करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ नगर निकाय चुनाव , मतपेटी में बंद हुई किस्मत , प्रतिष्ठा दांव पर

परसपुर (गोण्डा ) : गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया और कुछ ही देर में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गई वहीं मतदान के दौरान कुछ लोग फर्जी वोटिंग करते पाए गए जिन्हें प्रशासन द्वारा पकड़ कर थाने पर ले जाकर बैठा दिया गया। मतदान शुरू होने के साथ ही दोनों पक्षों में तनातनी के साथ-साथ मुस्तैदी भी देखने को मिली । इसी बीच नगर क्षेत्र में पहुंचे डीएम और एसपी व सीओ करनैलगंज नवीना शुक्ला ने परसपुर में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद कर्मियों को सकुशल चुनाव संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम , एसपी और सीओ नवीना शुक्ला के निर्देश के बाद मतदान की गति लगातार बढ़ती चली गई, नगर पंचायत परसपुर में इस बार के चुनाव में जुड़े नए क्षेत्र के मतदाताओं में कुछ अलग सा उत्साह नजर आया। मतदान खत्म होने के बाद वैसे तो हर पार्टी के प्रत्याशी अपनी – अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, पर मुख्य लड़ाई लोग भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के बीच ही मान रहे हैं। जो भी स्थिति होगी वह आगामी 13 मई को मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। वहीं नगर पंचायत परसपुर से अपनी किस्मत आजमा रहे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वासुदेव सिंह के साथ ही इस चुनाव में मौजूदा विधायक अजय सिंह व समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे योगेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा से कहीं ज्यादा दांव पर लगी हुई है। फिलहाल अब सबकी किस्मत मतपेटी में कैद हो चुकी है। सेहरा किसके सिर पर बंधेगा यह आगामी 13मई को ही मतगणना के बाद पता चलेगा।

Related Articles

Back to top button