उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुरलखनऊ
Trending

जिलाधिकारी द्वारा की गयी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा प्रगति

मिर्जापुर :- जिलाधिकारी द्वारा की गयी शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा प्रगति

गोल्डन कार्ड की कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रगति लाने का दिया निर्देश

बैठक में अनुपस्थित रहने पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग

मीरजापुर 13 जनवरी शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने की अपेक्षित प्रगति न आने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी /नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत को निर्देशित करते हुये कहा कि ग्राम पंचायतों के सहयोग से ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रगति में सुधार लायें। उन्होने कहा कि गोल्डन कार्ड की प्रगति जनपद की डी श्रेणी में आने पर जनपद की स्थिति खराब हो रही हैं। अतएव जनवरी माह के अन्त तक प्रगति न लाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा। आशाओं के मानदेय भुगतान को समय से कराने का निर्देश दिया गया। जननी सुरक्षा योजना में भी कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना दिये जनपद से बाहर एवं बैठक से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। आई0सी0डी0एस0 की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन आंॅगनबाड़ी केन्द्रों के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि जिन केन्द्रो पर छत स्तर तक कार्य पूर्ण हो गया है उसकी फिनिशिंग करते हुये तत्काल हैण्डओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। सड़क निर्माण एवं चैड़ीकरण के दौरान अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि पांच नये स्वीकृत सड़कों पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सड़को के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष चार सड़को को पूर्ण करा लिया गया हैं 18 सड़को पर द्वितीय किश्त प्राप्त हो गयी है जिस पर कार्य प्रगति पर हैं। अधिशासी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि कुछ सड़को पर वन विभाग एवं एक सड़क पर स्थानीय लोगो का विवाद है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व वन विभाग सम्पर्क स्थापित करते हुये समस्या का निदान कराते हुये कार्य प्रारम्भ किया जाय। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सदर से वार्ता कर समस्या निदान कराने का निर्देश दिया। फसल बीमा के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि एवं सम्बन्धित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को कड़े निर्देश देते हुये कहा गया कि किसानों के फसलों के नुकसान का मुआवजा देते हुये साप्ताहिक रूप से प्रगति से अवगत कराया जाय। गोवंश आश्रय स्थलों में समुचित व्यवस्थाए सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुये जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि सहभागिता योजना में भी प्रगति लायी जाय। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी सामुदायिक शौचालय पूर्ण करा लिये गये हैं। बैठक में अमृत योजनान्तर्गत पार्को सौन्दर्यीकरण हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पालिका चुनार को निर्देशित किया गया कि योजनान्तर्गत जो भी पार्क चिन्हित किये गये है उनका समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत भी बताया गया कि फरवरी माह में तिथि निर्धारित कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करा लिया जायेगा। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, खाद्य सुरक्षा योजना, रोजगारपकर योजनाए, खादी ग्रामोद्योग, उद्योग, सिचाई, जल निगम, विद्युत सहित अन्य सभी विभागों की योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की भी की गयी समीक्षा

मीरजापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा जनपद में 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सालिड बेस्ड मैंनेजमेंट के तहत बताया गया कि रिवाइज स्टीमेंट शासन को प्रेषित कर दिया गया है बजट प्राप्त होते ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। बैठक में माॅडल स्कूल बैरमपुर एवं महामलपुर के निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक व सम्बन्धित कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 संयुक्त रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान दो न्यायालय कक्ष निर्माण, आई0टी0 इंजीनियरिंग कालेज, राजकीय महाविद्यालय मझवा, शीतला मन्दिर घाट अदलहाट, डायस विद्यालय शिवशंकरी धाम, दृष्टिबाधित विद्यालय कस्तूरबा गांधी विद्यालय जमालपुर व मझवा, गौ संरक्षण केन्द्र जंगल मोहाल, पुलिस लाइन में निर्माणाधीन बैरक, केन्द्रीय विद्यालय निर्माण सहित सभी निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान डायस विद्यालय को फरवरी माह में पूरा करने का निर्देश दिया गया तथा कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि राजकीय महाविद्यालय मझवा में दो दिन पूर्व अवशेष बजट प्राप्त हो गया है जून माह तक पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा नये स्वीकृत कार्यो के प्रगति के बारे में भी रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाय। जिला गंगा समिति में प्राविधानित कार्यो को सम्बन्धित विभाग कराये सुनिश्चित बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला गंगा समिति की भी बैठक की गयी। जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा गंगा आरती, गंगा किनारे प्राकृतिक खेती, घाटों का विकास, गंगा किनारे सामाजिक वनीकरण,गंगा के किनारे पार्को का निर्माण सौन्दर्यीकरण आदि कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया गया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी शशिकान्त, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल, विद्युत, सिचाई एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा,सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज हरिशंकर पाण्डेय सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मण्डलायुक्त ने विकास कार्यक्रमों की सेक्टरवार समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

किसान के्रडिट कार्ड को आधार से लिंक कराने का दिया निर्देश

उरवरकों की बिक्री में लाये पारदर्शिता, अधिक दाम पर बेचने की शिकायत पर होगी कार्यवाही -मण्डलायुक्त

मीरजापुर 13 जनवरी शुक्रवार को मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आयुुक्त कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों की सेक्टरवार समीक्षा कर विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लाते हुये पारदर्शिता बरतने का दिया निर्देश। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि किसानों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दृष्टिगत उन्हें दी जाने वाली बीज संयत्र, उरवरक व अन्य देय सुविधाओं में पूरी पादर्शिता अपनाते हुये मुहैया कराया जाय। धान खरीद के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि मण्डल के जनपद वार धान का उत्पादन कितना है तथा अब तक खरीद प्रगति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट आगामी 16 जनवरी की बैठक में रखा जाय। उरवर्का की उलब्धतता के बारे में बताया गया कि वर्तमान में यूरिया की मांग अधिक है परन्तु मण्डल के तीनों जनपदोें में पर्याप्त मात्रा में यूरिया व अन्य खाद उपलब्ध हैं। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित करते हुये कहा कि सहकारिता विभाग केन्द्रो एवं प्राइवेट दुकानों पर कृषि विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उरवरकों की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही किया जाय। यदि कही पर अधिक मूल्य पर खाद बेचने की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित केन्द्र एवं जिला कृषि अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने क्रेडिट कार्ड बनाये जाने की प्रगति समीक्षा के दौरान कहा कि के्रडिट कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाय ताकि सही व्यक्ति के्रडिट कार्ड की सुविधा ले सकें। निशुल्क सोलर सिचाई के सम्बन्ध में बताया गया कि फरवरी माह तक शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करा लिया जायेगा। फसल बीमा योजना में किसानों के मुआवजे का समय से भुगतान न करने पर सम्बन्धित एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पत्राचार करें। बैठक मे फसली ऋण वितरण, सहकारिता औद्यानिक मिशन के कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। औद्यानिक मिशन के अन्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राप्त धनराशि के सापेक्ष मण्डल में शत प्रतिशत व्यय करा लिया गया हैं। भूमि संरक्षण कार्यो में भी प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। खाद्य एवं रसद विभाग के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि मण्डल के तीनों जनपदों में रिक्त राशन की दुकानों का नियमानुसार कार्यवाही करते हुये आवंटन सुनिश्चित करा लिया जाय। ऊर्जा विभाग में विद्युत वसूली, विद्युत बिलों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाना, त्रुटिपूर्ण बिलों में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में पंचायती राज विभाग के तहत सामुदायिक शौचायल, पंचायत भवन, श्रम विभाग में श्रमिकों केे देय सुविधाओं में प्रगति तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग में टूल किट वितरण आदि के प्रगति के बारे में समीक्षा की गयी। दुग्ध विकास के योजनाओं की समीक्षा के दौरान दुग्ध समितियों को क्रियाशील करने तथा पशुपालको से क्रय किये जाने वाले दूध का भुुगतान समय से कराने का निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र,उपायुक्त श्रम पंकज राणा सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

मण्डलायुक्त द्वारा वीडियों कांफ्रेसिग के माध्यम से मण्डलीय अधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर की समीक्षा

मीरजापुर 13 जनवरी शुक्रवार को मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मण्डलीय अधिकारी के साथ प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी। इस दौरान मण्डलायुक्त द्वारा पंचायतीराज विभाग पंचायत भवनो के निर्माण में भूमि की अनुपलब्धता एवं भूमि विवाद के स्थिति एवं निस्तारण की प्रगति तथा आर0आर0सी0 हेतु भूमि की उपलब्धता, समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित योजना राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना (एन0एस0ए0पी0) के एस0डी0एम0 स्तर पर लम्बित आवेदनो की समीक्षा,छात्रवृत्ति, नगरीय क्षेत्रो में वृद्धावस्था पेंशन के उप जिलाधिकारी के स्तर पर लम्बित प्रकरणो की समीक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, नगरीय क्षेत्रो में वृद्धावस्था पेंशन के आधार सीडिंग की उपजिलाधिकारी के स्तर पर लम्बित प्रकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में आधार सीडिंग की खण्ड विकास अधिकारी के स्तर पर लम्बित प्रकरण,महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन हेतु पात्र आवेदन पत्रो के सत्यापन, निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों के आधार सीडिंग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तग लम्बित आवेदन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के लम्बित आवेदनो की प्रगति, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के लम्बित आवेदन, घरौनी, कोर्ट केस, काउण्टर एफीडेविट, निःशुल्क भूमि की मांग का प्रकरण आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि कार्यो में प्रगति लाते हुये समयान्तर्गत विकासपरक कार्य पूर्ण करायें। लम्बित प्रकरणों को अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुये समय से निस्तारण सुनिश्चित करायें।

सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत परिवहन विभाग द्वारा आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों को किया गया जागरूक

मीरजापुर 13 जनवरी शुक्रवार को शासन के निर्देश के क्रम में मनाये जाने वाले ‘सड़क सुरक्षा माह’ जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त निर्देश के क्रम में परिवहन विभाग द्वारा आज दिनांक 13.01.2023 को भरूहना तिराहा, मीरजापुर पर आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों को यातायात के सम्बन्ध में पम्पलेट बाँटकर एवं शपथ दिलाकर जागरूक किया गया, तत्पश्चात रोडवेज में प्राइवेट बस एवं रोडवेज बस चालकों को यातायात के सम्बन्ध में जागरूक किया गया एवं पम्पलेट बाँटे गये। 11 व 12.जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हेलमेट न पहनने वाले 212 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। 25 ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी जो वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे थे। ड्रन्केन ड्राइविंग के विरूद्ध जनपद में संयुक्त अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाते हुये 12 वाहन चालकों का चालान किया गया। राँग साइड से वाहन चलाने वाले 15 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। सीटबेल्ट न लगाने वाले 28 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी। मण्डी समिति में 43 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने की कार्यवाही की गयी। इस अवसर पर संजय कुमार तिवारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), संतोष कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन ध् प्रवर्तन), विजय प्रकाश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राजकुमार, यात्रीकर अधिकारी, पुष्पेन्द्र सिंह संभागीय निरीक्षकविधिक), संजय राय, यातायात निरीक्षक, विपिन पाण्डेय, यातायात उपनिरीक्षक, आदि मौजूद रहे।

मकर संक्रांति पर सम्भावित भीड़ के दृष्टिगत दो दिन मां विन्ध्यवासिनी देवी चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबन्ध नगर मजिस्ट्रेट

मीरजापुर 13 जनवरी शुक्रवार नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह विन्ध्याचल आने वाले सभी भक्तो से अपील करते हुये बताया कि मकर संक्रांति त्यौहार पर विन्ध्याचल में मां के दर्शन हेतु सम्भावित भक्तो की भीड़ं एवं सुविधापूर्ण दर्शन कराने के दृष्टिगत 14 व 15 जनवरी को मां विन्ध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श करने पर पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष एवं पुलिस विभाग से समन्वय वार्ता के दौरान लिया गया हैं।

जन सुनवाई हेतु जनपद के सभी विकास खण्डों में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल’’

विभिन्न ग्राम चैपालों में प्राप्त कुल 203 शिकायतों में से मौके पर ही 133 का किया गया निस्तारण

ग्राम पंचायत भोगांव एवं चन्देल डढ़िया में नगर विधायक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ग्राम चैपाल

मीरजापुर 13 जनवरी शुक्रवार को आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत बेदौलीकला, इमिरती, विकास खण्ड मझवां में महामलपुर,करसड़ा एवं विकास खण्ड सीटी में पड़रा हनुमान, विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड सीटी में ग्राम पंचायत सिरसी गहरवार, विकास खण्ड कोन में भोगांव,चन्देल डढ़िया व विकास खण्ड छानबे में अकोढ़ी, विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड छानबे में गोगांव,विकास खण्ड लालगंज में पतुलकी,बसहींकला व विकास खण्ड हलिया में ग्राम पंचायत हलिया एवं बरी, विधानसभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकलां में मरचा व ककरद, विकास खण्ड राजगढ़ में ददरा व पतेरी, विधान सभा क्षेत्र चुनार में विकास खण्ड नरायनपुर में परशुरामपुर व बैकुण्ठपुर, विकास खण्ड सीखड़ में शिल्पी व पचरांव तथा विकास खण्ड जमालपुर में ग्राम पंचायत भुईलीखास व हिनौती माफी में ग्राम चैपाल आयोजित हुई। विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत भोगांव एवं चन्देल डढ़िया में आयोजित ग्राम चैपाल में विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया और कुल चार परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया गया। विकास खण्ड सीखड़ में आयोजित ग्राम चौपाल में जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय एवं सामुदायिक केन्द्र का निरीक्षण किया गया।जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चैपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चौपाल में प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।प्रत्येक ग्राम चैपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चैपाल में कुल 203 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 133 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 41 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पे्रषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण की उपस्थिति में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। ग्राम चैपाल के दौरान पंचायत सहायक एवं आशा द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाकर जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास खण्ड-हलिया के ग्राम पंचायत-बरी में 13 एवं ग्राम पंचायत-हलिया में 12, विकास खण्ड मझवाॅ के ग्राम पंचायत करसड़ा में 14, विकास खण्ड-पटेहरा के ग्राम-ककरद में 10 ग्रामीणों के बीच आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button