शेखर न्यूज़ पर शाम 8.30 बजे की बड़ी खबरें……
➡लखनऊ – डिप्टी CM बृजेश पाठक ने मोहनलालगंज पहुंचे, खुजौली में बन रही पानी की टंकी का निरीक्षण किया, कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बालिकाओं से बात की, खुजौली प्राथमिक विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र भी गए, आंगनबाड़ी के बच्चों को किताबें वितरित की गई, गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं को उपहार बांटे, निरीक्षण के दौरान जन चौपाल में समस्याएं सुनी, बेहतर कार्य कर रही सहायिकाओं को पुरस्कृत किया.
➡लखनऊ- पीजीआई के 27वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कार्यक्रम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव रहे मौजूद, डॉक्टर एसपी थ्यागराजन कार्यक्रम के चीफ गेस्ट रहे, मेधावी छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया.
➡लखनऊ- PGI के दीक्षांत समारोह में बोले ब्रजेश पाठक,मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन हुआ- पाठक,PGI को नंबर वन बनाने का प्रयास- पाठक,प्रदेश के विकास के लिए काम जारी- पाठक।
➡लखनऊ- सिंचाई विभाग के एक्सईएन कुंदन सिंह सस्पेंड, अंसल मामले में सही रिपोर्ट न देने पर कार्रवाई, CM ने मामले का लिया संज्ञान,एक्सईएन सस्पेंड, लखनऊ खंड 2 शारदा नहर के एक्सईएन सस्पेंड।
➡लखनऊ- सीएम योगी का कल गोरखपुर,महराजगंज दौरा, बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री योगी, बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण,स्थलीय निरीक्षण , कल वाराणसी भी जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में NID फाउंडेशन का कार्यक्रम, कल ही शाम में लखनऊ वापस आएंगे सीएम योगी।
➡लखनऊ- समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर होगी सीधी भर्ती, खिलाड़ियों की भर्ती के लिए शासनादेश जारी, खिलाड़ियों के लिए 2% पदों पर होगी सीधी भर्ती, सरकारी विभागों में खिलाड़ियों के लिए भर्ती.
➡मुरादाबाद- उत्तराखंड के जसपुर में कल हुए बवाल का मामला, खनन माफिया का पीछा कर रही थी पुलिस-एसएसपी, पीछा करते हुए उत्तराखंड में दाखिल हुई थी पुलिस-SSP, उप प्रमुख के घर में शरण लिए था आरोपी जफर-SSP, खनन माफिया जफर को वहां से भगाया गया- SSP, मामले में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी थी-SSP, मुरादाबाद पुलिस के साथ मारपीट की गई- SSP, उन्हें बंधक बनाया गया, असलहे लुटे गए- SSP, मुरादाबाद पुलिस ने कोई गोली नहीं चलाई-SSP, उत्तराखंड पुलिस ने असलहों को बरामद किया-SSP, पुलिस को उसी घर से असलहे बरामद हुए-SSP.
➡कानपुर- युवक ने पारिवारिक विवाद में घर में लगाई आग,आग लगाने से पहले घर में की तोड़फोड़, फेंका समान,घर में आग जलता देख आसपास के लोगों ने बुझाई आग , गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी एच ब्लॉक की घटना।
➡मुजफ्फरनगर- तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल, अवैध असलहे के साथ 1 युवक को किया अरेस्ट, फेसबुक पर वायरल हो रहा वायरल वीडियो, रतनपुरी थाना के कितास गांव का मामला।
➡बस्ती- CM योगी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया, सीएम योगी ने बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री, दुबौलिया के हेंगापुर गांव में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, अब हर स्कूल में होगी लाइब्रेरी- सीएम योगी, सरकारी स्कूलों में बच्चों के विकास पर फोकस-सीएम, विद्यालय स्तर पर लाइब्रेरी के निर्माण का दिया आदेश, क्लास में ही बनाया जाएगा रीडिंग कॉर्नर- सीएम, लाइब्रेरी-रीडिंग कॉर्नर बनाने की गाइडलाइंस जारी.
➡बस्ती – सीएम योगी ने जाना बाढ़ पीड़ितों का हाल, बाढ़ पीड़ितों में बांटी राहत सामग्री,दुर्भाग्य से जनहानि पर 4 लाख सहायता राशि देने का निर्देश, विस्थापित लोगों को मुख्यमंत्री आवास देने का निर्देश, सीएम ने फसलों के नुकसान का सर्वे करने का दिया निर्देश,फसलों के नुकसान का तत्काल मुआवजा देने का दिया निर्देश।
➡ललितपुर- निर्माण एजेंसियों की मनमानी पर डीएम हुए सख्त, सभी ऑफ लाइन टेंडर कलेक्ट्रेट परिसर में खोलने के निर्देश, कार्य न करने वाले अधिकरियों पर कार्रवाई की चेतवानी, समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकरियों को दिए कड़े निर्देश.
➡सुल्तानपुर- बियर सेल्समैन से एक लाख 55 हज़ार की लूट,असलहे के बल पर दिया घटना को अंजाम,सूचना पर पुलिस कर रही छानबीन, देहात कोतवाली के अयोध्या प्रयागराज बाईपास की घटना।
➡चंदौली- समाज कल्याण विभाग के अफसरों की लापरवाही उजागर, जीवित वृद्ध को मृत घोषित करके बंद कर दिया वृद्धा पेंशन, 2 सालों से खुद को जीवित घोषित कराने को भटक रहा बुजुर्ग, चकिया तहसील के सरैया गांव निवासी है शिव मूरत केशरी.
➡ललितपुर- राजघाट निर्माण खंड AE की मनमानी, बड़े पैमाने पर चहेते ठेकेदार करोड़ों के एग्रीमेंट, शासन के बजट का बंदरबाट करने में लगे JE,AE,XCN, शिकायतों पर अधिकारी नहीं करते कार्रवाई, राजघाट सिंचाई निर्माण खंड का मामला.
➡मिर्जापुर – PET परीक्षा 2022 के तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग बैठक, जिलाधिकारी ने दिया आवश्यक दिशा-निर्देश, नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये कटिबद्ध, लापरवाही बरतने पर FIR दर्ज कर की जायेगी कार्रवाई, गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई- DM.
➡आगरा- पुष्पांजलि हॉस्पिटल पर ADA की बड़ी मेहरबानी, बिना फायर एनओसी के ही चल रहा अस्पताल, छोटे अस्पतालों पर एक्शन लेकिन पुष्पांजलि पर नहीं, ADA ने पुष्पांजलि हॉस्पिटल को संरक्षण दे रखा है, CFO ने पुष्पांजलि हॉस्पिटल पर कार्रवाई के लिए लिखा, सीएफओ की संस्तुति को भी नहीं मान रहा एडीए, सीएमओ ने खुद कहा पुष्पांजलि का संचालन अवैध, आगरा विकास प्राधिकरण के अफसर संरक्षण दे रहे.
➡आगरा- युवक की गांव के ही दबंगों ने की पिटाई , मामूली विवाद में युवक की बेरहमी से पिटाई, गंभीर घायल युवक का अस्पताल में इलाज, बाह थाना क्षेत्र के जरार गांव की घटना।
➡अमरोहा- पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 4 शातिर लुटेरे किए गिरफ़्तार, लूटा हुआ टैंपू, 2 तमंचे बरामद, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद, 29 सितम्बर को ऑटो लूटी थी, संभल जनपद के रहने वाले हैं आरोपी.
➡अमेठी – पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप सिंह की मौत, हार्ट अटैक पड़ने से हेड कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप सिंह की मौत, पुलिस ने हेडकांस्टबेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उन्नाव के बीघापुर के रूझई गांव के रहने वाले थे देवेन्द्र प्रताप.
➡नोएडा- नोएडा में स्टेट जीएसटी की बड़ी छापेमारी, स्टेट जीएसटी एसटीएफ ने छापे मारे, हार्डवेयर बनाने वाली 5 कंपनियों पर छापा, भारी मात्रा में जीएसटी चोरी के आरोप में छापे, एडिश्नल कमिश्नर अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापे, स्टेट GST के एडिश्नल कमिश्नर हैं अरविंद कुमार.
➡बुलन्दशहर- ध्वस्त की गई 40 बीघा क्षेत्र में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी, कॉलोनी के रास्तों और बाउंड्रीवाल को किया गया ध्वस्त, वलीपुरा नहर के पास बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी, बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण ने बुलडोज़र से किया ध्वस्त.
➡लखीमपुर- बाढ़ राहत कार्य का कमिश्नर ने लिया जायजा, कमिश्नर रोशन जैकब फूलबेहड़ का लिया जायजा, स्टीमर पर बैठकर गांव के अंदर जायज़ा लिया, स्वास्थ्य कैंप गांव के अंदर लगाने के निर्देश दिए, बाढ़ राहत पर अधिकारियों को राहत देने के निर्देश.
➡लखीमपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कल कार्यक्रम,उपचुनाव नामांकन को लेकर जनसभा संबोधित करेंगे, भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी के नामांकन में शामिल होंगे,गोला के PIC और कलेक्ट्रेट नामांकन में रहेंगे मौजूद।
➡गोरखपुर – पुलिस ने की अवैध नशे के कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई, DM और SSP के निर्देश पर शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगेस्टर एक्ट के किसून कुमार उर्फ़ पंडिताइन पर कार्रवाई, नशे के कारोबार से अवैध सम्पति पर बड़ी कार्रवाई, 13 करोड़ 52 लाख की अवैध सम्पति कुर्क, शाहपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर स्थित भूखंड कुर्क.
➡गोरखपुर – CM योगी पहुंचे गोरखपुर के लाल डिग्गी,लालडिग्गी के बाल बिहार विद्यालय पहुंचे बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे,बाढ़ पीड़ितों से वार्ता भी करेंगे CM,लोगों को सम्बोधित भी करेंगे CM।
➡आगरा- 12 बीएलओ, 6 सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई, आधार लिंक में लापरवाही पर SDM ने कार्रवाई की, प्रतिकूल प्रविष्टि और वेतन रोकने की संस्तुति की, मीटिंग में गैरहाजिर लोगों का वेतन भी रोका गया, उपजिलाधिकारी बाह रतन सिंह वर्मा ने कार्रवाई की.
➡बदायूं- डबल मर्डर के हत्यारोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,गर्भवती महिला, उसकी बहन की से की गई थी हत्या, घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे आरोपी, हत्यारोपी को सहसवान क्षेत्र के जंगल से गिरफ्तार ,जरीफनगर थाना क्षेत्र के शेखुपुरा गांव का मामला।
➡कानपुर – कचहरी में पकड़ा गया लाखों का जुआ,बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पकड़ा , एक वकील के चैंबर में युवक को पकड़ा गया, जुआ खेल रहे युवक वकीलों को देखकर फरार, कई जुआरियों को वकीलों ने मौके पर पीटा, काफी समय से कचहरी में चल रहा था जुआ।
➡सम्भल- लूट में शामिल आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी के 1 साथी को पुलिस भेज चुकी है जेल, 2 माह पूर्व बाइक सवार से हुई थी 50 हजार की लूट, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡चित्रकूट- काली घाटी में मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, मृतक निवासी इटवा मोहुलिया गांव चित्रकूट के रूप में हुई, परिजनों के मुताबिक 2 दिन से लापता था कमलेश,मानिकपुर क्षेत्र के काली घाटी के पास की घटना।
➡झांसी- झांसी में आकाशीय बिजली गिरने का मामला,पीड़ितों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी,मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की।
➡लखीमपुर- असलहे के बल पर बदमाशों ने की लूट, बाइक सवार दम्पति को असलहा दिखाकर की लूट, कान के कुंडल मोबाइल लेकर बदमाश फरार हुए, मोहम्मदी के मुर्तजाअली नगर का मामला.
➡आगरा- ताज दीदार करने आयी महिला पर्यटक ठगी की शिकार, बालाजी हैंडीक्राफ्ट और गाइड पर लगाए ठगी के आरोप, पर्यटन पुलिस ने मामले को कराया रफा-दफा.
➡चमोली- 17 अक्टूबर को महासम्मेलन का आयोजन, सम्मेलन में तीनों पीठों के शंकराचार्य होंगे मौजूद, 15 अक्टूबर को बदरीकाश्रम पहुंचेंगे शंकराचार्य, 16 अक्टूबर शंकराचार्य केदारनाथ का करेंगे दर्शन, 17 अक्टूबर को नगर में भव्य शोभायात्रा निकलेगी.
➡काशीपुर- दो बदमाशों ने पूर्व प्रधान को मारी गोली ,मौके पर आरोपी फरार,CCTV में तस्वीरें कैद, हत्या की घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया-SSP, एसआईटी टीम का भी गठन किया गया-SSP, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के जुड़का की घटना.
➡देहरादून – कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार का फूंका पुतला, एश्ले हॉल चौक पर सरकार का जलाया पुतला, BJP को महिला विरोधी बताया की नारेबाजी, बीजेपी विपक्षियों का कर रही है उत्पीड़न, कांग्रेस प्रवक्ता पर दर्ज मुकदमें का विरोध, बीजेपी MLA के बयान पर कार्रवाई की मांग, संज्ञान न लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी.
➡रुड़की- IIT रुड़की में किसानों के साथ मौसम पर संगोष्ठी, कार्यक्रम में देहात क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया, दिल्ली इंडियन मेटोरोलॉजिकैल के DG ने शिरकत की, संगोष्ठी में किसानों को मौसम सम्बंधित जानकारी दी.
➡देहरादून – सीएम धामी ने सभी विधायकों से की अपील, क्षेत्र की 10 विशेष विकास योजनाओं के प्रस्ताव दें, सरकार विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रही-CM, सरकार राज्य के संसाधनों को समुचित रुप दे सके-CM।
➡पौड़ी- अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की कार्रवाई, त्यौहार पर पालिका प्रशासन ने की कार्रवाई, धारा रोड से हटाए गए फड फेरी व्यापारी, त्यौहार तक व्यवसाय करने को दूसरी जगह, पालिका अधिशासी अधिकारी ने दी जमीन , धारा रोड से बूचड़ गली की ओर दी गई जमीन.
➡काशीपुर- कुंडा में हुई पुलिस की गोलीबारी में मौत का मामला, प्रमुख पत्नी का पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव , नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य शोक संतप्त में हुए शामिल, कानून रक्षक ही भक्षक ही बन जाएंगे तो क्या होगा-आर्य,UP पुलिस सादे में जबरन घर में घुस आती है-आर्य, विवाहिता की हत्या से बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा-आर्य।
➡देहरादून- UKSSSC के नए अध्यक्ष ने ग्रहण किया कार्यभार, जगत मर्तोलिया ने अध्यक्ष पद का संभाला पदभार, UKSSSC अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने दिया बयान, आयोग के प्रति युवाओं का विश्वास खत्म हो, गया, युवाओं में विश्वास जगे, योग्यता पर मिलेगी नौकरी.
➡हरिद्वार- ठगों ने अधिकारियों के नाम पर मांगे पैसे, DM ,SP क्राइम हिमांशु के नाम पर मांगे पैसे, व्हाट्सएप DP पर फोटो लगाकर मंगाते थे पैसे, खबर पर अधिकारियों ने कोतवाली में दी सूचना, पुलिस की मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई, पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार,रानीपुर क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला।
➡टिहरी- कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता ने भाजपा पर साधा निशाना, नई टिहरी में कांग्रेस कार्यालय पर की प्रेसवार्ता, BJP अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,निजता छिनने में जुटी ,BJP विधायक के अभद्र बयान पर तत्काल कार्रवाई हो, EX प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट का BJP पर हमला।
➡नई दिल्ली- RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी पहुंचे केदारनाथ , बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, अंबानी ने देश की खुशहाली की कामना की, केदारनाथ में मंदिर समिति ने किया स्वागत , तुलसी की माला भी अंबानी को भेंट स्वरूप दी, बद्रीनाथ के दर्शन के लिए गर्भगृह में लगाया ध्यान।
➡दिल्ली- हिजाब मामले में बार एसोसिएशन ने CJI को पत्र लिखा, 5 जजों की बेंच पर सुनवाई के लिए CJI को लिखा पत्र, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बड़ी बेंच सुनवाई करेगी.
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट……………..