मीरजापुर, 03 अप्रैल 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु फसल वित्त मांग निर्धारण के लिये जिलास्तरीय तकनीकी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। जनपद में बोई जाने वाली विभिन्न फसलों/औद्यानिक फसलों, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, रेशम उत्पादन आदि कृषि सम्बन्धी गतिविधियों के लिये वर्तमान प्रचलित दरों पर आगणवित कृषि उत्पादन लागत का फसल मदवार एवं विभागवार विवरण प्रस्तुत किया गया। तो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिये प्रति हेक्टेयर फसली के0सी0सी0 हेतु अनुमोदित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीक्ष्मी वीएस, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार, डी0डी0एम0 नाबार्ड, एल0डी0एम0 मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक निदेशक रेशम, जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति एंव विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर