उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 7:00 बजे की बड़ी खबरें…. 25.03.2023

➡️लखनऊ- अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैंपियनशिप का समापन, समापन समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, महानगर पीएसी कैंपस में किया गया है आयोजन, डीजी रश्मि शुक्ला भी समापन समारोह में मौजूद, 1300 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में भाग लिया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विजेताओं को ट्रॉफी दी.

➡️लखनऊ- 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट का फ्लैग ऑफ कार्यक्रम कल, टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 का शुभारंभ भी किया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 11 बजे करेंगे फ्लैग ऑफ, पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण को लेकर कार्यक्रम, 201 करोड़ की लागत से 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट रवाना होंगी, 5 कालिदास मार्ग आवास से यूनिट रवाना करेंगे सीएम.

➡️लखनऊ- नगर निगम के जोनल कार्यालय कल भी खुलेंगे, अवकाश के दिन कल भी खुले रहेंगे कैश काउंटर, सभी जोनल कार्यालय तथा कैश काउंटर खुले रहेंगे, गृह कर जमा करने के लिए खुले रहेंगे कैश काउंटर.

➡️लखनऊ- खस्ताहाल सड़को से ग्रामीण परेशान, लोगों का रोड पर निकलना हुआ दूभर, गड्ढे होने से हो चुकी है कई दुर्घटनाएं- पूर्व चेयरमैन, पूर्व में सैंकड़ों ग्रामीणों में दिया था धरना, बीकेटी एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर लिया था ज्ञापन.

➡️अमेठी- राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने दिया बड़ा बयान,अखिलेश यादव पर दिया बड़ा बयान,अखिलेश यादव तो आस्ट्रेलिया से पढ़ें हैं- गिरीश,उनको न तो गरीबी पता है, न गरीबी जानते हैं- गिरीश, न गरीबी में पले हैं न बढ़े हैं- गिरीश,‘उनके ज़माने में बच्चों को होमगार्ड वाला ड्रेस दिया गया था’,हमारी योगी सरकार ने कन्वेंट स्कूल के तर्ज पर दिए- गिरीश

➡️हापुड़- पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश , गिरोह के 4 चार शातिर सदस्यों को दबोचा, नगदी, एटीएम कार्ड, आईफोन, मोबाइल, कार बरामद , एटीएम पर धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर करते थे ठगी, सैकड़ों ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं आरोपी, नगर कोतवाली पुलिस, साइबर सेल टीम ने की गिरफ्तारी.

➡️मैनपुरी- बच्चों को लेकर न्याय के लिए भटकती महिला,महिला थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप,पति से विवाद का दिया था शिकायती पत्र,समझौते के लिए थाना प्रभारी बना रही थीं दबाव,नहीं माना तो थाने में जमकर की मारपीट,आरोपी पति के महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध,शहर कोतवाली के रानी मंदिर के पास का मामला.

➡️औरैया- बकरी चराने गई 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, बच्ची के साथ हैवानियत के बाद की हत्या, हत्या कर शव को बंबे में फेंका, कल से लापता थी बच्ची, बच्ची की तलाश कर रही थी औरैया पुलिस, शक होने पर आरोपी को लिया था हिरासत में, मुलजिम की निशानदेही पर शव बरामद, अयाना थाना क्षेत्र के महमूदपुर का मामला.

➡️औरैया- हाईकोर्ट के आदेश को नहीं मानती है अछल्दा पुलिस, स्टे होने बाद कब्जाकर निर्माण कराने का लगा आरोप, पुलिस की मिलीभगत से निर्माण कराने का आरोप, पीड़ित को 4 घंटे खाने में बैठाने के बाद नहीं की कार्रवाई, अछल्दा थाना क्षेत्र के ब्लॉक गेट का मामला.

➡️मऊ- प्रभारी मंत्री अनिल राजभर का बयान,राहुल गांधी मामले पर बोले मंत्री अनिल राजभर,पिछड़ों को अपमानित करने का कोई अधिकार नहीं-मंत्री,बहुत ज्यादा गुरूर भी ठीक नहीं है – अनिल राजभर,कोर्ट के फैसले से सरकार का कोई लेना-देना नहीं-मंत्री

➡️जालौन- आस्था का मंच बना अश्लीलता का अखाड़ा, रामलीला के मंच पर हुआ अश्लील डांस, बार बालाओं से कराया गया अश्लील डांस, अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कालपी कोतवाली के तरीबुल्दा मोहल्ले का मामला.

➡️मेरठ – मेरठ जिला कारागार की सुरक्षा में सेंध मारी, जेल परिसर के बाहर महिला प्रधान पर फायरिंग, बदमाशों की फायरिंग में बाल-बाल बची महिला. लाइन में लगने को लेकर बदमाशों से हुआ था विवाद, कार सवार बदमाश जेल पर मिलाई करने पहुंचे थे, पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, पकड़े गए बदमाशों पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें.

➡️कौशांबी – अतीक के शूटर अब्दुल कवी की ससुराल पर सर्च ऑपरेशन, कटैया गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू, भारी पुलिस फोर्स के साथ सर्च ऑपरेशन, अब्दुल कवी की तलाश कर रही कौशांबी पुलिस, राजू पाल हत्याकांड में आरोपी है अब्दुल कवि, ससुराल में भारी पुलिस बल के साथ तलाशी, सराय अकिल थाना क्षेत्र के कटैया गांव का मामला.

➡️वाराणसी- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बयान, देश में कोविड-19 वेरिएंट की पहचान हुई है-मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया XXI वेरिएंट का पार्ट-मांडविया, अब तक देश में 216 लोगो में पाए गए लक्षण-मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सतर्क रहने की अपील की, नए वेरिएंट पर वैक्सीन का इफेक्ट- स्वास्थ्य मंत्री, वैक्सीन लेने वाले लोगों में नए वेरिएंट का रिस्क नहीं.

➡️अयोध्या- सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया उद्घाटन, जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का किया उद्घाटन, स्पोर्ट स्टेडियम में शुरू हुआ खेल महोत्सव, 29 मार्च को खेल महोत्सव का होगा समापन, डिप्टी सीएम केशव मौर्य करेंगे समापन.

➡️सम्भल – योगी सरकार के 6 वर्ष पूर्ण होने को लेकर प्रेस वार्ता, विधान परिषद सदस्य हरि सिंह ढिल्लो का बयान, बीजेपी ने पूरे प्रदेश में सुशासन लागू किया- हरि सिंह, पहले की सरकारों से तीन गुना जायदा एक्स्प्रेस वे बनाए, महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दिया- हरि सिंह, गरीबों को सबसे ज्यादा आवास बीजेपी सरकार ने दिए, प्रदेश की पूरे देश में प्रशंसा की जाती हैं- हरि सिंह.

➡️बुलन्दशहर- खाद्य सुरक्षा विभाग का चला विशेष अभियान, व्यापारियों के चला विशेष अभियान, खाद्य सामग्री बेचने वालों को दी गई ट्रेनिंग, ट्रेनिंग के बाद बांटे जाएंगे सर्टिफिकेट, बेन्टोग्रीन स्किल PVT-LTD की तरफ से चला अभियान, जिले के सिकन्द्राबाद में कैंप लगाकर दी गई ट्रेनिंग.

➡️रायबरेली- अपहरण के बाद युवक की हत्या का मामला, नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से किया मना, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप, आज मिला था 3 दिन पूर्व अपह्रत युवक का शव, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद, बछरावां थाना क्षेत्र की घटना.

➡️उन्नाव – दबंगों पर जमीन कब्जाने का आरोप, अधिवक्ता ने तहरीर देकर पुलिस से की शिकायत, जमीन बेचने से इंकार करने पर जेसीबी चलवाने का आरोप, बेखौफ दबंग पर गुंडई का भी आरोप, कोतवाली गंगाघाट के मझरा पीपर खेड़ा का मामला.

➡️सम्भल – करोड़ों की लागत से बने खड़े हैं राजकीय इंटर कॉलेज, तीन साल से शिक्षकों की तैनाती का इंतजार, सपा सरकार ने कराया था इन कॉलेजों का निर्माण, सफेद हाथी बनी खड़ी करोड़ों की इमारत, विधान परिषद सदस्य हरि सिंह ढिल्लो ने साधी चुप्पी, हरि सिंह ढिल्लो ने शीघ्र तैनाती की कही बात.

➡️बुलंदशहर- मंत्री अरुण कुमार के सामने इंसाफ के लिए रोई महिला, प्रभारी मंत्री से सामने डायट के प्रवक्ता की पत्नी रोई, इंसाफ न मिलने पर महिला ने मंत्री से लगाई गुहार, महिला एबीएसए पर फर्जी केस में फंसाने का आरोप, महिला एबीएसए ने छेड़छाड़ करने का लगाया है आरोप, पति पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दर्ज कराई थी रिपोर्ट, करप्शन के आरोप की जांच करने गये थे डायट प्रवक्ता, जांच करने गए डायट प्रवक्ता पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप.

➡️जौनपुर – डीएम कार्यालय के गेट पर आत्मदाह का प्रयास, महिला ने पेट्रोल लेकर आत्मदाह का किया प्रयास, लाइनबाजार पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप,मकान की बाउंड्रीवाल, गेट गिराने का लगाया आरोप, सीआरओ, एसडीएम सदर ने आत्मदाह करने से रोका, आलाधिकारियों के सामने पेट्रोल छिड़का था , लाइनबाजार थाना के हुसैनाबाद मोहल्ले का मामला.

➡️बलिया- आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु का बयान, राहुल गांधी मामले पर बोले मंत्री दयाशंकर, वेवजह सदस्यता नहीं गयी है- दयाशंकर, न्यायालय ने दो वर्ष की सजा की है-दयालु, प्रधानमंत्री को अपमानित करना ठीक नहीं-दयालु, कांग्रेस देश से समाप्त हो रही है-दयालु

➡️नोएडा – साइबर ठगों ने पूर्व DG को बनाया निशाना, फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर की ठगी, पूर्व DG से दो करोड़ 54 लाख ठगे , CPWD के पूर्व DG अनिल शर्मा ने दर्ज कराई FIR, साइबर थाना पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुटी, सेक्टर-30 में रहने वाले पूर्व DG से हुई है ठगी.

➡️प्रतापगढ़- राहुल गांधी के मामले पर हुआ प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी की फोटो पर डरो मत का स्लोगन, सदस्यता रद्द कराने की साजिश का लगाया आरोप, कार्यालय से गांधी प्रतिमा तक सड़क पर की नारेबाजी.

➡️कुशीनगर – कुशीनगर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, सम्राट अशोक की जयंती पर पहुंचे,. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए, सम्राट अशोक के जीवन पर प्रकाश डाला, स्वामी प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधा, पडरौना स्थित जूनियर हाईस्कूल में हुआ आयोजन.

➡️आगरा- पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़ित महिला ने थाने में की शिकायत, घरेलू मामला बता कार्रवाई से पुलिस का इनकार, पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, सीपी ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश, थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र का मामला.

➡️पीलीभीत- पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बयान, 14 साल से तनख्वाह नहीं ली – वरुण गांधी, बाकी सांसद और विधायक पैसा खाते हैं -वरुण, 20-30% कमीशन खाते हैं दुनिया जानती है -वरुण, जिनके पास खाने को रोटी नहीं वो फॉरच्यूनर से चल रहे, निजीकरण के खिलाफ हमेशा रहूंगा- वरुण गांधी.

➡️मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा, पुलिस ने 2 दिनों में 202 वारंटी किए अरेस्ट, DIG अजय साहनी के निर्देश पर चला अभियान, अगले 3 दिन और चलेगा जनपद में अभियान, जिलेभर में जारी वारंटियों पर शिकंजा अभियान, पुलिस ने सभी 202 वारंटियों को भेजा जेल.

➡️सम्भल – दुकानदार के साथ गए किशोर की संदिग्ध मौत, दुकानदार ने एक्सीडेंट में मौत की वजह बताई, निजी एम्बुलेंस से घर लौटा किशोर का शव, परिजनों ने आरोपी दुकानदार के घर किया हंगामा, गुन्नौर कोतवाली के कस्बा बबराला का मामला.

➡️इटावा- निजी कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव का बयान,  विपक्ष पर झूठे मुकदमे लाद रही सरकार- शिवपाल, बीजेपी की ये तानाशाही सरकार है- शिवपाल यादव, तानाशाही ज्यादा दिन तक नहीं चलती- शिवपाल, बीजेपी ने अभी तक नहीं किया कोई विकास-शिवपाल, सरकार युवाओं को नौकरी नहीं दे रही है- शिवपाल.

➡️अयोध्या- कांग्रेस को कार्यक्रम करने की नहीं मिली अनुमति, जिला प्रशासन ने कार्यक्रम का नहीं दी अनुमति, 26 मार्च को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम करना था, राम की पैड़ी पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम करना था, रामनवमी मेले के चलते जिला प्रशासन ने नहीं दी अनुमति.

➡️रायबरेली- NTPC ऊंचाहार में तैनात जेई की दबंगई, पेंटिंग का काम कर रहे दो मजदूरों को पीटा, मजदूर ने जेई पर लगाया मारपीट का आरोप, मजदूर ने पुलिस से की शिकायत, मजदूर के शरीर में चोट के निशान.

➡️इटावा- हत्या के मामले में एसएसपी ने किया खुलासा, हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, एक अभी भी फरार चल रहा, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद, भर्थना क्षेत्र के नगला चित्त में की थी हत्या .

➡️सहारनपुर- 25 हजार के इनामी गैंगस्टर मेहताब गिरफ्तार, थाना गागलहेडी में गैंगस्टर के मुकदमे से वांछित था, फतेहपुर पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया, कई राज्यों में  गैंग बनाकर चोरी, लूट करता था.

➡️बागपत- पुलिस ने महिला गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 1 किलो 600 ग्राम गांजा हुआ बरामद, महिला का गांजा बेचने का वीडियो हुआ वायरल, बागपत क्षेत्र की माता कॉलोनी का मामला.

➡️अयोध्या- कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक, 2022-23 वर्ष के लिए आवंटित हुई धनराशि, 4 अरब 46 लाख रुपए से होंगे विकास कार्य, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया अनुमोदन, आवंटन धनराशि का किया अनुमोदन.

➡️सहारनपुर- 25 हजार के इनामी गैंगस्टर मेहताब गिरफ्तार, थाना गागलहेडी में गैंगस्टर के मुकदमे से वांछित था, फतेहपुर पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार किया, कई राज्यों में  गैंग बनाकर चोरी, लूट करता था.

➡️बागपत- विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, घरेलू कलह में खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बालैनी क्षेत्र के पूरा महादेव गांव का मामला.

➡️अयोध्या- रामनवमी में प्रचार के लिए लगे 6 एलईडी प्रचार वाहन, नवरात्र, रामायण, राम के चरित्र पर करेंगे प्रचार-प्रसार, सरकार के कार्यक्रमों का भी होगा प्रचार-प्रसार, 31 मार्च तक लगा रहेगा एलईडी प्रचार वाहन.

➡️अमेठी – बाइक सवार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर , ट्रैक्टर और बाइक सवार टिकरी रजबहा में गिरे, गम्भीर रूप से घायल बाइक सवार गौरीगंज रेफर, सुल्तानपुर-अमेठी मार्ग के नौगिरवा के पास की घटना.

➡️फर्रुखाबाद – बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, एक साइकिल सवार की हुई मौत , बाइक सवार सहित तीन लोग घायल, सभी घायल अस्पताल में भर्ती, थाना राजेपुर के परमानगर का मामला.

➡️बुलंदशहर- चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार चोर गिरफ्तार, निशानदेही पर कुल 8 बाइक बरामद, कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद, शिकारपुर तहसील की छतारी थाना का मामला.

➡️जौनपुर- घूस लेने का वीडियो हुआ वायरल, दरोगा पीड़ित से ले रहा था घूस, कोतवाली में तैनात है दरोगा प्रसिद्ध नारायण सिंह, जनपद के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️रूड़की – उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर अवैध वसूली का खेल, कुछ माह पूर्व हुआ था वसूली का वीडियो वायरल, भारत समाचार के कैमरे में घटना कैद हुई घटना, बॉर्डर पर अधिकारियों का नही हैं खौफ, मंगलौर कोतवाली के उत्तराखंड नारसन बॉर्डर का मामला.

➡️कोटद्वार- कोटद्वार में नगर निगम की लापरवाही, कई जगहों पर भू-माफिया कर रहे अवैध कब्जे, भैरव सेना ने अवैध कब्जे का मामला उठाया, उपजिलाधिकारी को सम्बोधित तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन.

➡️दिल्ली- कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, केंद्र सरकार ने जारी की एडवायजरी, 10-11 अप्रैल को देशभर में होगी मॉक ड्रिल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जरूरी निर्देश जारी किए, जांच को बढ़ावा देने के निर्देश जारी किए गए, लक्षणों की जल्द जानकारी देने के लिए भी कहा, भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने की सलाह.

Related Articles

Back to top button