उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 2:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें….. 10.05.2023

दोपहर 2:00 बजे की बड़ी खबरें…….*
➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान कल , बीजेपी मुख्यालय में बनाया गया वॉर रूम,चुनाव की रणनीति को धरातल पर लाने के लिए वॉर रूम,भाजपा की यूपी इकाई ने बनाया है वॉर रूम , निकाय चुनाव में मतदान पर वॉर रूम से रहेगी नजर,चुनाव से जुड़ी हर गतिविधि पर वॉर रूम से रहेगी नजर ,वॉर रूम से दो लाख़ बूथ तक सीधे नजर रख रही भाजपा ,यूपी भाजपा मुख्यालय पर बनाया गया है डेडिकेटेड वॉर रूम .

➡️लखनऊ- महाठग संजय शेरपुरिया की पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी,पुलिस कस्टडी रिमांड में संजय शेरपुरिया ने उगले कई राज,उसके साथ ठगी में सहयोग करने वालों के खोले नाम, शेरपुरिया की रिमांड पूरी होते ही पत्नी और करीबी अंडरग्राउंड,6 दिन की रिमांड खत्म, कई लोगों के नाम आए सामने, संजय शेरपुरिया के बयान से जांच के दायरे में आए कई लोग.

➡️लखनऊ- बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे मजदूर को कुचला,रकाबगंज चौकी पास ट्रक ने मजदूर को कुचला, राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़ा, मजदूर को केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर भेजा गया, वजीरगंज थाना क्षेत्र के रकाबगंज की घटना.

➡️लखनऊ- पीजीआई से बिना इलाज के वापस लौट रहे पेंशनर और कर्मी अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर, उनके परिजनों को नहीं मिल रहा इलाज, यहां तक कैंसर रोगियों की कीमोथेरेपी का कार्य भी बाधित, दो महीने से अधिक समय से सरकारी कर्मचारी हो रहे परेशान,एसजीपीजीआई का कैसलेश इलाज के मद का पैसा हुआ खत्म,संस्थान ने 50 फीसदी रकम खर्च होने के समय ही की थी मद की मांग, चिकित्सा निदेशालय की तरफ से नहीं भेजा गया पैसा.

➡️लखनऊ- यूपी पुलिस के दारोगा और हेड कांस्टेबल प्रमोट,7 उपनिरीक्षक प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने, अलग-अलग जिलों में तैनात दारोगा बने इंस्पेक्टर,170 हेड कांस्टेबल भी दारोगा के पद पर प्रमोट, पुलिस मुख्यालय से पुलिस कर्मी प्रमोट किए गए.

➡️लखनऊ- सपा प्रवक्ता मनोज का पुलिस पर गंभीर आरोप,2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आरोप,बड़े पैमाने पुलिसिया ताडंव हो रहा- मनोज काका,’सपा के लोगों को मतदान से वंचित किया जा रहा’, सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की मांग की.

➡️लखनऊ- एनएच 24 हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर,अर्जुनपुर चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित वाहन ने टैक्सी में मारी टक्कर, टैक्सी की टक्कर से साइकिल सवार घायल, साइकिल सवार हुए गंभीर रूप से घायल, इटौंजा थाना क्षेत्र की घटना.

➡️लखनऊ- अंसल सुविधाएं विकसित करने को नहीं है तैयार,अंसल एपीआई सुविधाएं विकसित करने से भाग रहा,सुशांत गोल्फ सिटी में सुविधाओं को विकसित नहीं कर रहा ,कमेटी की बैठक मे भी अंसल ने नहीं भेजी रिपोर्ट,लखनऊ मंडलायुक्त की अध्यक्षता मॆ बनी है कमेटी ,कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने ताजा रिपोर्ट की तलब.

➡️लखनऊ- यूपी STF मुख्यालय में लगा ब्लड डोनेशन कैंप,एसटीएफ के जवानों ने ब्लड डोनेट किया,यूपी एसटीएफ के 25 साल के जश्न में आयोजन,भारी संख्या में जवानों ने ब्लड डोनेट किया,यूपी STF चीफ अमिताभ यश ने भी ब्लड डोनेट किया.

➡️अमेठी- गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह का बयान,दीपक सिंह ने मेरे लोगों को पीटा था – राकेश,4 दिन से गौरीगंज में गुंडागर्दी चल रही थी- राकेश,रातभर मैं गौरीगंज थाने में बैठा रहा – राकेश सिंह,मेरे भाई, भतीजे पर दीपक सिंह ने हमला किया था- राकेश,दीपक सिंह अपराधी है, पुलिस ने संरक्षण दिया- राकेश,मैं अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया – राकेश सिंह,दीपक पर एक्शन होता तो शायद घटना नहीं होती- राकेश.

➡️प्रयागराज – अतीक की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई आज,धूमनगंज थाना पुलिस आज सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी रिपोर्ट,पुलिस रिपोर्ट के आधार पर ही कोर्ट को लेना है फैसला, कई तारीखों से धूमनगंज पुलिस रिपोर्ट नहीं पेश कर रही है, पुलिस की जांच में सामने आया था आयशा नूरी का नाम,मेरठ में आयशा नूरी के घर पर ही ठहरा था गुड्डू मुस्लिम,आयशा नूरी पर शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने का आरोप, आयशा नूरी पर भागने के लिए आर्थिक मदद देने का आरोप ,पुलिस आयशा नूरी के पति को पहले ही जेल भेज चुकी है.

➡️बुलंदशहर- गुरु और शिष्य के बीच व्हाट्सएप चैट वायरल,व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल,कॉलेज का चेयरमैन ही छात्रा पर बना रहा दबाव, एक होटल में ले जाने का छात्रा पर बना रहा दबाव, प्रैक्टिकल एग्जाम पास कराने का दे रहा झांसा, अश्लील फोटो भी वायरल करने की दे जा रहा धमकी,छात्रा ने एक सुसाइड नोट पोस्ट कर लगाई गुहार,कॉलेज के चेयरमैन पर गंभीर आरोप, लगाई गुहार, बुलंदशहर की औरंगाबाद पुलिस मामले की जांच में जुटी, औरंगाबाद स्थित देव नर्सिंग कॉलेज का मामला

➡️रामपुर – अपला दल एस प्रत्याशी शफ़ीक अंसारी ने किया मतदान, बूथ संख्या-126 पर प्रत्याशी शफ़ीक अंसारी ने किया मतदान, सपा के लोग वोट नहीं डालने दे रहे हैं- शफीक अंसारी, हमने पर्यवेक्षक को की है शिकायत- शफीक अंसारी, सपा प्रत्याशी अनुराधा फर्जी शिकायत कर रहीं- शफीक, सभी जगह अच्छे से मतदान हो रहा है- शफीक असांरी.

➡️बरेली- एसओटी टीम ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार , पत्नी नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है, स्मैक तस्कर कल्लू डॉन को एसओजी ने पकड़ा, गैंगस्टर के मुकदमे में एसओजी ने किया गिरफ्तार, तस्कर चुनाव में पानी की तरह बहा रहा था रुपये, फरीदपुर से गैंगस्टर के मुदकमे में चल रहा था फरार.

➡️बागपत- बीजेपी के बागी नेताओं पर हुई बड़ी कार्रवाई, BJP के युवा जिलाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई,पार्टी ने 6 साल के लिए किया निष्कासित, युवा जिलाध्यक्ष की मां,पिता को भी किया निष्कासित, BJP प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी उतारा, बीजेपी युवा जिलाध्यक्ष की मां हैं निर्दलीय प्रत्याशी, बीजेपी युवा जिलाध्यक्ष, उसके माता-पिता पर कार्रवाई, बीजेपी ने तीनों को 6 साल के लिए किया निष्कासित.

➡️वाराणसी- सुद्धिपुर में 19 वर्षीय किशोर का लटकता मिला शव, टेंट व्यवसायी के यहां काम करता था किशोर, सोनभद्र के घोरावल का रहने वाला था शिवकुमार, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के सुद्धिपुर का मामला.

➡️अल्मोड़ा- बेहतर स्वाथ्य सुविधा देने के सरकार के दावे खोखले,कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी का बयान आया सामने, मेडिकल कॉलेज में सरकार के दावे फेल-कांग्रेस विधायक,’डॉक्टरों का एक मुश्त ट्रांसफर किया जाना न्याय संगत नहीं’,मुद्दे पर मुख्य सचिव से वार्ता की गई है- कांग्रेस विधायक, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी भी रिक्त पड़ी है-MLA.

➡️वाराणसी-‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर टैक्स फ्री करने पर संतों में हर्ष ,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स हुआ फ्री ,अखिल भारतीय संत समिति ने जताया हर्ष , सीएम योगी,शिवराज सिंह चौहान का जताया आभार, बंगाल, तमिलनाडु में फिल्म की रोक पर संतों में रोष , दोहरा मापदंड अपनाए जाने पर जताया रोष, अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री हैं स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती.

➡️कुशीनगर- पुलिस मुठभेड़ और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़,दोनों घायलों समेत 3 पशु तस्कर गिरफ्तार,पिकअप पर लदे 4 पशु और दो तमंचा बरामद,सभी अभियुक्त कुशीनगर जनपद के निवासी हैं,स्वाट टीम और चार थानों की पुलिस की कार्रवाई, लतवा चट्टी नहर के पास हुई मुठभेड़.

➡️देवरिया- सपा समर्थक को हिस्ट्रीशीटर ने दी धमकी, हिस्ट्रीशीटर ने जान से मारने की धमकी दी , व्यापारियों ने जमकर किया हंगामा, केस दर्ज, अध्यक्ष पद से BSP प्रत्याशी बदामी देवी का है पति, प्रत्याशी बदामी देवी के पति है हिस्ट्रीशीटर राजेश यादव , व्यापारी को सपा का प्रचार न करने की दी थी धमकी, भाटपाररानी के भाटपार नगर पंचायत का मामला.

➡️बलिया- BJP सांसद दिनेश लाल निरहुआ बड़ा बयान,अखिलेश यादव का जनाधार खत्म हो चुका -दिनेश लाल,‘प्रचार करने आजमगढ़ नहीं आए,वो हार मान चुके हैं’,बृजभूषण सिंह पर BJP सांसद दिनेश लाल ने कहा ,केंद्र का स्टैंड सही है उनकी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए- निरहुआ,कानून को अपना काम करने दीजिए- दिनेश लाल यादव.

➡️आगरा- बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी का किया अपहरण,बदमाशों ने अपहरण के बाद व्यापारी को लूटा,लूटने के बाद सड़क पर फेंक कर हुए फरार,असलहों के दम पर बदमाशों ने की लूटपाट,ज्वैलरी,16 हजार नगदी,बाइक ले गए बदमाश,आगरा के बरहन थाना क्षेत्र का मामला.

➡️लखीमपुर- कपड़ा सिलाई दुकान में लगी भीषण आग,दुकान में अचानक आग लगने से मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, शॉर्ट सर्किट से आग की जताई जा रही आशंका, शहर के खपरैल बाजार में है टेलरिंग शॉप.

➡️झांसी- बेतवा पुल के पास बस पलटने से मचा हड़कंप, हादसे में 7 लोग घायल,3 की हालत गंभीर,गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया,बस का पहिया जाम होने पर हुआ था हादसा, झांसी के एरच थाना क्षेत्र के बेतवा पुल की घटना.

➡️बदायूं- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार महिला की हादसे में दर्दनाक मौत, अपने बेटे के साथ इस्लामनगर जा रही थी महिला, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार, इस्लामनगर क्षेत्र के लश्करपुर ओईया की घटना.

➡️बुलंदशहर- ग्राम प्रधान के चचेरे भाई की धारदार हथियार से हत्या,औरंगाबाद ताहरपुर का निवासी बताया जा रहा मृतक,कल से था लापता परिजनों द्वारा की जा रही थी तलाश,नरसेना थाना क्षेत्र के गजरौला गांव में मिला शव.

➡️मिर्जापुर- बागी प्रत्याशी मनोज श्रीवास्तव,उनके समर्थकों पर केस ,बागी प्रत्याशी,समर्थकों पर रात 2 बजे लिखा मुकदमा, बीजेपी प्रत्यशी समर्थक बाट रहा था दुष्प्रचार का पर्चा, आम जनता ने समर्थक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, कटरा कोतवाली क्षेत्र के चिनिहवा इनारा का मामला.

➡️नोएडा- निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, एक नगर पालिका, 4 नगर पंचायत पर होंगी वोटिंग, एक नगर पंचायत में निर्विरोध हो चुका चुनाव, 34 संवेदनशील बूथ पर रहेगी विशेष नजर , आदर्श बूथ और पिंक बूथ भी बनाए गए, बैलेट पेपर से होगा गौतमबुद्धनगर में मतदान, जिले में मतदाताओं को वोटर पर्ची भेजी गई.

➡️आगरा- अपने ही जन्मदिन पर मासूम की दर्दनाक मौत,सब्जी की कढ़ाई में गिरा एक साल का मासूम, कढ़ाई में गिरने से वंश की मौत से मचा हड़कंप,पहले जन्मदिन के उपलक्ष में रखी गई थी पार्टी, काग़ारोल थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला.

हरदोई – गैस सिलेंडर फटने से व्यक्ति की मौत ,अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से हादसा, घर में रखा शादी का सामान जलकर खाक, बेहटा गोकुल क्षेत्र के सकाहा गांव की घटना.

➡️अमेठी- अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में हाईप्रोफाइल उपद्रव,सपा विधायक का मारपीट का वीडियो वायरल,बीजेपी प्रत्याशी के परिजनों को थाने में पीटा, राकेश सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, निकाय चुनाव को लेकर विधायक और प्रत्याशी परिजन भिड़े, गौरीगंज कोतवाली के भीतर पुलिस भी बीच-बचाव करते दिखी, वीडियो में MLA राकेश सिंह पिटाई करते दिख रहे हैं

➡️अमेठी- तेज रफ्तार ऑटो और कार में हुई जोरदार टक्कर, टक्कर से ऑटो सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल, सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल किया रेफर, शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुंडा तिवारीपुर की घटना.

➡️हमीरपुर- लापता युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, फांसी के फंदे लटकता मिला युवक का शव , 10 दिन पूर्व परिजनों ने थाने में कराया केस,सुमेरपुर थाना इलाके के सुरौली गांव की घटना.

➡️हरदोई- पीएनबी के बीसी प्वाइंट संचालक से लूटपाट , संचालक के साथ ढाई लाख रुपये की लूट,तमंचे के बल पर रुपये लूटकर बदमाश फरार,पुलिस अधीक्षक ने की जांच पड़ताल, हरदोई के पिहानी कस्बा में हुई लूटपाट.

➡️हरदोई- संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग ,आग से महिला गंभीर रूप से झुलसी,आग में जलकर 12 बकरियों की मौत, महिला को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, मझिला थाना क्षेत्र के भुप्पा पुरवा की घटना.

➡️मिर्ज़ापुर- छानबे के मतदान केंद्र पर पहुंची डीएम,बूथ एजेंट को लेकर मतदान केन्द्र पर फटकारा,कहा एजेंट बाहर बैठे रहें और पहचान करते रहें,करनी भावा स्कूल के मतदान केंद्र पहुंची डीएम.

➡️बदायूं- बाइक सवार मां-बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में महिला की मौत और बेटा घायल, ट्रक ड्राइवर फरार, हेल्पर पुलिस की गिरफ्त में, इस्लामनगर के लश्करपुर ओईआ के पास हादसा.

➡️एटा- संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव ,पीड़ित परिजनों ने युवक की हत्या का लगाया आरोप, बागवाला थाना क्षेत्र के कंसुरी गांव की घटना.

➡️उन्नाव- फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, देर शाम से लापता था मृतक युवक,परिजन कर रहे थे युवक की तलाश, हसनगंज के नेवलगंज गांव की घटना.

➡️लखीमपुर- नेपाल सीमा पर नियमों के विपरीत बसों का संचालन, रोजाना बसों की छत पर सफर करते हैं नेपाली , प्राइवेट बस का रैकेट सीमा पर फैला हुआ है, नेपाल सीमा के लखीमपुर के गौरीफंटा का मामला.

➡️रूड़की – पूर्व सीएम हरीश रावत का मिल पर धरना जारी, पूर्व सीएम ने मिल पर 24 घंटे धरने का किया था एलान, किसानों के करोड़ों रुपए गन्ना भुगतान का मामला, पूर्व सीएम हरीश रावत किसानों के साथ धरने पर मौजूद, पूर्व सीएम ने सुबह उठकर किया योगासन, 10.30 बजें मिल अधिकारियों से होगी वार्ता.

➡️देहरादून- बदरीनाथ धाम में क्यूआर कोड लगाने का मामला, मामले की जांच के लिए SIT टीम गठित की गई, चढ़ावे के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड लगाए गए थे, समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी
पुलिस शिकायत पर मामले की जांच में जुटी हुई है.

➡️दिल्ली- केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की होगी समीक्षा,बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान के कामों की भी होगी समीक्षा,प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से शाम 5 बजे होगी समीक्षा,मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू कार्यों की PMO को देंगे जानकारी,समय समय पर PMO को मुख्य सचिव देते है जानकारी,धामों के अधिकांश निर्माण कार्य 2024 तक निपटाने का लक्ष्य,आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी समीक्षा.

➡️दिल्ली- महिला पहलवानों ने रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल की अर्जी,महिला पहलवानों ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ शिकायत की, जांच की निगरानी के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल, राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष 156(3) शिकायत दायर की है,नाबालिग और अन्य ने अपने बयान जल्द दर्ज करने की मांग की,याचिका में कहा है कि पुलिस “जांच को लंबा खींच रही है” , राउज़ एवेन्यु कोर्ट में आज मामले में सुनवाई होगी.


Related Articles

Back to top button