उत्तरप्रदेशगोंडा

डीएम ने तहसील तरबगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए

संपूर्ण समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से करें निस्तारण अधिकारी-डीएम

शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील तरबगंज में कुल 81 प्रार्थपा पत्र प्राप्त हुये जिसमें 04 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध करायें।

शिकायतकर्ता राज मौर्य पुत्र श्री तहसीलदार मौर्य निवासी ग्राम व पोस्ट महादेवा ने अवगत कराया कि उसकी किडनी खराब है और उसका नाम खतौनी में नावालिक दर्ज है जबकि शिकायतकर्ता बालिक ह़ो गया है जिसे डीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता का नाम खतौनी में बालिक दर्ज कराकर मौके पर ही उसको खतौनी उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करें। समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

तहसील तरबगंज में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान किसानों को नि:शुल्क उरद बीज किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत आदमपुर में आरआरसी सेंटर का उद्घाटन कर डोर टू डोर कलेक्शन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर एपी सिंह, उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, तहसीलदार तरबगंज, नायब तहसीलदार, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पूर्ति विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, एक्सईएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, एसओ तरबगंज, वजीरगंज, नवाबगंज, उमरीबेगमगंज, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button