गोंडा : क्षेत्राधिकारी यातायात मुन्ना उपाध्याय (करनैलगंज) का धूमधाम से हुआ विदाई समारोह
करनैलगंज गोण्डा : सेवानिवृत एक ऐसा अवसर होता है जहां व्यक्ति को बोलने के लिए शब्दो की कमी पड़ जाती है क्योंकि उस समय मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ती है। उस समय दोनो खुशी के पल और दुखद क्षण व्यक्ति की आंखों के सामने छा जाते है। यही दृश्य क्षेत्राधिकारी यातायात श्री मुन्ना उपाध्याय के सेवानिवृत के अवसर पर रहा। जहां मुन्ना उपाध्याय द्वारा अपने अधीनस्थ सहकर्मियों को संबोधित करते हुए कहां कि आप सभी का इस मुश्किल लेकिन विशेष अवसर पर स्वागत करता हूं। मैंने एक पुलिस अधिकारी के रूप में पुलिस विभाग में आप में से कई लोगो के साथ काम किया। यह स्वीकार करना अत्यंत हर्षजनक है कि आपने मुझे अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए सर्वोत्तम काम करने की स्थिति और पर्यावरण उपलब्ध कराया। कार्यकाल के दौरान मुझे कई चीजे सीखने का अवसर मिला जिसने मेरी पेशेवर और निजी जीवन दोनों में मदद की है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के मार्गदर्शन में प्र0नि0 करनैलगंज सुधीर कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री मुन्ना उपाध्याय के सेवानिवृत होने पर करनैलगंज में धूमधाम से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपदीय पुलिस के कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज द्वारा क्षेत्राधिकारी यायायात को प्रतीक चिन्ह् व साॅल भेट कर उन्हे खुशहाल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।
कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम, प्र0नि0 को0नगर राकेश कुमार सिंह, प्र0नि0 कटराबाजार मनोज कुमार राय, प्रधान लिपिक राजू पवार, थानाध्यक्ष वजीरगंज आदि अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहें।