विधानसभा छानबे में उप चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक
विधानसभा छानबे में उप चुनाव के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कराने हेतु दिया उत्तर दायित्व
आर्दश आचार संहिता का कराये शत प्रतिशत अनुपालन
प्रत्येक बूथो पर कोविड हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश
कोई भी राजनैतिक दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बिना अनुमति के गाड़ियो पर न लगाये पोस्टर/झण्डा
मीरजापुर 03 अप्रैल 2023- 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा के उप निर्वाचन 2023 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्य में बनाये गये प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तर दायित्व को सौपते हुये कहा कि सभी अधिकारी निष्पक्ष रूप से पूरी पारदर्शिता के साथ अपने कार्यो को सम्पादित करे। उन्होने कहा कि प्रत्येक कार्यो से निर्वाचन कार्य अलग होता है अतएव पूरी गम्भीरता एवं सावधानी के साथ कार्य करते हुये निर्वाचन कार्य सम्पादित कराये। किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि प्रभारी अधिकारियों को दिये गये आर्दश आचार संहिता की पुस्तिका में उल्लिखित नियमो को भली भाति अध्ययन कर ले जिससे निर्वाचन कार्य सम्पादित कराने में आसानी होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा निर्वाचन से सम्बन्धित मतदान/मतगणना कार्मिक, माइक्रो आर्वजर्वर आदि की नियुक्ति तथा प्रभारी अधिकारियेां को स्टाफ उपलब्ध कराना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्वाचन के द्वारा अधिक से अधिक मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हो जागरूकता अभियान के चलाये जाने वाले स्वीप योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी क्रम में अपर िजलाधिकारी वि0/रा0/प्रभारी अधिकारी सामान्य एवं शान्ति व्यवस्था के द्वारा मतदेय स्थलों पर मूल सुविधा आर्दश आचार संहिता अनुपालन कराना एवं आचार संहिता उल्लघन विषयक शिकायतो का निस्तारण, सुपर/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती, निर्वाचक नामावलियों की कार्यदायी प्रति तैयार करना, पोलिंग पार्टी/प्रेक्षक/ए0एम0एफ0 आदि को उपलब्घ कराना, नामांकन प्रपत्रों एवं नामांकन सम्बन्धी सूचना आदि का प्रेषण, मीडिया से सम्बन्धित सूचना आदि की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य राजस्व अधिकारी/प्रभारी अधिकारी आर्दश आचार संहिता/शिकायत मानिटरिंग सत्य प्रकाश सिंह ने निर्वाचन सम्बन्धी समस्त शिकायतो का निस्तारण एवं शिकायत सम्बन्धी सूचनाओं का प्रेषण, पूरे जनपद में आर्दश आचार संहिता का अनुपालन कराना, मतदान, मतगणना एवं अन्य कार्य हेतु तथा सुरक्षा कर्मी तथा फोर्स के ठहरने हेतु भवन, एन0जी0आर0एस0 एवं सी विजिल के संचालन एवं शिकायतो का निस्तारण के तैयारियों के बारे में जानकारी दी गयी। नगर मजिस्ट्रेट/प्रभारी अधिकारी को यातायात सम्बन्धी समस्त कार्य/हल्के एवं भारी वाहनो का अधिग्रहण, रूट चार्ट तैयार कराना, सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं प्रेक्षकगण को वाहन एवं ईधन उपलब्ध कराना, मा0 प्रेक्षकगण को अवस्थापन स्थल पर टेलीफोन, कम्प्यूटर, फैक्स, फोटोस्टेट, टेलीविजन समक्ष स्फाट आदि उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गयी हैं। नीरज प्रसाद विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को सर्विस वोटर क्रियान्वयन एवं पोस्टल बैलेट पेपर के कार्यवाही के सम्बन्ध में तथा अर्चना त्रिपाठी मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा को मतदान कार्मिको को अग्रिम आहरण समस्त प्रकार की टीमो की मानिटरिंग का कार्य व समय से व्यय प्रेक्षक को सूचना उपलब्ध कराना, प्रत्याशियों से व्यय लेखे की जांच एवं आयोग को व्यय सम्बन्धी सूचनाओ को भेजना आदि की जिम्मेदारी सौपी गयी हैं। धनराज यादव बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी मतपत्र, डमी बैलेट पेपर एवं पोस्टल बैलेट पेपर आदि की तैयारी के लिये कार्य सौपा गया हैं। अमरनाथ सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। बी0के0 चैधरी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा मतदान एवं मतगणना केन्द्रो को दिये जाने वाली मेडिकल किट उपलब्ध कराना है। सुनील दत्त अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को प्रभारी अधिकारी स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष निर्माण, अभिषेक मिश्रा सहायक अभियन्ता अनुसंधान एवं नियोजन को जलापूर्ति एवं सफाई व्यवस्था, शशिकान्त जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को डाटा कलेक्शन एवं डिस्ट्रिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, अरविन्द कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी मतदान कार्मिको, जोनल/सेक्टर/माइक्रो आवजर्वर आदि को लेखन सामाग्री, मेडिकल किट आदि की पैकेजिंग कराकर सहायक रिटर्निंग आफिसर को उपलब्घ कराना, उमेश कुमार जिला पूर्ति अधिकारी/प्रभारी अधिकारी भोजन, जलपान होंगे। इसी प्रकार नीतू सिंह सिसौदिया अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को प्रभारी अधिकारी स्थायी निगरानी टीम/उड़नदस्ता/वीडियों निगरानी टीम गठन करने, पारस भान सिंह, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर को प्रभारी अधिकारी वीडियो ग्राफी जिम्मेदारी सौपी गयी है। इसके अतिरिक्त सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ सहायक प्रभारी अधिकारी भी लगाये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने सहायक प्रभारी अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये दिये गये कार्यो को पूरी निष्ठा न लगन के साथ सम्पादित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर