WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याअलीगढआगराइटावाउत्तरप्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरगोसाईंगंजझाँसीनॉएडाफिरोजाबादबरेलीबागपतबाराबंकीबुलंदशहरमथुरामुजफ्फरनगरमेरठशाहजहांपुर
Trending

शेखर न्यूज़ पर अपराहन 3.00 बजे की बड़ी ख़बरें.. जो रखे आपको हर पल अपडेट…..22.02.2022

22.02.2022

➡लखनऊ- यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल, 59 विधानसभा सीटों पर कल होगा मतदान, पीलीभीत,लखीमपुर खीरी,सीतापुर में कल वोटिंग, हरदोई,लखनऊ, उन्नाव,रायबरेली में कल मतदान, फतेहपुर और बांदा, जिले में कल होगा मतदान, चौथे चरण में 624 प्रत्याशी चुनाव मैदान में , 2 करोड़ 12 लाख 90 हजार 564 मतदाता, 1 करोड़ 14 लाख 3 हजार 306 पुरुष मतदाता, 98 लाख 86 हजार 286 महिला मतदाता है,, चौथे,चरण में 972 थर्ड जेंडर मतदाता हैं, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग.

➡लखनऊ- जेसीपी एलओ पीयूष मोर्डिया का बयान, प्रत्येक बूथ पर 2 सुरक्षा कर्मी रहेंगे तैनात-JCP, बूथ के सापेक्ष सुरक्षा कर्मी बढ़ाए जाएंगे-JCP, महिला सुरक्षा कर्मी पर्याप्त संख्या में तैनात-JCP, पुलिस वाहन हर बूथ पर लगाएंगे चक्कर- JCP, सुरक्षित मतदान के लिए पूरी व्यवस्था- JCP

➡लखनऊ- यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल, पोलिंग पार्टियां पहुंची स्मृति उपवन, आज रवाना हो रही है पोलिंग पार्टियां, स्मृति उपवन से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

➡बहराइच- बहराइच में BSP अध्यक्ष मायावती की जनसभा, कांग्रेस ने हमेशा दलितों की उपेक्षा की-मायावती, सपा और भाजपा सरकारों का कार्यकाल एक जैसा-माया, योगीराज में अल्पसंख्यक काफी दुखी है-मायावती, बीएसपी की सरकार में सभी को रोजगार-मायावती, गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे-मायावती, किसानों के लिए विशेष योजनाएं लाई जाएंगी-मायावती, जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा-मायावती, सपा सरकार में हमेशा तनाव की स्थिति रही-माया, यूपी में पूर्ण बहुमत से BSP सरकार बनेगी-मायावती, BSP ने सभी समाज के लोगों को टिकट दिया-माया, दलितों,पिछड़ों का आरक्षण का लाभ नहीं मिला-माया, सरकारी नौकरियों ने आरक्षण का कोटा अधूरा-मायावती, मुस्लिम समाज को BJP ने दुखी किया-मायावती, बीजेपी का जातिवादी, पूंजीवादी एजेंडा- मायावती, दलितों का शोषण और अत्याचार हुआ-मायावती, BJP सरकार में मुस्लिम सुरक्षित नहीं-मायावती, BSP ने सर्वसमाज के लिए काम किया-मायावती, SP, BJP को सत्ता में आने से रोकना है-माया।

➡अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा-CM, कांग्रेस ने राम जन्मभूमि में ताला लगवाया था-CM, पूरी दुनिया अयोध्या की ओर देख रही है-CM, आज पूरे प्रदेश को बिजली मिल रही है-CM, हमने बिजली देने में भेदभाव नहीं किया-CM, विपक्ष ने वैक्सीन का दुष्प्रचार किया- CM, सपा नहीं चाहती प्रदेश का विकास हो- सीएम, सपा सरकार में अराजकता का माहौल था-सीएम, हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ-सीएम

➡बहराइच- बहराइच में BSP अध्यक्ष मायावती की जनसभा, कांग्रेस ने हमेशा दलितों की उपेक्षा की-मायावती,सपा और भाजपा सरकारों का कार्यकाल एक जैसा-माया, योगीराज में अल्पसंख्यक काफी दुखी है-मायावती, बीएसपी की सरकार में सभी को रोजगार-मायावती, गरीबों को पक्के मकान दिए जाएंगे-मायावती, किसानों के लिए विशेष योजनाएं लाई जाएंगी-मायावती, जाति व धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा-मायावती, सपा सरकार में हमेशा तनाव की स्थिति रही-माया

➡प्रयागराज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा, ये लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है-अखिलेश, ‘बीजेपी ने महंगाई बढ़ाई,रोजगार खत्म किया’, ‘बाबा साहेब का संविधान बचाने का चुनाव है’, ये देश का सबसे बड़ा चुनाव है- अखिलेश, ‘पहले,दूसरे चरण में सपा गठबंधन आगे है’, ‘जनता ने BJP को साफ करने का मन बनाया’, BJP के बड़े नेता बड़ा झूठ बोलते हैं- अखिलेश

➡प्रयागराज- अतीक अहमद के बेटे पर 25 हजार का इनाम, छोटे बेटे अली पर 25 हजार का इनाम घोषित, अली समेत 7 लोगों पर 25-25 हजार का इनाम, व्यापारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला, प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा था दर्ज

➡नोएडा- सुपरटेक ट्विन टावर पर चलने लगा हथौड़ा, एडिफिस एजेंसी 200 मजदूरों के साथ कार्रवाई, बिल्डिंग से ईंट,ग्रिल,खिड़की निकाल रहे इंजीनियर, एजेंसी ब्लास्ट का डिजाइन देगी प्राधिकरण को, 22 तक दोनों टावरों को ढहाने का समय निश्चित, SC के आदेशों के बाद ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू।

➡मुरादाबाद- कलेक्ट्रेट में युवक ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, कलेक्ट्रेट में डंडा लेकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, एसएसपी कार्यालय के आगे किया जमकर हंगामा, ड्रामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सिविल लाइंस थाना के कलेक्ट्रेट का मामला

➡बलरामपुर- शीशम के पेड़ पर लटकता मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, ज़मीनी विवाद के चलते हुई हत्या- परिजन, आरोपियों को पकड़ने की मांग- परिजन, मौके पर पुलिस और अधिकारी मौजूद, देहात थाने बलरामपुर के बल्लीपुर गांव का मामला

➡सोनभद्र- पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह पटेल सपा में शामिल, जिला पंचायत सदस्य सरावा ऋतु सिंह सपा में शामिल, जिला पंचायत सदस्य सरिता देवी सपा में शामिल, बसपा नेता विमलेश कुमार पटेल सपा में शामिल हुए, पूर्व विधायक अविवनाश कुशवाहा सपा में शामिल।

➡कन्नौज- महिला सफाई कर्मी ने लगाया अभद्रता का आरोप, आरोपी पर छेड़छाड़ और गाली गलौज करने का आरोप, महिला सफाई कर्मी से अभद्रता पर हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी, गुरसहायगंज कोतवाली के समधन नगर पंचायत का मामला।

➡रायबरेली- रायबरेली की 5 विधानसभाओ में कल होना है मतदान, पोलिंग पार्टियां की जा रही रवाना, आईटीआई गोरा बाजार से रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां

➡हिमाचल प्रदेश- ऊना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 6 महिला कामगारों की जलकर मौत, 10 से ज्यादा कामगार आग में झुलसे, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कराया भर्ती, ऊना के टाहलीवाल में है पटाखा फैक्ट्री। 


Shekharnews.com

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ

Related Articles

Back to top button