
बड़ी खबरें……………….*
➡️लखनऊ- इटौंजा नगर पंचायत में बूथ के बाहर हंगामा, बालिका प्राथमिक विद्यालय बूथ के बाहर हंगामा, पुलिस,चुनाव आयोग के पीठासीन अधिकारी मौके पर, 6 बजे के बाद भी वोट डालने का लगाया आरोप, निर्दलीय प्रत्याशियों ने लगाया आरोप.
➡️लखनऊ- अखिलेश यादव का 3 दिवसीय कर्नाटक दौरा, आज सुबह कर्नाटक के लिए रवाना होंगे अखिलेश , 3 दिवसीय दौरे पर कर्नाटक में रहेंगे अखिलेश, कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे अखिलेश यादव.
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग खत्म, 37 जिलों में पहले चरण के चुनाव का मतदान संपन्न, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले गए वोट, वाराणसी जनपद में कुल 41 फीसदी मतदान हुआ, जौनपुर जनपद में कुल 56 प्रतिशत मतदान हुआ, ललितपुर जनपद में कुल 59 फीसदी मतदान हुआ, चंदौली जनपद में कुल 63 फीसदी मतदान हुआ, श्रावस्ती जनपद में कुल 61 फीसदी मतदान हुआ, अमरोहा जनपद में 65 प्रतिशत मतदान हुआ, महराजगंज जिले में 67 प्रतिशत मतदान हुआ, गोंडा जनपद में 65 फीसदी मतदान हुआ, मुज़फ्फरनगर में कुल 57 फीसदी मतदान, रायबरेली में कुल 53 प्रतिशत मतदान हुआ.
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव में डिप्टी सीएम का धुआंधार प्रचार, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के ताबड़तोड़ चुनावी दौरे, लोगों के बीच रहना बात करना अच्छा लगता है-पाठक, बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला है -पाठक, बीजेपी के पक्ष में नतीजे आने वाले हैं- पाठक, प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को सराहा जा रहा- पाठक, यूपी में आज कानून का राज है- ब्रजेश पाठक, जनता जाति-मजहब से उठकर वोट कर रही-पाठक, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है- ब्रजेश पाठक, विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है-ब्रजेश पाठक, हमने धरातल पर काम किया है- ब्रजेश पाठक, सभी जाति-वर्ग के लोग बीजेपी में आ रहे-पाठक, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा- पाठक, आज प्रदेश प्रगति कर रहा है- ब्रजेश पाठक, ‘विपक्ष के पास बीजेपी से लड़ने की क्षमता नहीं’.
➡️लखनऊ- निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग खत्म, 37 जिलों में पहले चरण के चुनाव का मतदान संपन्न, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले गए वोट, वाराणसी जनपद में कुल 41 फीसदी मतदान हुआ, जौनपुर जनपद में कुल 56 प्रतिशत मतदान हुआ, ललितपुर जनपद में कुल 59 फीसदी मतदान हुआ, चंदौली जनपद में कुल 63 फीसदी मतदान हुआ, श्रावस्ती जनपद में कुल 61 फीसदी मतदान हुआ, अमरोहा जनपद में 65 प्रतिशत मतदान हुआ, महराजगंज जिले में 67 प्रतिशत मतदान हुआ, गोंडा जनपद में 65 फीसदी मतदान हुआ, मुज़फ्फरनगर में कुल 57 फीसदी मतदान, रायबरेली में कुल 53 प्रतिशत मतदान हुआ, बलरामपुर जिले में कुल 57 प्रतिशत मतदान, बिजनौर में कुल 58.89 फीसदी मतदान हुआ, उन्नाव जनपद में 59 फीसदी मतदान हुआ, रायबरेली में कुल 53 फीसदी मतदान हुआ, सहारनपुर में लगभग 71 फीसदी मतदान, बलरामपुर में करीब 57 प्रतिशत मतदान हुआ, गाजीपुर में कुल 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ, आगरा जिले में कुल 41 फीसदी मतदान , लखनऊ नगर निगम में 36.36 फीसदी मतदान, गोरखपुर नगर निगम में 36.74 फीसदी वोटिंग, गोरखपुर नगर पंचायतों में 62.5% मतदान , जालौन में 57.98 फीसदी मतदान हुआ, संभल में 53.33 फीसदी मतदान हुआ, देवरिया में कुल 61 फीसदी मतदान हुआ.
➡️लखनऊ- अपडेट- निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग खत्म, 37 जिलों में पहले चरण के चुनाव का मतदान संपन्न, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाले गए वोट, अमरोहा में कुल 43.41 फीसदी मतदान हुआ, आगरा में कुल 40.32 फीसदी मतदान हुआ, उन्नाव में कुल 58.96 फीसदी मतदान हुआ, कौशाम्बी में कुल 56.95 फीसदी मतदान हुआ, गोंडा जिले में कुल 59.57 फीसदी मतदान हुआ, चंदौली में कुल 63.82 फीसदी मतदान हुआ, जालौन में कुल 57.98 फीसदी मतदान हुआ, जौनपुर में कुल 55.56 फीसदी मतदान हुआ, झांसी में कुल 53.68 फीसदी मतदान हुआ, देवरिया में 82.95 फीसदी मतदान हुआ, प्रतापगढ़ में 57.88 फीसदी मतदान हुआ, प्रयागराज में 33.61 फीसदी मतदान हुआ, फिरोजाबाद में 52.26 फीसदी मतदान हुआ, बलरामपुर में 55.63 फीसदी मतदान हुआ, बहराइच में 52.97 फीसदी मतदान हुआ, मथुरा में 44.03 फीसदी मतदान हुआ, महराजगंज में 66.48 फीसदी मतदान, रायबरेली में 53.06 फीसदी मतदान, लखीमपुर खीरी में 48.48 फीसदी मतदान, श्रावस्ती में 59.92 फीसदी मतदान हुआ, संभल में 53.33 फीसदी मतदान हुआ, हरदोई में कुल 62.62 फीसदी मतदान
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल का कार्यक्रम , कल पीलीभीत,बरेली और शाहजहांपुर में करेंगे जनसभा, कल 11.30 बजे पीलीभीत में जनसभा करेंगे ब्रजेश पाठक, पीलीभीत के पूरनपुर रामलीला ग्राउंड में जनसभा करेंगे , कल दोपहर 12.55 बजे बरेली में जनसभा करेंगे पाठक, बरेली के सिविल लाइन में जनसभा करेंगे ब्रजेश पाठक, दोपहर 2.20 बजे शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे ब्रजेश पाठक, शाहजहांपुर के गांधी हॉल सभागार में जनसभा करेंगे.
➡️लखनऊ- सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो का अनावरण कल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल करेंगे अनावरण , सुबह 9.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनाव प्रचार कार्यक्रम, कल सुबह 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट से होंगे रवाना, 11.50 बजे गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम, 12.20 बजे हापुड़ के एसएसबी कॉलेज पहुंचेंगे सीएम, हापुड़ के एसएसबी कॉलेज में 12.25 बजे जनसभा करेंगे, 1.30 बजे मेरठ पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम योगी , 1.40 बजे जिमखाना मैदान में जनसभा करेंगे सीएम, 3.10 बजे बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम, 3.15 बजे बुलंदशहर के नुमाईश मैदान में जनसभा , 4.25 बजे गाज़ियाबाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम, 4.30 बजे से कवि नगर के रामलीला मैदान में जनसभा, 5.50 बजे गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस से रवाना होंगे, 6.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी.
➡️लखनऊ- प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का दौरा कल , कल बदायूं, पीलीभीत और बरेली के प्रवास पर रहेंगे, कल सुबह 11 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, बदायूं के श्यामनगर स्थित कृष्णा लॉन में सम्मेलन, दोपहर 3 बजे पीलीभीत में कार्यकर्ता सम्मेलन में जाएंगे, ओमलॉन उपाधि महाविद्यालय के सामने सम्मेलन, शाम 6 बजे बरेली के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, बरेली के आई.एम हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा , रात 8 बजे बरेली में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे , बरेली के पीलीभीत रोड स्थित स्पर्श रिसॉर्ट में सम्मेलन.
➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा कल , कल अलीगढ़,कासगंज और एटा के दौरे पर रहेंगे , तीनों जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, कल 11.35 बजे अलीगढ़ में जनसभा करेंगे , अलीगढ़ के अतरौली में जनसभा करेंगे केशव मौर्य, दोपहर 1 बजे कासगंज में जनसभा करेंगे केशव मौर्य , कासगंज के सोरों में जनसभा करेंगे डिप्टी सीएम , दोपहर 2.25 बजे एटा में जनसभा करेंगे केशव मौर्य , एटा के बैकुठी देवी धर्मशाला में जनसभा करेंगे, दोपहर 3.45 बजे एटा के डीएवी इंटर कॉलेज में जनसभा.
➡️लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब रमाबाई मैदान पहुंचीं, व्यवस्थाओ का जायजा लेने पहुंचीं डॉ रोशन जैकब, मंडलायुक्त ने संबंधित अधकारियों को निर्देश दिए, चतुर्थ क्लास कर्मचारियों की की उपस्थिति रजिस्टर किया, सभी मत पेटियां समय से रिसीव करें- मंडलायुक्त, सभी कर्मिकों को जलपान कराया जाए-मंडलायुक्त.
➡️लखनऊ- शिवपाल सिंह यादव कल 11 बजे करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस, इटावा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे.
➡️लखनऊ- जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार रमाबाई स्थल, सूर्य पाल EVM जमा कराने की प्रक्रिया का ले रहे जायज़ा, सूर्य पाल अधिकारियों को दे रहे आवश्यक दिशा निर्देश.
➡️लखनऊ- बीकेटी सीतापुर हाईवे पर हुआ सड़क हादसा , राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय के पास हादसा, टेंट लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे पर पलटी , हाईवे पर पशु को बचाने में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 घंटे से सीतापुर हाईवे पर लगा लंबा जाम, लखनऊ के बीकेटी स्थित सीतापुर हाईवे की घटना.
➡️लखनऊ- कैबिनट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का कल का कार्यक्रम , कल कानपुर और कानपुर देहात में जनसभा करेंगे , जनसभाएं,कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी कल करेंगे जनसभा, कानपुर, औरैया, इटावा और फर्रुखाबाद में जनसभा करेंगे , केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा कल औरैया में जनसभा करेंगे , कल औरैया के अटसू में जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
➡️प्रयागराज- भाजपा कार्यकर्ता थाना परिसर में धरने पर बैठे, महिला के साथ अभद्रता करने का लगा आरोप, पुलिस कर्मी पर अभद्रता करने का लगा आरोप, भाजपा कार्यकर्ता थाने का घेराव कर धरने पर बैठे, मेहदौरी बूथ से महिला को पकड़कर थाने लाई थी पुलिस, शिवकुटी इलाके का मामला.
➡️मेरठ- राष्ट्रीय लोकदल के कुनबे में बीजेपी की सेंध, रालोद नेता राममेहर सिंह बीजेपी में शामिल, रालोद नेता पप्पू गुर्जर भी बीजेपी में शामिल, रालोद नेता उज्जवल अरोड़ा बीजेपी में गये, अरोड़ा के साथ 26 रालोद कार्यकर्ता भी शामिल, रालोद महानगर ग्रामीण के अध्यक्ष थे अरोड़ा, रालोद नेता राजेन्द्र चिकारा ने भाजपा ज्वाइन की, रालोद के वरिष्ठ नेता थे चिकारा और राममेहर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कराई ज्वाइनिंग, क्षेत्रीय कार्यालय में रालोद का कुनबा बीजेपी में.
➡️मेरठ- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने 3 बच्चों को रौंदा , 8 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत, 2 बच्चे घायल , मस्जिद से पढ़कर घर वापस लौट रहे थे बच्चे , कार चालक,अन्य युवक नशे की हालत में बताए जा रहे , कार समेत चालक को लोगों ने मौके से दबोचा , लिसाड़ी गेट के लखीपूरा गली नंबर 18 की घटना.
➡️बाराबंकी- सपा की जनसभा में सपाई आपस में भिड़े, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश की जनसभा में विवाद , बाराबंकी सपा पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह से विवाद, सपा नेता प्रीतम सिंह के बीच हुई आपस में बहस, नरेश उत्तम पटेल ने संबोधन रोककर कराया शांत, दशहराबाग आर.एस. लान में सपा की थी सभा.
➡️अयोध्या- अयोध्या में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा, सपा वरिष्ठ नेता मनोज जायसवाल बीजेपी में शामिल, सपा में जीवन के 34 साल बिता दिए- मनोज जायसवाल, सपा में एक जाति बिरादरी के लोग हावी हैं- मनोज, सपा में अब हमारे लिए कोई जगह नहीं थी-मनोज, हमें सबसे अच्छी पार्टी भाजपा लगी-मनोज जायसवाल, भाजपा राष्ट्र हित के लिए काम करती है-मनोज , ‘समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए काम करती है.
➡️अयोध्या- राम नगरी पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह का बयान, मेरा अयोध्या का कार्यक्रम पहले से था तय-बृजभूषण, भाई महंत ज्ञान दास का आशीर्वाद लेने आया हूं- बृजभूषण, हनुमानगढ़ी अयोध्या में बीता है बचपन- बृजभूषण, हनुमान जी में है प्रमुख आस्था- बृजभूषण शरण सिंह, मेरा स्वभाव है मानव कल्याण का- बृजभूषण शरण सिंह, समाज कल्याण का है मेरा स्वभाव- बृजभूषण शरण सिंह, बच्चों के भविष्य सुधारने का करता रहूंगा काम-बृजभूषण, मेरा किसी से नहीं है कोई द्वेष और बैर- बृजभूषण, नहीं लेना है किसी से कोई बदला- बृजभूषण शरण सिंह, न्यायपालिका पर भरोसा है- बृजभूषण शरण सिंह, ‘न्यायपालिका ने दिया है निर्णय बहुत-बहुत धन्यवाद’.
➡️उन्नाव- मतदान खत्म होने बाद उन्नाव में खूनी संघर्ष, बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों पर लाठी डंडे से हमला, अपराधी महेश निषाद ने समर्थकों के साथ किया हमला, हथियार,लाठी डंडे ले जाते हुए का वीडियो आया सामने, बीजेपी प्रत्याशी मंजरी तिवारी के 6 समर्थक हुए घायल, सभी घायल इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल, शातिर अपराधी को पुलिस ने लिया हिरासत में, निर्दलीय प्रत्याशी साधना निषाद का पति है महेश निषाद, कोतवाली गंगाघाट के चम्पापुरवा मोहल्ले का मामला.
➡️उन्नाव- उन्नाव में मतदान के अंतिम समय में फिर बवाल, चले ईंट पत्थर, बवाल के दौरान युवक का ईंट पत्थर फेंकते वीडियो हो रहा वायरल, हाजरी टोला विवेकानंद पोलिंग बूथ पर पुलिस से हुई नोक झोंक, बूथ पर मौजूद पुलिस समझाने का करती रही प्रयास, फर्जी आईडी लेकर वोट डालने को लेकर हुआ विवाद, बूथ एजेंट का आरोप गलत आधारकार्ड से वोट डलवा रहा प्रशासन, उन्नाव नगर पालिका के बूथ संख्या 120, 121, 122, 123 का मामला.
➡️उन्नाव- निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 5 से भारी बवाल, उन्नाव नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 में हो रहा बवाल, मतदाता पेटी ले जा रही बस को रोका, विरोध कर रहे लोग धांधली का लगा रहे आरोप, सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग काट रहे बवाल, चुनाव दोबारा कराने की उठा रहे मांग, बिना साइन करवाए मत पेटियां सील करने का आरोप, पोलिंग पार्टी को वापस ले जा रही बस को एक घंटे तक रोका, सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन समझाने में जुटा, उन्नाव नगर पालिका के हंस वाहिनी पोलिंग बूथ का मामला.
➡️उन्नाव- निकाय चुनाव में वार्ड नंबर 5 से भारी बवाल, उन्नाव नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 में हो रहा बवाल, मतदाता पेटी ले जा रही बस को रोका, विरोध कर रहे लोग धांधली का लगा रहे आरोप, सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोग काट रहे बवाल, चुनाव दोबारा कराने की उठा रहे मांग, बिना साइन करवाए मत पेटियां सील करने का आरोप, पोलिंग पार्टी को ले जा रही बस को एक घंटे तक रोका, सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन समझाने में जुटा, मतदान कार्मिकों से पेटियां भी छीनने की कोशिश,उन्नाव नगर पालिका के हंस वाहिनी बूथ का मामला.
➡️उन्नाव- चुनाव खत्म होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी की दबंगई, वार्ड नं 9 से निर्दलीय प्रत्याशी महेश निषाद पर आरोप, प्रत्याशी महेश निषाद और उसके समर्थकों पर आरोप, आरोपी का लाठी डंडे ले जाते हुए वीडियो हुआ वायरल, बीजेपी महिला प्रत्याशी,समर्थकों पर हमला करने का आरोप, बेल्ट और लाठी डंडे से पिटाई का है आरोप, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंगाघाट कोतवाली का किया घेराव, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की, उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️बदायूं- अनियंत्रित कार ने खोखा पर बैठे 2 बुजुर्गों को रौंदा, पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, इलाज के दौरान एक की मौत,दूसरे का चल रहा इलाज , उघैती क्षेत्र के रियोनाई दलाई बुध बाजार की घटना.
➡️प्रतापगढ़- सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव गिरफ्तार, पुलिस ने एक मामले में किया गिरफ्तार, विधानसभा चुनाव में दर्ज हुआ था केस, न्यायालय के आदेश पर हुई थी 82 की कार्रवाई, संग्रामगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, सपा नेता की गिरफ्तारी से कार्यकर्ताओं में आक्रोश, कुंडा के मनगढ़ के पास से किया गिरफ्तार.
➡️प्रतापगढ़- महिला की धारदार हथियार से हत्या, मतदान के दिन सरेराह गोदकर हत्या, बेटी के सामने बाइक सवारों ने मार डाला, गांव का रास्ता पूछने के लिए महिला को रोका, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने किया कई वार, बेटी के शोर मचाने पर भागे बाइक सवार हत्यारे, संग्रामगढ़ के नूरपुर गांव में हत्या की वारदात.
➡️प्रतापगढ़- साढ़े 7 बजे के बाद भी वोटिंग जारी, 3 से 4 बूथों पर देर तक हुआ मतदान, कुंडा में भाजपा प्रत्याशी धरने पर भी बैठीं, सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव अरेस्ट हुए, कई बूथों पर प्रत्याशियों में झड़प भी देखने को मिली.
➡️शामली- शामली जिले में मतदान प्रक्रिया हुई समाप्त, जिले भर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ निकाय चुनाव, पीठासीन अधिकारियों ने मत पेटियां की सील, सभी मत पेटियां स्ट्रांग रूम ले जाने की तैयारी, 3 पालिका, 7 नगर पंचायतों पर चुनाव संपन्न.
➡️मथुरा- सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों से पहुंची मंडी परिसर, सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोलिंग पार्टियां पहुंची मंडी परिसर,मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी EVM मशीनें, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंडी परिसर रहेंगे पुख्ता इंतजाम, 42% तक ही पहुंच पाया मथुरा जनपद का वोटिंग प्रतिशत.
➡️कन्नौज- पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बड़ा बयान, डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर बोला हमला, केशव मौर्य अपनी कुंडली देखें- अखिलेश यादव , आपकी कुंडली बस जी हजूरी- अखिलेश , प्रशासन यहां न्याय करेगा-अखिलेश यादव, प्रशासन अन्याय नहीं होने देगा-अखिलेश, ‘कन्नौज लोकसभा चुनाव में 3 लाख वोट से हरायेंगे.
➡️फर्रुखाबाद- प्राइवेट अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत , महिला को सांप डसने के बाद कराया गया था भर्ती, परिजन सुबह प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर पहुंचे थे, इंजेक्शन लगाते ही महिला की हुई मौत , परिजनों ने अस्पताल में जमकर की तोड़फोड़ , कमालगंज के न्यू भारत नर्सिग होम का मामला.
➡️सोनभद्र- खड़े ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग , ट्रक में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप, लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू, चोपन थाना क्षेत्र के सलईबनवा की घटना.
➡️सोनभद्र- आकाशीय बिजली गिरने से झुलसी महिला, पशुओं को चारादेने के दौरान हुआ हादसा , परिजनों ने जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती , इलाज के दौरान महिला की मौत , चोपन क्षेत्र महुआंव कला गांव की घटना.
➡️अमेठी- घर में आग लगने से मचा हड़कंप, घर में रखा सामान जलकर खाक , आग की चपेट में आने से महिला झुलसी , गांव के ही व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप, मोहनगंज के पूरे बसावन मजरे छीछा की घटना.
➡️सम्भल- मतदान के आखिरी चरण में झड़प, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प, सूचना पर पहुंचे डीएम और एसपी, चंदोसी नगर पालिका क्षेत्र का मामला.
➡️चंदौली- डीडीयू नगर में कई बूथों पर हंगामा, पुलिस ने 3 प्रत्याशियों समेत कई समर्थकों को उठाया , सीओ डीडीयू पर अभद्रता करने का आरोप.
➡️रूड़की- पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान, इक़बालपुर शुगर मिल पर करोड़ों बकाया-हरीश रावत, करीब 200 करोड़ रुपया का भुगतान बकाया-हरीश रावत, 9 मई को 24 घण्टे का धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं-रावत, गन्ना भुगतान नहीं होने पर जून तपस्या करेंगे-हरीश.
➡️देहरादून- केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग शुरू, फिर से आईआरसीटीसी का पोर्टल खुल गया है, 11 मई की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
➡️देहरादून- सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ, कल कांग्रेसी नेता प्रदेश भर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे
भाजपा के नेता और उनके सहयोगी संगठनों को सद्बुद्धि दे.
बिहार- बिहार में 9 जून को नगर निकाय चुनाव, 11 को होगी मतगणना,तैयारियां शुरू.
➡️दिल्ली- रेसलर्स के सपोर्ट में राकेश टिकैत पहुंचे जंतर मंतर, दोबारा जंतर-मंतर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत.
➡️दिल्ली- स्कूल फीस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में स्कूल फीस पर पेरेंट्स को झटका, प्राइवेट स्कूल अब नहीं लौटाएंगे 15 फीसदी फीस, नोएडा समेत यूपी के प्राइवेट स्कूलों को बड़ी राहत, कोरोना काल में ली गई फीस वापस की थी मांग , 15% फीस वापस करने वाले HC के आदेश पर रोक, नोएडा डीएम ने 90 स्कूलों पर जुर्माना लगाया था, डीएम लगाए गए जुर्माने के खिलाफ गए थे सुप्रीम कोर्ट, प्राइवेट स्कूलों ने सुप्रीम कोर्ट का किया था रुख , 90 प्राइवेट स्कूलों पर 1-1 लाख का जुर्माना लगाया था.