उत्तरप्रदेश

गोंडा : पुलिस द्वारा बदलवाई गई तहरीर , जान से मारने की मिल रही धमकी

गोण्डा। जहाँ माँ बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार भले ही तमाम तरह के वायदे करते हुये ठोस कदम उठाने के लिये प्रयासरत है।वहीं प्रशासन की कुर्सी सम्भाले कुछ अधिकारीगण पता नही किस खौफ के कारण पीड़ित आम जनमानस को उचित न्याय देने से कतराया करते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।जनपद गोण्डा के थाना इटियाथोक के ग्राम तेलियानी निवासिनी महिला ललिता देवी अपना दर्द लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में न्याय की गुहार लगाने न्यायालय पहुंची।जहाँ प्रार्थनापत्र देकर इटियाथोक थाने की पुलिस पर प्रार्थना पत्र बदलवा देने का आरोप लगाया।उन्होंने बताया कि मामूली विवाद को लेकर लाठी डंडों से लैस तकरीबन आधा दर्जन लोग उसके घर में घुस आये उसे मारापीटा,घरेलू सामानों की तोड़फोड़ किया और उसके कपड़े फाड़ अभद्रता करने की कोशिश की। किसी तरह से घर के लोगों ने उसकी लाज बचाई।जिसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने पर पीड़िता द्वारा दी गयी जिस पर कोई कार्यवाही न होने के कारण दबंग अब पीड़िता को जान से मारने को धमका रहे हैं।

पुलिस प्रशासन द्वारा दबंगो पर कार्यवाही न किये जाने की वजह से महिला ने थकहार कर अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए न्याय की गुहार लगायी है। जिसमे पीड़ित महिला द्वारा दबंग आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करवाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button