऊ- यूपी में 8 IAS अफसरों के तबादले,महेंद्र प्रसाद अग्रवाल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा,योगेश्वर राम मिश्रा कमिश्नर देवीपाटन मंडल बने,दिनेश चंद्र जिलाधिकारी सहारनपुर बनाए गए,मोनिका रानी जिलाधिकारी बहराइच बनीं,अखिलेश सिंह मंडलायुक्त बस्ती बनाए गए,सुधीर बोबड़े प्रमुख सचिव राज्यपाल बने,कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव राज्यपाल से हटीं,सुभाष चंद्र शर्मा को वेटिंग में डाला गया.
➡️लखनऊ- 8 लाख करोड़ के एमओयू के साथ होगा भूमि पूजन,अब भूमि पूजन समारोह की तैयारियों में जुटी सरकार,वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद भूमि पूजन की तैयारी,सरकार समय पर निवेश को जमीन पर उतारने की तैयारी में, सितंबर-अक्टूबर में प्रस्तावित है भूमि पूजन का कार्यक्रम,पूजन के लिए 8 हजार निवेशकों से किया गया संपर्क,8 लाख करोड़ के 5 हजार से अधिक MoU को चुना गया.
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव की समीक्षा के बाद BSP में बड़ा बदलाव,4 मंडलों पर को-ऑर्डिनेटर रखने की व्यवस्था की गई खत्म,4 की जगह तीन को-ऑर्डिनेटर रखने की होगी व्यवस्था,शमसुद्दीन रायनी को दी गई कानपुर, सहारनपुर की जिम्मेदारी,मुनकाद अली को मेरठ मंडल की दी गई है जिम्मेदारी,मुनकाद अली को आगरा, अलीगढ़ मुरादाबाद की जिम्मेदारी.
➡️लखनऊ- गर्मी के बीच एंबुलेंस में तड़पकर मरीज की मौत,आधे घंटे तक इमरजेंसी के बाहर धूप में खड़ी रही एंबुलेंस,डॉक्टर ने ‘कागजी कार्यवाही’ में उलझाया, बलरामपुर अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में तड़पता रहा मरीज,
डॉक्टरों पर भर्ती न करने का लगाया आरोप,केजीएमयू के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
➡️लखनऊ- रेलवे ने वेंडर पर लगाया एक लाख का जुर्माना,पानी की बोतल के 15 की जगह 20 रुपये वसूले,यात्री ने विरोध किया तो उसे पीट दिया,चारबाग स्टेशन पर 15 वाली बोतल के 20 रुपए की,रेलवे प्रशासन ने वेंडर पर एक लाख का जुर्माना लगाया,यात्री ने वेंडर के नशे में होने का आरोप भी लगाया.
➡️प्रयागराज- अतीक की पत्नी शाइस्ता से जुड़ी खबर,शाइस्ता परवीन पर 7वां मुकदमा गैंगस्टर का होगा दर्ज,फरार चल रही यूपी की लेडी डॉन शाइस्ता परवीन,अब तक शाइस्ता पर दर्ज है 6 आपराधिक मुकदमे,अतीक, अशरफ, असद के सफाए के बाद शाइस्ता चला रही गिरोह, शाइस्ता पर मुकदमा दर्ज होने के लिए हो रही कागजी कार्रवाई,उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही शाइस्ता,50 हजार रुपये का इनाम घोषित है लेडी डॉन पर,पुलिस कमिश्नर की मंजूरी मिलते ही 7वां मुकदमा होगा दर्ज.
➡️प्रयागराज- उमेश पाल मर्डर केस से जुड़ी खबर,अशरफ का साला सद्दाम दुबई पहुंचा,दुबई की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल,अतीक के विदेश का कारोबार संभालता था सद्दाम,अतीक के वकील ने पुलिस को दी थी जानकारी,खान सौलत हनीफ ने पुलिस को दी थी जानकारी,बरेली जेल में सद्दाम के जरिए ही होती थी सेटिंग,1 लाख का इनाम घोषित होने पर भी दुबई पहुंचा सद्दाम.
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी मां श्रृंगार गौरी का मामला,ज्ञानवापी से जुड़े 7 मामलों पर होगी सुनवाई,एक अदालत में चलाने के मामले पर होगी सुनवाई,जिला जज की अदालत में होगी सुनवाई,पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष की तरफ से हुई थी आपत्ति,सभी मुकदमों को अलग-अलग ही सुनने की कही थी बात,मामले की सुनवाई आज दोपहर लगभग 2 बजे होगी.
➡️शाहजहांपुर- सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का मामला,15 नामजद और 300 अज्ञात लोगों पर मुकदमा,धर्मगुरु की विवादित तस्वीर पोस्ट करने पर हुआ था बवाल,समुदाय विशेष के लोगों ने थाने का किया घेराव,इलाके में पीएसी तैनात, पुलिस सुरक्षा भी बढ़ाई गई,वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही तलाश,थाना तिलहर कस्बे में हुआ था बवाल.
➡️मेरठ- 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला,परिजनों पर लगातार बनाया जा रहा समझौते का दबाव,कल के बाद आज फिर घर में सुबह से चल रही पंचायतें,पीड़ित के घर में समझौते का बनाया जा रहा दबाव,बच्ची की मां सजा दिलाने पर अड़ी, समझौते से इनकार,आरोपी पुलिस हिरासत में उसके बाद भी पंचायते जारी,थाना लिसाड़ी गेट के श्याम नगर का मामला.
➡️मेरठ- मेरठ विकास प्राधिकरण में वीसी नहीं है,एक महीने से उपाध्यक्ष की कुर्सी है खाली,VC अभिषेक पांडेय के विदेश जाने से कुर्सी खाली,366 अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण भी रुका,एक महीने से छांव में बैठा है MDA का बुलडोजर,बड़े प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी के लिए VC नहीं है,इन्वेस्टर समिट में मेरठ के 20 हजार करोड़ के प्रस्ताव.
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी का मामला,सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष करेगा आपत्ति, ज्ञानवापी के पूरे परिसर की एसआई सर्वे पर करेगा आपत्ति,जिला जज की अदालत में मामले में होगी सुनवाई,हिंदू पक्ष की तरफ से परिसर की एसआई सर्वे की है याचिका.
➡️अलीगढ़- 12वीं में पढ़ने वाले छात्र की गोली मारकर हत्या, प्रिंस नामक छात्र की गोली मारकर की गई हत्या,पुरानी रंजिश के चलते हत्या की जताई जा रही आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,टप्पल थाना इलाके के जट्टारी कस्बा की घटना.
➡️हापुड़- हापुड़ में बंगाल की महिला की हत्या से हड़कंप,पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, लहूलुहान हालत में पड़ा मिला महिला का शव,आरोपी पति हत्या कर मौके से हुआ फरार,थाना बाबुगढ़ के गांव ककोडी भट्टे की घटना.
➡️अमेठी-अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,जायस कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव के पास की घटना.
➡️लखीमपुर खीरी- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,परिजन जता रहे हत्या की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मोहम्मदी नगर के मोहल्ला देवी की घटना.
➡️श्रावस्ती- खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, खेत में मिली का लाश,गला काटकर की गई हत्या,सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच में जुटी,इकौना थाना क्षेत्र के दीनामगढ़ की घटना.
➡️मेरठ- नहर में उतराता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,दूसरा अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी,अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को दी,थाना किठौर अंतर्गत मध्यगंगनहर में दिख शव.
➡️एटा- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी को रौंदा,स्कूटी सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जलेसर थाना क्षेत्र के गांव नौ खेड़ा की घटना.
➡️सीतापुर- मानसिक विक्षिप्त युवक का मिला शव,अधजला शव मिलने से गांव में हड़कंप,थाना सदरपुर इलाके का मामला.
➡️दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल का बयान,प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया,उनका धन्यवाद- बघेल,जो जिम्मेदारी दी गई उसपर मैं खरा उतरूंगा-बघेल,स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश रहेगी,नए संसद भवन रिकॉर्ड समय पर बन रहा – बघेल,नए संसद में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा-बघेल,वीर सावरकर हमेशा लोगो के लिए प्रेरणादायी रहे हैं.
➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट का रेलवे अधिनियम क़े तहत बड़ा फैसला,रेलवे प्रशासन यात्री को मुआवजा देने के लिए उत्तरदायी-SC,रेलवे के कामकाज के दौरान अप्रिय घटना होने पर उत्तरदायी,भले ही कोई गलत कार्य किया गया हो, उपेक्षा की गई हो-SC,रेलवे प्रशासन की ओर से चूक ही क्यों न हुई हो- SC.
➡️मुंबई- समीर वानखेड़े मामले से जुड़ी खबर,समीर वानखेड़े,उनकी पत्नी की सालाना आय, 45.67 लाख4 फ़्लैट,प्लॉट,महंगी घड़ियों के मालिक हैं समीर वानखेड़े,विदेश में लंबी छुट्टियों पर जाते हैं समीर वानखेड़े,यूके में 19 दिन सिर्फ़ 1 लाख रुपए में रह लेते हैं,इनमें भी ज्यादातर खर्चा विरल रंजन भरता है, जो घड़ियों के खरीद-फ़रोख़्त में समीर के साथ शामिल है,ये सब जानकारी ज्ञानेश्वर सिंह की रिपोर्ट में शामिल है.
➡️मुंबई- समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की,सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ दायर की याचिका,याचिका पर 2.30 बजे बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा,आर्यन ड्रग कांड वसूली मामले में वानखेड़े फंसे हैं,वेकेशन बेंच दोपहर 2.30 बजे करेगी सुनवाई.