गोण्डा : जनपद गोंडा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित फोरबिसगंज में एक शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज द्वारा तत्काल डाॅग स्क्वायड व फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था।
मृतक के पिता रामकेवल यादव की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-81/23, धारा 452, 302, 380, 201, 411 भादवि व 3/25 आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना को संज्ञान में लेकर आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को दिए थे।
उक्त निर्देशक्रम में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा विवेचना के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले दो आरोपी अभियुक्तो नेवलगंज निवासी संदीप यादव पुत्र रामधनी यादव एवंपरेड सरकार नेवलगंज निवासी जग्गा उर्फ जवाहिर मिश्रा पुत्र मेवालाल मिश्रा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2300 रू0 नगद व निशानदेही से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 32 बोर, मफलर बरामद किया गया।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गये अभियुक्त सन्दीप यादव ने पूछताछ बताया कि मृतक कृष्णकुमार यादव के घर मेरा काफी दिनों से आना जाना था। उसके पूरे परिवार से मेरी बातचीत होती रहती थी कुछ दिन पहले मै उसके कमरे पर गया था और उसकी बहन से बातचीत कर रहा था।जिस पर मृतक द्वारा घर में आने-जाने के लिए मना किया था। इसी बात से छुब्ध होकर मैने अपने साथी अभियुक्त जग्गा उर्फ जवाहिर मिश्रा के साथ मिलकर दिनांक 28.01.2023 को उसके कमरे में जाकर तमंचे की बट से उसके सिर पर कई वार करते हुए मफलर से उसका गला कस दिया था तथा मृतक की जेब से 2300 रूपये लेकर फरार हो गए थे।
अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।