मुख्य समाचार………………*
➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️➡️
➡️लखनऊ- गाजीपुर जिले में PWD के अफसरों का बड़ा खेल, सड़क के लिए 31 मार्च को डेढ़ करोड़ का बजट जारी, उसी दिन काम पूरा,निरीक्षण कर फर्म को भुगतान किया, बिना काम कराए भुगतान पर शासन का सख्त रूख, निलंबित किए जाएंगे गाजीपुर में तैनात चार अभियंता,m दिलदार नगर-देवल संपर्क मार्ग के लिए पैसा जारी किया, उसी दिन कागज में काम पूरा दिखाकर भुगतान कराया, अधिशासी अभियंता पतंजलि जी श्रीवास्तव निलंबित होंगे, सहायक अभियंता अनिकेत गुप्ता निलंबित किए जाएंगे, JE अमित यादव, शहनवाज अहमद निलंबित किए जाएंगे.
➡️लखनऊ- हिरासत में लिए गए PFI के लोगों से हुई पूछताछ, पीएफआई के लोगों से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा, पीएफआई के सदस्य यूपी में नेटवर्क खड़ा कर रहे थे, लाटूश रोड पर होटल मेजबान में 100 से अधिक बैठक, इन बैठकों में प्रशिक्षण, तैनाती को लेकर चर्चा होती थी, खाड़ी देशों से हवाला के जरिए प्रदेश में आता था फंड, अचरामऊ के प्रधान अरशद की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां, अरशद से पूछताछ में आगे के नेटवर्क का पता लगेगा, युवाओं को प्रशिक्षित कर केरल भेजने की थी बड़ी तैयारी.
➡️लखनऊ- सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने लगाई फांसी, पवन कुमार सत्संगी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला पवन का शव, परिवार ने विभागीय अफसर पर लगाया गंभीर आरोप, अधिकारी की प्रताड़ना से अवसाद में चले गए थे पवन, स्टेट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट में पवन सत्संगी थे तैनात, आशियाना के सिंचाई विभाग आवासीय परिसर का मामला.
➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी- मायावती, मायावती ने 11 मई को मतदान करने की अपील की, महंगाई, बेरोजगारी से मुक्ति के लिए वोट करें- मायावती, जनविरोधी पार्टी,सरकारों को सबक सिखाने का मौका- माया, सरकार को अनुशासित होने के लिए बाध्य करें – मायावती.
➡️लखनऊ- संजय शेरपुरिया से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा, गुजरात के सैकड़ों युवाओं के साथ भी ठगी की थी, युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों ठगे थे,गांधीनगर स्थित शेरपुरिया के कार्यालय से सबूत मिले, गुजरात के कई बड़े अफसरों की काली कमाई भी खपाई, दिल्ली,गुजरात, यूपी में करोड़ों की संपत्ति का पता लगा.
➡️लखनऊ- प्रधान और लेखपाल भी पढ़ेंगे हर घर जल का पाठ, 9 लाख 92 हजार 920 लोगों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, जल जीवन मिशन के तहत दिया जाएगा प्रशिक्षण, प्रधान, लेखपाल जल प्रबंधन का जनता को पढ़ाएंगे पाठ.
➡️लखनऊ- ब्लड बैंकों में निगेटिव ग्रुप के खून का संकट, सिविल, बलरामपुर अस्पताल में मरीज परेशान, PGI, KGMU में भी निगेटिव ग्रुप के खून का संकट, निजी ब्लड बैंक खून के लिए मोटी रकम ले रहे हैं, एक हप्ते से A व AB निगेटिव ग्रुप आउट ऑफ स्टॉक , PGI में A, AB व O निगेटिव ब्लड ग्रुप नहीं, मरीज परेशान.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दी सलाह, अखिलेश को परिवार संग द केरल स्टोरी देखनी चाहिए- केशव, अखिलेश यादव बाहर प्रचार कर रहे हैं – केशव मौर्य, यूपी में अखिलेश का कोई जनाधार नहीं है- केशव मौर्य, बीजेपी निकाय में सभी सीटें जीत रही है – केशव मौर्य.
पर बदमाशों ने किया हमला, केशव गोयल के घर में घुसे बदमाशों ने किया हमला, कर्नल का फटा सिर, तीन दिन बाद उन्हें आया होश, पीड़ित केशव गोयल की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की मामले की जांच.
➡️लखनऊ- CM के सचिव अमित सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी, अमित सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि अगस्त 2025 तक बढ़ी, अमित सिंह भारतीय रेलवे सेवा के अफसर हैं, अप्रैल 2017 में UP प्रतिनियुक्ति पर लाए गए थे अमित, सीएम योगी ने अमित सिंह को विशेष सचिव बनाया था.
➡️लखनऊ- AIMIM प्रवक्ता आसिम वकार का बयान, फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बोले आसिम वकार, यूपी में फिल्म टैक्स फ्री,गुजरात का फायदा- आसिम, स्कूल फीस, दूध-दही, रोड टैक्स फ्री करिए- आसिम, प्रदेश की जनता को मिलेगा लाभ – आसिम वकार.
➡️लखनऊ- जुगनू वालिया को लखनऊ लाने की कवायद तेज, लखनऊ पुलिस पंजाब के लिए रवाना हुई, कल पुलिस ने न्यायालय से वारंट बी जारी करवाया था, जुगनू वालिया को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस पहुंची, CJM मोहाली के सामने प्रस्तुत कर रिमांड पर लेगी पुलिस, माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी है जुगनू वालिया.
➡️गाजियाबाद- पूर्व चेयरमैन राधेकृष्ण अरोड़ा बीजेपी से निष्कासित, मुरादनगर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन निष्कासित, राधेकृष्ण अरोड़ा को 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित, टिकट न मिलने से नाराज अरोड़ा हुए थे बागी.
➡️लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट किया, फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर ट्वीट किया, मनोरंजन को मनोरंजन के लिए छोड़ दें – शिवपाल, सिनेमा का प्रयोग जहरीले एजेंडे थोपने के लिए न करें- शिवपाल.
➡️लखनऊ- 22 प्रॉपर्टी डीलरों को जारी किया गया नोटिस, अवैध नक्शे से बेच रहे प्लॉट, नोटिस हुई जारी, LDA की पहली नोटिस पर भी जवाब नहीं दिया था, अवैध तरीके से बिना नक्शा पास कराए बेच रहे थे प्लॉट.
➡️लखनऊ- ठाकुरगंज के पीर बुखारा में स्कूटी चोरी, स्कूटी चोरी का सीसीटीवी सामने आया, CCTV के बावजूद चोर पुलिस की पकड़ से दूर.
➡️प्रयागराज- बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने दर्ज कराया बयान, अतीक का करीबी है बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम, खुल्दाबाद थाने में मुस्लिम ने दर्ज कराया बयान, बिल्डर ने रंगदारी मांगने की बात दोहराई, अतीक के बेटों पर रंगदारी मांगने की बात दोहराई, 5 करोड़ की रंगदारी मांगने को लेकर दर्ज कराया बयान, सवा करोड़ की रंगदारी पहुंचाने का भी बयान में जिक्र, कुछ दिनों पहले मुस्लिम ने दर्ज कराया था मुकदमा, अतीक के बेटे अली और उमर पर लगाया था आरोप, अतीक के बेटों पर रंगदारी मांगने का लगाया था आरोप, पुलिस माफिया के बेटों का भी दर्ज करेगी बयान, नैनी जेल में बंद अली अहमद का दर्ज होगा बयान, लखनऊ में बंद उमर का दर्ज होगा बयान.
➡️प्रयागराज- प्रयागराज में उमेश पाल अपहरणकांड मामला, अतीक के पक्ष में गवाही देने वाले CBI अफसर की बढ़ी मुश्किलें, अभियोजन विभाग ने भारत सरकार से शिकायत की, CBI में डिप्टी SP रहे अमित कुमार की केंद्र से शिकायत, माफिया अतीक अहमद की मदद का अमित पर आरोप, उमेश पाल अपहरण में अमित ने अतीक के लिए गवाही दी थी, अमित ने ट्रायल कोर्ट में अपहरण को बताया था झूठा, केस में गवाह नंबर 41 के तौर पर पेश हुए थे अमित कुमार, राजूपाल मर्डर से उमेश का नाम गवाहों की सूची से निकाला था, डीएम प्रयागराज के जरिए अमित कुमार की शिकायत हुई.
➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा, अतीक के बेटे अली से शूटर ने की थी मुलाकात, अली अहमद से शूटर गुलाम ने की थी मुलाकात, नैनी सेंट्रल जेल में अली अहमद से मुलाकत की थी, अली के कहने पर शूटर गुलाम हुआ था शामिल, गुलाम उमेश पाल की हत्या में हुआ था शामिल, पुलिस की जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा, उमेश पाल हत्याकांड के 2 सप्ताह पहले हुई थी मुलाकात.
➡️बलिया- नगर निकाय चुनाव में शराब तस्करी का नया तरीका , लग्जरी गाड़ियों से प्रत्याशियों के यहां कर रहे सप्लाई, शिवपुर घाट पर तस्करों की दारू लदी कार बरामद, खड़ी कार से 250 पीस अंग्रेजी शराब बरामद, बलिया कोतवाली इलाके में लावारिस खड़ी थी कार.
➡️बरेली- हाइवे पर बेहोशी की हालत में मिला युवक, पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती , अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत , अभी तक युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा हाइवे की घटना.
➡️मुजफ्फरनगर- आजाद समाज पार्टी के नेता की खुलेआम गुंडागर्दी, पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र को गिराकर जमकर पीटा, ASP के नेता पूर्व प्रधान के पुत्र को जमकर पीटा, आजाद समाज पार्टी के नेता की गुंडागर्दी वायरल, चरथावल कोतवाली क्षेत्र के सैद नगला का मामला.
➡️बागपत- बीजेपी प्रत्याशी के प्रचार वाहन को रोककर मारपीट, दबंगों ने रोककर बीजेपी कार्यकर्ताओं से की मारपीट, निर्दलीय प्रत्याशी के दबंग समर्थकों ने की मारपीट, पिटाई से घायल हुआ युवक अस्पताल में भर्ती, सिंघावली अहीर के अमीनगर सराय की घटना .
➡️बागपत- दूध से नहलाया गया बीएसपी प्रत्याशी, दूध से नहलाने का वीडियो हुआ वायरल, समर्थकों ने प्रत्याशी का दूध से किया अभिषेक, चुनाव प्रचार के दौरान का वीडियो वायरल, बड़ौत से बीएसपी प्रत्याशी हैं मुकेश उपाध्याय.
➡️रायबरेली- कोर्ट परिसर के अंदर सुरक्षा में दिखी भारी चूक, कोर्ट परिसर में महिला पर चाकुओं से हमला, महिला के पति ने किया चाकू से जानलेवा हमला, कोर्ट परिसर के लॉकअप के पास हमले से सनसनी, शहर कोतवाली के सिविल कोर्ट का मामला.
➡️श्रावस्ती- ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर में की छापेमारी, IGRS पर अमित मेडिकल के विरुद्ध की गई थी शिकायत, बगैर लाइसेंस के चल रहा था अमित मेडिकल स्टोर, ड्रग इंस्पेक्टर ने दवाओं को सीज कर भरा सैम्पल, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दर्ज कराई जाएगी एफआईआर, इकौना नगर में संचालित हो रहा था फर्जी मेडिकल स्टोर.
➡️मेरठ- शादी समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या, 3 हमलावरों ने गोली मार उतारा मौत के घाट, मृतक की भाभी के भाइयों पर गोली मारने का आरोप, तलाक को लेकर दोनों पक्षों में कोर्ट में चल रहा केस, समझौता नहीं करने पर देवर की हत्या की गई, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा,बाकी की तलाश जारी, कंकरखेड़ा क्षेत्र के ओपेरा फार्महाउस का मामला.
➡️मुरादाबाद- पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या, 7 महीने पहले की थी नन्हे ने रेशमा से शादी, पहली पत्नी को छोड़कर मृतका से की थी दूसरी शादी, हत्यारोपी नन्हे पत्नी के चरित्र पर करता था शक, पत्नी की हत्या कर शव को गटर में फेंका,पुलिस ने आरोपी नन्हे को किया गिरफ्तार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नया गांव की घटना.
➡️अम्बेडकरनगर- ज जिले में थम जाएगा चुनाव प्रचार, शाम 5 बजे थम जाएगा सभी पार्टियों का प्रचार, कल बूथों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, 3 नगर पालिका,4 नगर पंचायतों के 352 बूथों पर मतदान, 304737 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे मतदान, दूसरे चरण में 11 मई को होगा मतदान.
➡️उन्नाव- युवक को संदिग्ध हालत में लगी गोली, युवक को जिला अस्पताल किया गया रेफर, दो लोगों पर लगाया गोली मारने का आरोप, गांव के ही दो युवकों पर गोली मारने का आरोप, आसीवन थाना क्षेत्र के खरगौरा गांव की घटना.
➡️आगरा- कुत्ते से क्रूरता मामले में एफआईआर दर्ज, 5 लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज, पत्थर और डंडों से पीटकर की थी हत्या, पशु प्रेमी के ट्वीट के बाद की गई कार्रवाई, हरीपर्वत क्षेत्र की लंगड़े की चौकी का मामला.
➡️जालौन- 5 दिन से लापता युवक का मिला शव, मंदिर के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, सुबह टहलने जाते समय अचानक हुआ था गायब, युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, कोंच के सिंह वाहिनी मंदिर के पास की घटना.
➡️उन्नाव- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकते मिले प्रेमी युगल, गांव के बाहर पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे, कल से घर से गायब थी किशोरी,हुआ था केस, किशोरी के परिजनों ने प्रेमी पर कराया था केस, आसीवन क्षेत्र के जखैला नहर के पास का मामला.
➡️उन्नाव- जादू टोना के करने के शक में पत्नी की हत्या, पति ने हथौड़ा से सिर पर वार कर की हत्या, जादू टोना के आरोप में आए दिन होता था विवाद, घटना को अंजाम देकर पति मौके से हुआ फरार, कोतवाली उन्नाव के इब्राहिम बाग की घटना.
➡️बदायूं- सपा नेता ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, जिले में निष्पक्ष चुनाव करने को लेकर लिखा पत्र, सपा नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य सचिव को लिखा पत्र , बदायूं के रुदायन नगर पंचायत का मामला.
➡️हमीरपुर – रंगदारी मांगने के मामले में बीरू गुप्ता पर केस, पुलिस ने रंगदारी, मानहानि समेत कई धाराएं लिखी, लोगों को धमकाकर रंगदारी मांगता था बीरू गुप्ता, कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, हमीरपुर सदर कोतवाली इलाके का मामला.
➡️बुलंदशहर- बागी नेताओं,कार्यकर्ताओं पर भाजपा ने कार्रवाई, प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे, पार्टी ने सभी को 6 वर्ष के लिए किया निष्कासित, 5 पदाधिकारी,कार्यकर्तायों को किया निष्कासित.
➡️सीतापुर – 20 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कार्रवाई, लेखाकार पद पर तैनात 62 कर्मचारियों पर कार्रवाई, 62 कर्मचारियों को निष्कासित करने का आदेश , आदेश के विरोध में कर्मचारियों ने जताया विरोध, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा.
➡️सहारनपुर- पठेड चोकी इंचार्ज धीर सिंह के पिटाई का मामला, गोवर्धनपुर गांव निवासी ने मारपीट का लगाया आरोप, मारपीट का सीसीटीवी वीडियो हुआ था वायरल, दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज,निलम्बित की मांग, चिलकाना थाना क्षेत्र के पठेड चोकी का मामला.
➡️बलिया- धोखाधड़ी कर खाताधारकों से की गई ठगी का मामला, खाते से निकाले गए 99745.72 रुपये को कराया वापस, शिकायतकर्ता ने SP और साइबर सेल को दिया धन्यवाद, नगरा थाना क्षेत्र के फेडरल बैंक से निकाले गए थे रुपए.
➡️मेरठ- बस ने सड़क पर टहल रहे 2 लोगों को मारी टक्कर , एक युवक की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल , DPS की स्कूल बस से हुआ हादसा, बच्चों को स्कूल से लेकर जा रही थी बस, पुलिस ने बस और चालक को हिरासत में लिया, गंगानगर के CNG पंप के सामने का मामला
➡️मिर्जापुर- नबे विधानसभा उप चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, पॉलिटेक्निक परिसर से रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, 301 मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहीं पोलिंग पार्टियां, 444 मतदेय स्थलों पर होगा कल सुबह से मतदान, 363774 मतदाता कल सुबह डालेंगे अपना वोट.
➡️प्रयागराज- बाइक सवार दंपति की सड़क हादसे में मौत, पिकअप और बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, रायबरेली के रहने वाले दंपति की मौत, प्रयागराज से रायबरेली जा रहे थे दंपति, शिवकुटी के फाफामऊ ब्रिज की घटना.
➡️चंदौली- शहाबगंज थाना क्षेत्र में चोरों का दहशत, एक ही विद्यालय को दो बार बनाया निशाना, चोरों ने विद्यालय से सामान किया चोरी.
➡️बागपत- पुलिस ने बैटरी चोर को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टरों से बैटरी करता था चोरी , पुलिस ने कोर्ट में पेश पर भेजा जेल, बागपत कोतवाली पुलिस ने को गिरफ्तार.
➡️बदायूं- संदिग्ध हालत में महिला का शव मिला, गर्भवती महिला की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने बताया बीमारी से हुई है मौत, अलापुर क्षेत्र के सिमरिया गांव का मामला.
➡️बलिया- सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने शी शपथ, प्रत्याशियों ने डीएम और एसपी के साथ ली शपथ, आचार संहिता का पालन करने की शपथ ली, बांसडीह परिसर में डीएम-एसपी रहे मौजूद.
➡️आगरा – 3 साल की बच्ची को कुत्ते ने नोचा, घर से बाहर खेलने निकली थी बच्ची, गम्भीर हालत में हायर सेन्टर किया रेफर, ग्रामीणों द्वारा की जा रही कुत्ते की तलाश, बाह के गढा पचौरी मोहल्ले की घटना.
➡️जालौन- संदिग्ध अवस्था में शमशान घाट के पास मिला शव, लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, शराब के नशे का आदी बताया जा रहा है मृतक, कोंच कोतवाली के श्मशान घाट के पास का मामला.
➡️बदायूं- अज्ञात बीमारी 12 से अधिक भैंसों की मौत, अज्ञात बीमारी से लगातार हो रही पशुओं की मौतें, भैंसो की मौत से पशुपालकों में दहशत का माहौल, उघैती थाना क्षेत्र के महानगर गांव का मामला.
➡️आगरा – व्यक्ति की हत्या कर फेंका गया शव, सिर पर है गहरे चोट के निशान, गोली मारकर हत्या की आशंका जताई, मौके से शराब की बोतल,गिलास भी मिले, सिकंदरा क्षेत्र के अकबरा गांव का मामला.
➡️कौशाम्बी- महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, घर के बाहर सो रही महिला की हत्या की गई, अकेली ही घर के बाहर सो रही थी महिला, पिपरी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की घटना.
➡️कुशीनगर- गाड़ी की ठोकर से बच्ची की मौत, दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल, गंभीर रूप से घायल बच्ची गोरखपुर रेफर, सड़क पार कर रही थीं दोनों बच्चियां, कसया के परशुरामपुर नटवालिया की घटना.
➡️सहारनपुर- महाराणा प्रताप जयंती को लेकर सहारनपुर पुलिस अलर्ट, जयंती को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात, जयंती को लेकर एसएसपी ने शहर में किया भ्रमण.
➡️रायबरेली- प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने किया हंगामा, प्रेमिका के घर पहुंचकर जमकर दी गालियां, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस, एरिया थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर का मामला.
➡️कुशीनगर- स्कूली बच्चियों को अनियंत्रित गाड़ी ने मारी टक्कर, बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत,एक गंभीर घायल , हाटा विकास खण्ड के गोबरहीं गेट के सामने की घटना.
➡️सहारनपुर – युवक ने चाचा की चाकुओं से गोदकर की हत्या, मामूली कहासुनी के बाद चाचा की हत्या की, पुलिस ने आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार, जनकपुरी थाना क्षेत्र के चकहरेटी गांव की घटना.
➡️प्रतापगढ़- स्वच्छ भारत मिशन की खराब प्रगति पर नाराजगी, विकास भवन में हुई बैठक में डीएम ने कसे पेंच, प्रगति समीक्षा में एडीपीआरओ नहीं दे पाए जवाब, प्रगति रिपोर्ट संतोषजनक न होने पर होगी कार्रवाई.
➡️हरदोई- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, नदी के किनारे बेरी के पेड़ से लटका मिला शव, पाली क्षेत्र के बेगराजपुर का रहने वाला था युवक, हरदोई के पाली थाना क्षेत्र का मामला.
➡️हरदोई- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, नदी के किनारे बेरी के पेड़ से लटका मिला शव, पाली क्षेत्र के बेगराजपुर का रहने वाला था युवक, हरदोई के पाली थाना क्षेत्र का मामला.
➡️बदायूं- कार का टायर फटने से पेड़ से टकराई, पेड़ से टकराने पर कार में लगी आग, कार सवार 2 लोगों ने कूदकर बचाई जान, दो युवक कार से दिल्ली जा रहे थे, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के वायपुर की घटना .
➡️अमरोहा- गंगा में डूबे दो किशोर अभी भी लापता, गोताखोर की मदद से की जा रही तलाश, एक दिन बाद भी नहीं मिले दोनों किशोर, नए ट्रैक्टर का पूजन करने गए थे गंगा नदी, आदमपुर क्षेत्र के ढेकला गांव के थे निवासी
➡️बाराबंकी- तेज रफ्तार स्कूली वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी , वैन पलटने से 3 बच्चे घायल,प्राइवेट अस्पताल में भर्ती, वैन में लगभग एक दर्जन स्कूली बच्चे थे सवार, बदोसराय कोतवाली के पुरनिया गांव का मामला.
➡️बुलंदशहर- ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, हादसे में एक घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, खुर्जा नगर क्षेत्र के जंक्शन रोड की घटना .
➡️रायबरेली- संधिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना , मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, अधेड़ सीतापुर का रहने वाला बताया जा रहा है, लालगंज क्षेत्र के बरस गांव का मामला.
➡️प्रतापगढ़- दहाड़ फिल्म का डीडी फ्लेक्स में हुआ प्रमोशन, 12 मई को रिलीज हो रही है फिल्म दहाड़, भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों का लगा जमघट, पूरी फिल्म अमेठी में बनी-अभिनेता उमेश सिंह.
➡️बदायूं- किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , संदिग्ध हालत में मिला किशोरी का शव, उसावा थाना क्षेत्र के गौतरा गांव की घटना.
➡️देवरिया- बहोर धनौती PHC में समय से नहीं आता स्टाफ, एक माह पहले अस्पताल का हुआ था लोकार्पण, CMO डॉ राजेश झा नहीं करते कोई कार्रवाई, देवरिया में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान के भरोसे.
➡️हल्द्वानी – कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज हल्द्वानी पहुंचे, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी के आवास पहुंचे, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज किया गया स्वागत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट रहे मौजूद, पार्टी के पदाधिकारी,युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने संवाद किया, ‘कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करना जरूरी है’, कार्यकर्ताओं से ही पार्टी मजबूत होती है- सतपाल.
➡️दिल्ली- फिल्म द केरला स्टोरी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, फिल्म पर रोक की मांग मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 15 मई को होगी, याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट के आदेश को SC में चुनौ