हनुमानगढ़ी के सिद्ध पीठ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 5100 दीप जलाकर दीपोत्सव अयोध्या 2021 की शुरुआत की
सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 5100 इक्यावन सौ दीपक जलाकर हनुमान जी को राज्य की जनता के स्वस्थ सुरक्षित और सुखमय जीवन की मनोकामना करते हुए अपनी श्रद्धा समर्पित करते हुए हनुमानगढ़ी पर दीपोत्सव का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष की भांति योगी सरकार ने इस बार पुनः रिकॉर्ड कायम करने के लिए दीपोत्सव अयोध्या 2021 की आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की है जिसमें अयोध्या को जगमग रोशनी से सजा दिया गया है अयोध्या की पुरानी गौरवशाली इतिहास को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिर से जीवंत कर दिया है अयोध्या का गौरवमई इतिहास पूर्वर्ती प्रदेश सरकारों ने उपेक्षित सा कर रखा था जिससे अयोध्या जीवन सिंह स्थिति में थी लेकिन मोदी योगी के मुख्यमंत्री बनते ही अयोध्या की कायापलट हो गई योगी कार्यकाल में ही मान्य न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देकर श्री राम जन्म भूमि के मंदिर निर्माण का पथ प्रशस्त कर दिया जिसका परिणाम यह हुआ योगी ने पूरे मनोयोग से अयोध्या में विकास की आधारशिला रखती और भव्य दिव्य और शानदार मंदिर के रूप में श्री राम जन्म भूमि को सुशोभित किया है आने वाले दिनों में अयोध्या भगवान श्री राम का मंदिर भारतवर्ष का एक अनूठा और अद्वितीय होगा जिसमें देश-विदेश से लोग राम मंदिर का दर्शन करने आएंगे और अपना आस्था और विश्वास के साथ उनके दर्शनों का लाभ प्राप्त कर सकेंगे और अपने आराध्य देव भगवान श्री राम की पूजा अर्चना में कुछ क्षण शांति से बिता सकेंगे