
ग्राम प्रधान इनायतनगर के कब्जे से मुक्त हुई ग्राम समाज नवीन परती की भूमि।
मिल्कीपुर अयोध्या
बताते चलें कि ग्राम पंचायत इनायतनगर की ग्राम प्रधान रेनू देवी के द्वारा ग्राम सभा इनायतनगर की गाटा संख्या 844 नवीन परती पर कई वर्षों से अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण कारी ग्राम प्रधान इनायतनगर रेनू देवी के परिवार वालों द्वारा उक्त भूमि पर करीब 20 वर्ष से जुताई बुवाई करके अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी जानकारी जब प्रशासन को हुई तो जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा उक्त भूमि को अभिलंब अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने का आदेश दिया। तत क्रम में भारी फोर्स की मौजूदगी में एसडीएम मिल्कीपुर अमित जायसवाल के आदेश पर शनिवार को राजस्व टीम द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश कर तत्काल अतिक्रमणकारियों से खाली करा दिया गया। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान रेनू देवी के परिवार वालों द्वारा करीब 12 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिसकी जांच अभी चल रही है जांच पूरी होते ही समस्त सरकारी भूमि ग्राम प्रधान के परिवार वालों के द्वारा किए गए अतिक्रमण से मुक्त करा दी जाएगी।