उत्तर प्रदेश

आर्यन खान मन्नत से दूर सुरक्षा घेरे में रहेंगे

मुंबई आर्यन खान के पिता शाहरुख खान ने आर्यन खान के पिता शाहरुख खान और गौरी खान ने मिलकर के एक प्लान बनाया है जो आर्यन खान को ‘मन्नत ; से दूर रखने के लिए है और उनको हर तरह से बुराई से दूर रहने पढ़ाई करने और कैरियर पर ध्यान देने के लिए कहा गया है उनके लिए बॉडीगार्ड भी मुस्तैद की जाएगी और डॉक्टरों अवम नर्स की देखरेख में भी रहेंगे उनके लिए उनकी माता पिता ने एक व्यस्त शेड्यूल तय किया है जिसस जिससे आर्यन खान कहीं और ध्यान न दे सके केवल कैरियर पर ही उनका फोकस रहेगा उनके लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है सूत्रों ने बताया कि उनके पिता श्री शाहरुख खान ने ने कहा है आर्यन खान को अब सुरक्षा के दायरे में ही रहना होगा होगा

Related Articles

Back to top button