उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीय
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10 बजे की प्रमुख खबरें…04.05.2023


➡️लखनऊ- नगर निकाय चुनाव का मतदान जारी,रामपुर में 9 बजे तक 7.19% वोटिंग,आगरा में 10.49 फीसदी हुआ मतदान,लखनऊ में 9 बजे तक 8% मतदान,लखीमपुर में 9 बजे तक 9.87 प्रतिशत मतदान,महराजगंज में 9 बजे तक 10.24% मतदान हुआ,ललितपुर में 9 बजे तक 11 % मतदान हुआ,सहारनपुर में 9 बजे तक 11% मतदान हुआ,प्रतापगढ़ में 9 बजे तक 9% मतदान हुआ,झांसी में 9 बजे तक 7.58 प्रतिशत मतदान हुआ,मथुरा में 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हुआ,प्रयागराज में सुबह 9 बजे 5.30% वोटिंग हुई,सीतापुर में 9 बजे तक 10.85% मतदान हुआ,मुजफ्फरनगर में 9 बजे तक 10.26% मतदान हुआ,कौशांबी में 9 बजे तक 10.77% मतदान हुआ,कुशीनगर में 9 बजे तक 10.67% हुआ मतदान,गाजीपुर में 9 बजे तक 7.79% मतदान हुआ.

➡️लखनऊ- यूपी निकाय चुनाव के प्रथम चरण की वोटिंग शुरू,37 जिलों में पहले चरण के चुनाव का मतदान शुरू,सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान,पहले चरण में 10 मेयर,820 पार्षद के लिए मतदान,103 नगर पालिका अध्यक्ष,740 सदस्य के लिए वोटिंग,275 अध्यक्ष नगर पंचायत,3645 सदस्य के लिए वोटिंग,पहले चरण में 2.40 करोड़ वोटर मत का प्रयोग करेंगे,सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा,झांसी में आज मतदान,प्रयागराज, लखनऊ,गोंडा,गोरखपुर, वाराणसी में वोटिंग,शामली, मुजफ्फरनगर,बिजनौर,अमरोहा में मतदान,रामपुर,संभल,फिरोजाबाद, मथुरा,मैनपुरी में मतदान,जालौन,ललितपुर,कौशांबी,फतेहपुर,प्रतापगढ़ में मतदान,उन्नाव,हरदोई,रायबरेली,सीतापुर, लखीमपुर में मतदान,बहराइच,बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, कुशीनगर में वोटिंग,महाराजगंज, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर में वोटिंग.

➡️लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया मतदान,वोट डालने के बाद BSP अध्यक्ष का बयान,BSP बेहतर ढंग से चुनाव लड़ रही है-मायावती,हम अकेले दम पर चुनाव लड़ रहे हैं-मायावती,जनता बीएसपी को मौका देगी-मायावती.

➡️लखनऊ- विपुल खण्ड में मायूस लौट रहे कई मतदाता,वोटर लिस्ट में कई मतदाताओं का नाम गायब,वोटर लिस्ट से नाम न होने से मतदाता परेशान,सुबह-सुबह पहुंचे मतदाता मायूस घर लौट रहे,राजधानी के विपुल खण्ड 3 के बूथ का मामला.

➡️लखनऊ- सरोजनी नगर इलाके में सुचारू रूप से वोटिंग जारी,16 नगर निगम वार्ड और 1 नगर पंचायत में वोटिंग जारी,मतदान को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम ,मतदान को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह.

➡️लखनऊ- निर्वाचन कंट्रोल रूम पहुंचे डीएम सूर्यपाल गंगवार,सेक्टर-जोनल मेजिस्ट्रेटों से ले रहे हैं जानकारी,निर्वाचन संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नम्बर,हेल्पलाइन नंबर-0522-2611117, 2611118, 2611119.

➡️लखनऊ- भाजपा प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने किया मतदान,मेयर पद के लिए सुषमा खर्कवाल ने किया मतदान,एमिटी स्कूल सेक्टर 8 वृन्दावन में किया मतदान.

➡️लखनऊ- सपा मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने किया मतदान,प्रत्याशी वंदना मिश्रा का कहा-EVM मशीन खराब थी,थोड़ी समस्या हुई फिलहाल EVM सही हो गया-वंदना.

➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान,कन्या कन्या प्राथमिक विद्यालय में डाला वोट,सीएम ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग,गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरु-CM,मैंने निकाय चुनाव के लिए मतदान किया-सीएम,नगरीय व्यवस्था सुंदर बनाने के लिए है चुनाव-CM,स्मार्ट और सेफ सिटी के लिए है ये चुनाव-सीएम,आज 37 जिलों में हो रहा है मतदान-सीएम योगी,मौसम अच्छा है,नगरीय सरकार अच्छी चुनें-सीएम.

➡️पीलीभीत- BJP प्रत्याशी आस्था अग्रवाल को बागी प्रत्याशी के समर्थकों ने दौड़ाया,बाहरी भगाओ के आस्था अग्रवाल के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी,डोर टू डोर कैंपेन के दौरान आस्था अग्रवाल को झेलनी पड़ी जिल्लत,आस्था के खिलाफ बाहरी भगाओ नारेबाजी का वीडियो वायरल,पैराशूट से उतरी बाहरी प्रत्याशी आस्था का जमकर शहर में विरोध .

➡️बांदा- भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आगमन आज,11 मई को होने वाले चुनाव को लेकर बड़े नेताओं के दौरे शुरू,1 बजे भाजपा के प्रबुद्ध सम्मेलन में होंगे मुख्य अतिथि,2 बजे सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा,रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बांदा में करेंगे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव .

➡️मिर्ज़ापुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आज का कार्यक्रम,डिप्टी सीएम मिर्जापुर में करेंगे निकाय चुनाव जनसभा,निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसभा,12.25 बजे वनस्थली महाविद्यालय पहुंचेंगे डिप्टी सीएम,12.30-13.30 बजे नारायण लाल मैदान में सभा को करेंगे संबोधित,13.55 बजे परेड ग्राउंड चुनार पहुंचेंगे डिप्टी सीएम,2.30 बजे पाटरी सेंटर मैदान में सभा को करेंगे संबोधित,3.10 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

➡️फिरोजाबाद- महापौर पद की प्रत्याशी कामिनी राठौर ने किया मतदान,भाजपा मेयर पद की प्रत्याशी है कामिनी राठौर,मेरा वोट भाजपा को- कामिनी राठौर,कमल के फूल को वोट देकर विजय बनाने- कामिनी,’समस्याओं का निदान करना पहली प्राथमिकता होगी’.

➡️मेरठ- 5 मई को मुख्यमंत्री योगी का मेरठ दौरा,मेरठ के जिमखाना मैदान में चुनावी जनसभा,शहर के बीच घनी आबादी में होगी जनसभा,सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की,8 सीओ, 40 इंस्पैक्टर, 100 दारोगा तैनात,300 आरक्षी, 100 ट्रैफिक पुलिस के जवान,2 कंपनी पीएसी भी सुरक्षा में तैनात की गई,हापुड़ की जनसभा के बाद मेरठ आयेगें सीएम,पुलिस लाइन में उतरेगा सीएम का हैलीकाप्टर,मेरठ के बाद बुलंदशहर,गाजियाबाद में सभा.

➡️देवरिया- पोलिंग बूथ के बाहर सभासद प्रत्याशी के लगे पोस्टर,आचार संहिता की जमकर की उड़ाई जा रही धज्जियां,अफसरों की नाक के नीचे आचार संहिता का उल्लंघन,बूथ की बाहरी दीवारों पर लगाए गए प्रत्याशी के पोस्टर,स्वामी विवेकानंद राघव नगर बूथ का मामला.

➡️शाहजहांपुर- बीजेपी ने 7 पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित किया,निष्कासित होने वाले लोगों में निवर्तमान चेयरमैन शामिल,पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे शामिल,बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ किया था नामांकन दाखिल,बीजेपी जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा ने की कार्रवाई.

➡️रायबरेली- निकाय चुनाव को लेकर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान, रायबरेली, जौनपुर की सभी सीटों पर खिलेगा कमल- दिनेश,योजनाओं को देखते हुए जनता बीजेपी के साथ- दिनेश,कांग्रेस खो चुकी है अपना जनाधार- दिनेश प्रताप सिंह .

➡️लखीमपुर- निकाय चुनाव के लिए मतदान शुरू,मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़,कई मतदान केंद्रों पर सखी पोलिंग बूथ बनाए गए,पिंक पोलिंग बूथ पर महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई,चुनाव आयोग के निर्देश पर पिंक बूथ बनाए गए.

➡️बरेली- बरेली एयरपोर्ट पर 3 दिन तक सभी उड़ानें निरस्त,बिना किसी सूचना के निरस्त हुई उड़ानें,रनवे पर इलेक्ट्रिक वर्क से अचानक निरस्त हुई उड़ानें,फ्लाइट निरस्त होने से यात्रियों ने किया विरोध,5 मई तक निरस्त रहेंगी सभी फ्लाइट.

➡️मुजफ्फरनगर- बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़,निर्दलीय प्रत्याशी के लोगों ने की तोड़फोड़,बीजेपी प्रत्याशी की गाड़ी के शीशे तोड़े,शाहपुर से बीजेपी प्रत्याशी है प्रमेश सैनी,देर रात्रि सड़क पर खड़ी थी स्कॉर्पियो गाड़ी,मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे का मामला.

➡️अलीगढ़- पहले चरण का प्रचार थमने के बाद दूसरे चरण में जुटे प्रचारक,7 मई को सीएम योगी नुमाइश मैदान में सभा को करेंगे संबोधित,5 मई को बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे जनसभा,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को महिला सम्मेलन में बुलाने की है तैयारी,11 मई में दूसरे चरण के होंगे अलीगढ़ में मतदान.

➡️आगरा- आगरा में बूथ संख्या 615 पर हंगामा,पीठासीन अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप,मतदाताओं की पर्ची फाड़ने का आरोप,वोटरों ने कंट्रोल रूम पर की शिकायत,शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी,बेसिक प्राइमरी विद्यालय नुनिहाई का मामला.

➡️कौशाम्बी- दो नगर पालिका 8 नगर पंचायत का मतदान शुरू,वोट करने के लिए लाइन में लगे मतदाता,महिलाओं को रिझाने के लिए बनाया गया पिंक बूथ,एएसपी ADM मतदान केंद्रों का कर रहे निरिक्षण,बारिश की वजह से कुछ मतदान केंद्रों में भरा पानी.

➡️फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में 8 फर्जी वोटर पकड़े गए,श्रीराम कॉलोनी वार्ड नंबर 34 में फर्जी वोटर,4 महिलाएं और 4 पुरुष को थाने भेजा गया,BJP प्रत्याशी सतेंद्र पर फर्जी वोटर भेजने का आरोप,फर्जी वोटिंग की सुबह से मिल रही थी शिकायत.

➡️प्रयागराज- विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मतदान किया,GHS स्कूल के बूथ पर किया मतदान,भाजपा की जीत सुनिश्चित है- सिद्धार्थ नाथ.

➡️महराजगंज- भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी में झड़प,मतदाताओं को पैसा बांटने को लेकर झड़प,निचलौल में कांग्रेस,भाजपा नेताओं में झड़प,कांग्रेस नेताओं ने लगाया गंभीर आरोप,BJP प्रत्याशी पर पैसा, साड़ी बांटने का आरोप.

➡️देवरिया- डीएम जेपी सिंह,उनकी पत्नी रश्मि सिंह ने किया मतदान,जिला मुख्यालय के राघव नगर बूथ पर किया मतदान,पहले मतदान फिर जलपान- डीएम,लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील.

➡️शामली- फर्जी वोटिंग करने पहुंचे युवक पुलिस ने पकड़ा,कैराना पोलिंग बूथ में फर्जी वोटिंग करने पहुंचा था,एजेंट के विरोध के बाद युवक को पुलिस ने रोका,कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज का मामला.

➡️देहरादून- गर्भवती महिलाओं को मिली बड़ी सौगात,पीआरडी में तैनात गर्भवती महिलाओं मिलेगा अवकाश,गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा मातृत्व अवकाश,पीआरडी एक्ट 1948 में हुआ संशोधन,धामी कैबिनेट में पास हुआ पीआरडी एक्ट,खेल मंत्री रेखा आर्या ने जताया सीएम का आभार.

➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी की तारीफ की,पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का नक्शा बदला हैं,कई योजनाएं केंद्र से राज्य को मिली हैं सीएम धामी.

➡️दिल्ली- किसान नेता राकेश टिकैत ने किया ट्वीट,पहलवानों के धरने को लेकर टिकैत का ट्वीट,सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस काम कर रही-टिकैत,पहलवानों का समर्थन करने पर गिरफ्तारी हो रही-टिकैत,ये गिरफ्तारी देश में नई क्रांति का आगाज करेगी-टिकैत,दिल्ली पुलिस गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा करे-टिकैत.

➡️दिल्ली- बजरंग पूनिया ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र,दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की,जंतर-मंतर पर धरना-स्थल से पुलिस ने की बैरिकेडिंग,पहलवानों के धरना स्थल पर आने-जाने पर रोक,विनेश फोगाट ने दिल्ली सीपी से की लिखित शिकायत,पुलिसकर्मियों ने पहलवानों पर किया हमला-फोगाट.

➡️दिल्ली- दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई,किसान संगठनों के दिल्ली आने के मिले थे इनपुट,सेंट्रल दिल्ली की तरफ जाने वाले रूट पर बैरिकेडिंग,पुलिस बैरिकेडिंग की वजह से काफी लंबा जाम,नॉर्थ दिल्ली के इलाकों में बैरिकेड लगाकर चेकिंग.

➡️दिल्ली- जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने लिखा पत्र,दिल्ली सीपी को पत्र लिखकर समाधान की मांग की,आंदोलनकारी खिलाड़ियों की मांगों का समाधान करें-पूनिया,हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं- पूनिया,देर रात 100 पुलिस वालों ने हमला किया- पूनिया,दुष्यंत फोगाट एवं राहुल यादव के सिर फोड़े गए-पूनिया.

Related Articles

Back to top button