उत्तरप्रदेशउत्तराखण्डदेश-विदेशमुंबईराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी खबरें…. 24.01.2023

शेखर न्यूज पर दोपहर 2.30 बजे की बड़ी खबरें….

➡️लखनऊ- लखनऊ के मुख्य इलाके भयानक जाम की चपेट में, पुराने हाईकोर्ट से लेकर शहीद पथ तक हर रास्ते पर जाम, आधी अधूरी तैयारियों के बीच परेड रिहर्सल किया गया, लखनऊ पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग तक नहीं सुझाए, लखनऊ पुलिस की लापरवाही से भीषण जाम लगा, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी लखनऊ पुलिस बेपरवाह, पिछले कमिश्नर जाम के चक्कर में ही हटे थे, इसके बाद भी लखनऊ पुलिस ने कोई सीख नहीं ली, हजारों गाड़ियां,हजारों लोग ऑफिस,धंधे के समय जाम में, पुलिस का सारा ध्यान सिर्फ वीआईपी ट्रैफिक पर रहता है.

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम में CM योगी, भारत में जन्म लेना सौभाग्य की बात- CM योगी, उत्तर प्रदेश में जन्म लेना गर्व की बात- CM योगी, आज यूपी का 74वां स्थापना दिवस- सीएम योगी , भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है- सीएम योगी, आधुनिक भारत का गवाह रहा है यूपी- सीएम योगी, वैदिक परम्परा का प्रदेश है उत्तर प्रदेश- सीएम योगी, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है यूपी- सीएम योगी

➡️लखनऊ- अवैध कॉलोनियां बनाकर 27 हजार लोगों से ठगी, लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलरों ने करोड़ों की ठगी की, LDA और रेरा में कहीं भी प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन नहीं, शिशुपाल सिंह की ग्रीन सिटी रेरा से रजिस्टर्ड नहीं, साईं रियल स्टेट, साली टॉवर सिटी,साइन इंफ्रा प्रोजेक्ट , शाइन सिटी इरेक्टर,लोटस पोर्टिको योजना भी चिन्हित, गांबा रियल स्टेट,एक्सवियर सिटी फेज-2 भी चिन्हित , ब्लू बेस्ट एंड टाउन योजना में भी लोगों से ठगी हुई.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा- पाठक, सुविधाओं में कोई समझौता बर्दाश्त नहीं – पाठक, जहां लापरवाही होगी वहां कार्रवाई होगी- पाठक, अखिलेश फरवरी में खुद देख लें कितना निवेश आया.

➡️लखनऊ- गो-आधारित प्राकृतिक खेती के पोर्टल का लोकार्पण, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया लोकार्पण, उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर किया गया लोकार्पण, हस्तशिल्प प्रोत्साहन योजना, स्टांप शुल्क में छूट योजना, सीएम योगी ने दोनों योजनाओं का शुभारंभ किया.

➡️लखनऊ- बंद हो गई टीबी की दवाएं,नहीं मिल रहा पोषण भत्ता, हर महीने मरीजों को 500 रुपए देने का था प्रावधान, पोषण भत्ता मरीजों को सीधे खाते में भेजने का प्रावधान, बजट के अभाव में नहीं मिल पा रहा है पोषण भत्ता.

➡️लखनऊ- संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला शव, पेड़ के सहारे फंदे से लटकता मिला युवक का शव, निगोहां थाना क्षेत्र के परसपुर ठठ्ठा का मामला, सोमवार की देर रात से लापता था मृतक युवक.

➡️उन्नाव- स्लॉटर हाउस में 72 घण्टे बाद भी रेड जारी, शनिवार से अल सुपर स्लाटर हाउस में रेड जारी, CRPF की सुरक्षा के साथ पहुंची थी आईटी की टीम, स्लॉटर हाउस से जुड़े अधिकारियों-कर्मियों से पूछताछ, बैंको में ट्रांजेक्शन को लेकर कई संदिग्ध गतिविधियां मिलीं-सूत्र, मुख्य गेट बंद कर मैनेजमेंट और अकाउंट सेक्शन से पूछताछ, आय और व्यय का मिलान कर रहे IT के अफसर- सूत्र , दही थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में है स्लाटर हाउस.

➡️इटावा- स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले शिवपाल यादव, ये स्वामी प्रसाद मौर्य का व्यक्तिगत बयान- शिवपाल, पार्टी का इस बयान से कोई लेनादेना नहीं- शिवपाल, हम भगवान राम,कृष्ण के आदर्श पर चलने वाले- शिवपाल, स्वामी प्रसाद के रामचरितमानस वाले बयान पर बोले शिवपाल, क्या BJP भगवान राम के आदर्शों पर चल रही- शिवपाल, BJP के लोग राम के नाम को बेच रहे हैं- शिवपाल यादव

➡️मैनपुरी- भाजपा के खिलाफ जिलाध्यक्ष ने खोला मोर्चा, भू-माफियाओं पर प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई, 1000 बीघा तालाब की जमीन का किया बंदरबांट, बंजर दिखाकर 90 लोगों को भूमि आवंटित की, एसडीएम और भूमाफिया का गठजोड़ आया सामने, कलेक्ट्रेट की तिकोनिया पार्क पर आंशिक धरना, तहसील भोगांव के ग्राम सभा मंछना का मामला.

➡️गोरखपुर- बीएड की छात्रा से छेड़छाड़ कर तेजाब डालने की धमकी, शोहदा बीएड की छात्रा से लगातार कर रहा था छेड़छाड़, छात्रा को रास्ते में रोककर बात करने का बनाता था दवाब, इनकार करने पर तेजाब फेंकने की दे रहा था धमकी, पीड़िता की तहरीर पर शोहदे,उसके दोस्तों पर केस दर्ज, सभी आरोपी फरार ,पुलिस तलाश में जुटी गीडा थाना क्षेत्र का मामला.

➡️आगरा- 12वीं के छात्र का शव मिलने से सनसनी, शास्त्री पुरम हाइट्स में मिला छात्र का शव, पिता और मां को लिखा था I LOVE YOU, घर से कोचिंग के लिए छात्र नहीं लौटा, पिता के मोबाइल पर छात्र ने भेजा मैसेज
अब नहीं आऊंगा वापस,मत करना मेरा इंतजार-छात्र, आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका, सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला.

➡️हमीरपुर- बीएसए कल्पना जायसवाल और लेखाधिकारी को जमानत, कोर्ट से बीएसए और लेखाधिकारी ने कराई जमानत, मृतक आश्रितों को ग्रेच्युटी भुगतान न दिने का मामला, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी भुगतान नहीं किया था, बीएसए,लेखा अधिकारी के खिलाफ वारंट जारी किया था, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होकर जमानत कराई, दोनों याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में कंटेंट दायर किया था.

➡️वाराणसी- वाराणसी में रेलवे गेटमैन की पिटाई, रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद रोकने पर विवाद, मनबढ़ युवकों ने गेट मैन की जमकर की पिटाई, स्थानीय लोगो के पहुंचने पर मनबढ़ हुए फरार, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम, घायल गेट मैन को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मंडुवाडीह के नाथूपुर रेलवे क्रासिंग का मामला.

➡️गाजियाबाद- पार्षद का पुलिस को धमकाते वीडियो वायरल, वार्ड-10 के पार्षद यशपाल पहलवान का वीडियो, पार्षद ने पुलिस का इलाज करने की बात कही, रेहड़ी-पटरी का चालान करने पहुंचे थे पुलिसकर्मी, रेहड़ी और पटरी वाले जाम का कारण बने थे, साहिबाबाद थाना क्षेत्र का वीडियो.

➡️अमरोहा – क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोर्ट से मिला झटका, पत्नी हसीन जहां को हर महीने देना होगा भत्ता, हर महीने पत्नी हसीन जहां को देना होगा भत्ता, पत्नी को 1.30 लाख रुपए भत्ता देना होगा, शमी औऱ हसीन जहां 2018 से अलग रह रहे हैं, कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने भत्ता देने का आदेश दिया.

➡️कानपुर- क्रिकेट बॉल को लेकर दबंग ने दुकानदार को पीटा, नाई की दुकान में दबंग ने जमकर की तोड़फोड़, पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत, पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव का मामला.

➡️बदायूं- महिला ने आशा संगिनी के पति पर लगाया आरोप, लालच देकर पति की नसबंदी करवाने का आरोप , रुपयों का लालच देकर नसबंदी कराने का आरोप, महिला ने थाने में दी तहरीर, पुलिस जांच में जुटी, मूसाझाग क्षेत्र के करौलिया गांव का है मामला.

➡️प्रयागराज- पं. धीरेंद्र शास्त्री का 2 फरवरी को प्रयागराज आगमन, मेजा में मां शीतला कृपा महोत्सव में होंगे शामिल, करीब पांच घंटे तक कथा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री, करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद.

➡️झांसी – लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में धरना प्रदर्शन, कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारी धरने पर बैठे, 4 माह से वेतन न मिलने पर खोला मोर्चा, कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन.

➡️बाराबंकी- तेज रफ्तार पिकअप-ऑटो रिक्शा की भीषण भिड़ंत, एक की मौत, ऑटो रिक्शा में सवार 2 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना देवा क्षेत्र के इसरहना मोड़ की घटना.

➡️एटा- पैदल आ रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जैथरा क्षेत्र के गांव सर्रा के पास की घटना.

➡️अल्मोड़ा- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल सरलीकरण, जनता की समस्याओं के समाधान में तेजी आई, लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मिली निजात, विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया.

➡️दिल्ली- श्रद्धा हत्याकांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्ली पुलिस आज चार्जशीट दाखिल कर सकती है, सूत्रों के अनुसार तकरीबन 3000 से ज्यादा पेज की चार्जशीट, DNA रिपोर्ट को चार्जशीट में शामिल किया गया- सूत्र, बरामद हड्डियों उनकी DNA रिपोर्ट चार्जशीट में शामिल, अफताब का कबूलनामा, नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल-सूत्र.

➡️हल्द्वानी- हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट का छापा, कहीं प्लास्टिक तो कहीं शराब पिलाते मिले दुकानदार, कई होटल ढाबों में खुलेआम शराब पिलाई जा रही थी, रंगे हाथ शराब पिलाते हुए कई दुकानों को पकड़ा, दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, छापेमारी अभियान में 5 क्विंटल प्लास्टिक बरामद.

➡️दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर बधाई दी, उत्तर प्रदेश दिवस की राष्ट्रपति ने बधाई दी, UP के निवासियों के स्वर्णिम भविष्य की कामना करती हूं.


बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button