परसपुर गोंडा : नगर पंचायत परसपुर के राजपुर मोहल्ले में स्थित तकरीबन दो सौ वर्ष पूर्व में बना शिवालय काफी जर्जर हालत में हों गया था। जिसे देखकर क्षेत्रवासियों ने उक्त शिवालय के जीर्णोद्धार कराने का संकल्प लिया।
उक्त शिवालय जीर्णोद्धार को लेकर राजपुर मोहल्ला निवासी आशीष कुमार सोनी ने बताया कि क्षेत्रीयजनों के सहयोग व भगवान भोलेनाथ की कृपा से इस शिवालय के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके निर्माण हेतु पत्थर राजस्थान से मंगवाया गया है।जिस पर नक्काशी को तराश कर सुन्दर आकर्षक बनाने के लिये कारीगर रात दिन मेहनत में लगे हुए है।वहीं कारीगर विष्णु कुमार ने बताया कि अभी तक सात खम्भों की नक्काशी कर तैयार किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि उक्त अशीशेश्वर नाथ महादेव मंदिर को पूर्णरूप से तैयार करने में तकरीबन चार से पांच महीने का समय लग जायेगा।उनका कहना है कि यह मंदिर पूर्णतया पत्थर का बनाया जाना है।और मन्दिर में प्रयोग होने वाले सभी पत्थर राजस्थान से मंगवाये जा रहे है।यह भोलेनाथ का मन्दिर तैयार होने के बाद अपने आप मे एकदम अलग व भव्य एवं अलौकिक रहेगा।उक्त मन्दिर के जीर्णोद्धार को लेकर नगर व क्षेत्रवासी तन मन धन से लगकर सेवा कर रहे है।