शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……24.09.22
➡लखनऊ- पीएफआई को लेकर प्रदेश में ATS की छापेमारी, मेरठ और वाराणसी से PFI के 6 सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों के पास से आपत्तिजनक चीजें बरामद, आपत्तिजनक साहित्य और अन्य चीजें बरामद हुईं, मो. शादाब अजीज कासमी, मौलाना साजिद गिरफ्तार, मुफ्ती शहजाद, मोहम्मद इस्लाम कासमी गिरफ्तार, रिजवान अहमद, मोहम्मद शाहिद की गिरफ्तारी हुई.
लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गोवंश को बचाना हमारी प्राथमिकता- सीएम, गोवंश से आधारित खेती से उर्वरता को बढ़ाना है– CM, मोदी जी ने काशी से कार्यक्रम लागू किया था- CM, बुंदेलखंड के 8 जिले में अनुदान की व्यवस्था– CM, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ाया दिया जाएगा- सीएम, 27 जिलों का इसके लिए चयन किया गया- CM
➡लखनऊ- ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नया प्रयोग, मैप माई इंडिया के साथ MOU हुआ साइन, यूपी पुलिस और मैप माई इंडिया मिलकर करेंगे काम, एप से जाम और रोड एक्सीडेंट्स की होगी जानकारी, डीजीपी डीएस चौहान MOU के दौरान रहे मौजूद, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और अन्य अधिकारी रहे मौजूद.
➡लखनऊ- गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का बयान, गुजरात के राज्यपाल ने सीएम योगी की तारीफ की, योगी जी ने बीमारू राज्य को बेहतर बनाया- आचार्य, उत्तर प्रदेश से अपराध को खत्म किया- आचार्य देवव्रत, यूपी से लोग अब बाहर नहीं जाना चाहते- आचार्य देवव्रत, 5 साल में यूपी आदर्श राज्य में के रूप में बदला- आचार्य.
➡लखनऊ- मुजफ्फरनगर में मकान गिरने से 2 बच्चों की मौत मामला, सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया, पीड़ित परिजनों के प्रति सीएम ने संवेदना व्यक्त की, घायलों का समुचित उपचार कराने का अफसरों को निर्देश, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का एलान.
➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री एके शर्मा का कल का कार्यक्रम, खुर्दही बाजार में मन के बात की कार्यक्रम को सुनेंगे, मऊ में कुश्ती दंगल कार्यक्रम में शामिल होंगे एके शर्मा, चंडी सागर सफाई कार्यक्रम में शामिल होंगे एके शर्मा, शीतला माता मंदिर मऊ में सफाई कार्यक्रम में जाएंगे.
➡लखनऊ- ग्रेटर नोएडा में दीवार गिरने का मामला, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया, सीएम ने घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए, आला अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश.
➡लखनऊ- BKT में अवैध खनन मामले में कार्रवाई, एसडीएम बीकेटी गोविंद मौर्य हटाए गए, अवैध खनन मामले में एसडीएम बीकेटी हटे, JCB से कुचलकर किसान की हत्या हुई थी.
➡प्रयागराज- इविवि में फीस वृद्धि का मामला, छात्रों का 19वां दिन भी आमरण अनशन जारी, अनशनकारी छात्रों को मनाने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी, डीएम ने प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया, छात्रों ने डीएम ऑफिस में चलकर वार्ता के लिए मना किया, छात्रों की मांग अनशन स्थल पर ही वार्ता के लिए तैयार, निर्वतमान छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश के नेतृत्व में प्रदर्शन, 19 दिन बाद भी इविवि प्रशासन छात्रों से नहीं किया संवाद.
➡आगरा- पुलिस ने किया शिकायत का फर्जी निस्तारण, भाजपा विधायक के दबाव में किया फर्जी निस्तारण, विधायक के कहने पर पुलिस ने समझौते का बनाया दबाव, पीडित के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की, व्यापारी ने कर्मचारी के खिलाफ गबन की शिकायत की थी, पीड़ित व्यापारी का आरोप पुलिस ने नही की कोई कार्रवाई, आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र का मामला.
➡महराजगंज- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल, 2 की हालत गंभीर, घायलों को इलाज के लिए CHC सिसवा में कराया गया भर्ती, हत्या के पुराने मामले को लेकर हुआ है दो पक्षों में विवाद, गुस्साएं लोगों ने झोपड़ी में लगाया आग, कोठीभार थाना क्षेत्र के चनकौली गांव का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- दबंगों ने डिलीवरी ब्वॉय का अपहरण करने की कोशिश की, जबरन बाइक पर बैठाल कर ले जाने की कोशिश, डिलीवरी ब्वॉय का सामान को अपना बता रहे थे दबंग, विरोध करने पर बीच रोड पर अपहरण करने की कोशिश, मारपीट अपहरण का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने 6 लोगों को किया अरेस्ट, सूरजपुर थाना क्षेत्र के ATS गोल चक्कर की घटना.
➡रायबरेली- कक्षा 7 के छात्र की आत्महत्या का मामला, छात्रों ने लखनऊ प्रयागराज हाईवे किया जाम, जाम में फंसी गाड़ियों की लगी लंबी कतारें, पुलिस प्रशासन छात्रों को समझाने में लगा, विद्यालय प्रशासन पर लगा धर्मांतरण के गंभीर आरोप, जिला प्रशासन से कार्रवाई की कर रहे हैं मांग, मिल एरिया थाना क्षेत्र के सेंट पीटर स्कूल का मामला.
➡श्रावस्ती- कमिश्नर एमपी अग्रवाल एक दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती पहुंचे, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, टीम भावना से कार्य करने की जिम्मेदारों को दी नसीहत, शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिक सुधार की जरूरत- कमिश्नर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्राओं से बात कर कमिश्नर ने जाना हालचाल.
➡अमेठी- डॉक्टरों की कमी से सीएचसी, पीएचसी सेंटरों का बुरा हाल, सीएचसी जामो और पीएचसी दखिनवारा का बुरा हाल, अस्पताल में समय से नहीं आते हैं स्वास्थ्य कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी अधिकतर रहते हैं छूट्टी पर, स्टाप नर्स के भरोसे चल रहा है दखिनवारा पीएचसी, अस्पताल परिसर में फैली गंदगी, जनता इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर.
➡हमीरपुर- विकलांग ने बीच रोड पर किया जमकर प्रदर्शन, सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों से सालों से परेशान, विकलांग युवक ने बीच रोड जमकर किया हंगामा, गड्ढा युक्त सड़क के विरोध में विकलांग ने की नारेबाजी, मुस्कुरा थाना क्षेत्र के मुस्कुरा-महोबा मार्ग का मामला.
➡लखीमपुर- समाज कल्याण विभाग में रिश्वतखोरी चरम पर, वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के लिए 1 हजार की मांगी रिश्वत, पीड़ित ने रिश्वत मामले की मंत्री से शिकायत की, शराब के नशे में मिला था समाज कल्याण कर्मचारी, मामले की जांच तीन अधिकारियों को दी गई.
➡लखीमपुर- मैलानी में चोरी के ट्रैक्टर काटने का कारोबार, 2 सिपाहियों के संरक्षण में चल रहा था अवैध कारोबार, सिपाहियों की शिकायत पर चोरी के ट्रैक्टर पार्ट्स पकड़े गए, मामले में तीन आरोपी भी गिरफ्तार किए गए, थानों में सिपाहियों के संरक्षण में अवैध कारोबार चल रहे.
➡कानपुर- शराब के नशे में धुत दारोगा ने मचाया उत्पात, विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया, पुलिस ने दारोगा, उसके साथियों को हिरासत में लिया, कानपुर के रेलबाजार थाने में तैनात है दारोगा अनुराग शुक्ला, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही इलाके की घटना.
➡गोरखपुर- खपरैल का जर्जर मकान भरभराकर गिरा, मलबे के नीचे दबने से युवक की मौत, 5 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम, घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, कोतवाली इलाके के जगन्नाथपुर का मामला.
➡अमरोहा- लापता मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी, सोते हुए बच्चे का हुआ था अपहरण, कर्बला के पास गन्ने के खेत में मिला शव, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के कर्बला का मामला.
➡चंदौली- वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर किया सीज, अवैध बोल्डर और गिट्टी लदे दो ट्रैक्टर सीज, प्रतिबंधित वन क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध खनन, 2 अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज, चंद्रप्रभा रेंज के उचेहरा गांव के पास का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती कैंसिल, गाजियाबाद के अभ्यर्थियों की थी दौड़, तेज बरसात के कारण पानी भरने से कैंसिल, प्रशासन ग्राउंड से पानी निकलवाने में जुटा, ग्राउंड ठीक होने पर दोबारा होगी भर्ती, ADM प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने दी जानकारी.
➡सीतापुर- गैंगेस्टर आरोपी नासिर की 1 करोड़ 75 लाख की संपत्ति कुर्क, जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया कुर्क, आरोपी के मकान और प्लॉटिंग जमीन को किया गया कुर्क, शहर कोतवाली पुलिस ने की कुर्की, आपराधिक कृतियों से अर्जित की थी आरोपी ने संपत्ति.
➡चंदौली- गांव के सिवान में अर्ध नग्न हालत में मिली किशोरी, पुलिस ने किशोरी को अस्पताल में कराया भर्ती, SP अंकुर अग्रवाल सहित पुलिस फोर्स तैनात, इमरजेंसी वार्ड में चल रहा किशोरी का इलाज, सदर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा मामला.
➡मथुरा- इंडस्ट्रीज एरिया फैक्ट्री में चोरों ने बोला धावा, पन्ना पोकर चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, चोरों ने कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, पर किया हाथ साफ, चोरों का चोरी करते हुए वीडियो हुआ वायरल, पन्ना पोखर चौकी के इंडस्ट्रीज एरिया का मामला.
➡शामली- मकान के विवाद में मां-बेटी की मौत, जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत, दो दिन पहले मां की मौत हुई थी, आज बेटी की इलाज के दौरान मौत, मकान ख़रीदने को लेकर विवाद चल रहा था, कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत की घटना.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में दबंग किन्नरों का आतंक, किन्नरों ने युवक का गुप्तांग काटा, सड़क पर अचेत पड़ा मिला घायल युवक, पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल भेजा, बुढ़ाना के किन्नरों पर लगा आरोप, थाना बुढ़ाना के कस्बे का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में NIA की टीम का छापा, इस्लाम कासमी को NIA ने उठाया, मदरसे में पढ़ाता था इस्लाम कासमी, PFI का सदस्य है इस्लाम कासमी, आतंकी गतिविधियों में भी था शामिल, फुगाना के जोगिया खेड़ा में छापेमारी.
➡पीलीभीत- तेज रफ्तार मिनी बस खड़े ट्रक में घुसी, हादसे में 9 लोग घायल 2 की हालत गम्भीर, मिनी बस में सवार थे 25 मजदूर, मजदूरी कर सभी मजदूर लौट रहे थे अपने देश नेपाल, पूरनपुर कोतवाली इलाके के NH730 का मामला.
➡बुलंदशहर- बिजली उपकेंद्र में जाम छलकाने का वीडियो वायरल, विद्युतकर्मी का जाम छलकाते वीडियो वायरल, सब स्टेशन ऑफीसर, लाइनमैन का वीडियो वायरल, विद्युत अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, गुलावठी क्षेत्र के सनौटा बिजलीघर का मामला.
➡उन्नाव- लखनऊ चौराहे के निकट से बाइक हुई चोरी, बाइक ले जाते पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, नगर में बाइक चोरियों का नहीं थम रहा सिलसिला, बाइक चोरियों को रोकने में नगर पुलिस नाकाम, बांगरमऊ नगर के लखनऊ चौराहे का मामला.
➡रामपुर- प्राथमिक विद्यालय मुदियाखेड़ा में आज नहीं बना खाना, बच्चे के अभिवावक ने स्कूल में जाकर बनाया वीडियो, वीडियो वायरल, बच्चे बोले आज नहीं बना है खाना, कम राशन भेजने पर नहीं बनाया खाना- रसोईया, गैस खत्म होने की वजह से नहीं बना खाना- प्रधान.
➡रायबरेली- बाइक सवार पुलिसकर्मियों का यातायात प्रभारी ने काटा चालान, बिना हेलमेट घूम रहे पुलिसकर्मियों का काटा चालान, यातायात विभाग ने दिखाई सतर्कता, चालान काटकर किया गया जागरूक, शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास काटा चालान.
➡पीलीभीत- मोबाइल की दुकान में जमकर चले लाठी-डंडे, मोबाइल उधार देने से मना करने पर पीटा, कई दबंगों ने दुकान के अंदर घुसकर की मारपीट, दुकानदार को पीटकर किया घायल, वारदात कैमरे में कैद, थाना बरखेडा इलाके के पौटा कला का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- संदिग्ध के घर छापेमारी का मामला, ATS ने संदिग्ध को किया अरेस्ट, जोगियाखेड़ा का निवासी है इस्लाम, परिवार का आरोप NIA टीम ले गई, मदरसे में पढ़ाता था व्यक्ति इस्लाम, गिरफ्तारी कर टीम अपने साथ ले गई.
➡हापुड़- हापुड़ पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा गैंगस्टर, 2 आरोपियों की संपत्ति कुर्क, पुलिस ने 7 लाख रुपयों के वाहन को कुर्क किया, गोकशी, अन्य अपराध से धन अर्जित कर खरीदे थे वाहन, थाना पिलखुआ पुलिस ने की कार्रवाई.
➡लखीमपुर- सल्लिया में बढ़े डेंगू के मरीज, आज एक पीड़ित की इलाज के दौरान मौत, स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लापरवाह, न दवा छिड़काव, न ही हो पा रही कोई जांच, लखीमपुर के पसगवां के सल्लिया का मामला.
➡वाराणसी- अनंतपुर रिंगरोड के पास मिला महिला का शव, शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- लगातार हुई बारिश से गिरे 4 मकान, दो गांवों में गिरे चार मकान, एक ही गांव में गिरे तीन मकान, हादसे में कोई हताहत नहीं, जेवर के धनसिया में गिरे 3 मकान, दनकौर थाने के असतौली में गिरा 1 मकान.
➡फ़िरोज़ाबाद- जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, 3 बीघा जमीन को लेकर चल रहा था दोनों भाइयों में विवाद, हत्यारोपी भाई फरार, पुलिस मामले कि जांच में जुटी, थाना जसराना के गांव मिताबली का मामला.
➡प्रतापगढ़- आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, अस्पताल ले जाते समय हुई महिला की मौत, परिजनों ने किया महिला का अंतिम संस्कार, प्रतापगढ़ के लालगंज पुरवा का मामला.
➡संभल-खुलेआम जुआ का चल रहा अड्डा, चौकी पुलिस की मिली भगत से चल रहा अड्डा, पुलिस नहीं करती जुआ ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई, फतेहउल्लागंज चौकी के गांव बैटला का मामला.
➡ललितपुर- महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रेक पार करते समय हुआ हादसा, गोरखपुर एक्सप्रेस की चपेट में आई महिला, धोर्रा रेलवे स्टेशन के पास की घटना.
➡प्रतापगढ़- गजेहड़ा जंगल में गैंगरेप का मामला, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, एसपी सतपाल अंतिल ने बनाई चार टीमें, पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट में गिरी आकाशीय बिजली, आकाशीय बिजली से कोर्ट नंबर 21 की फटी छत, बारिश का पानी कोर्ट रूम में घुसा, घटना के समय कोर्ट रूम में कुछ कर्मचारी मौजूद थे.
➡प्रयागराज- संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना करेली के करैलाबाग लाल कॉलोनी की घटना.
➡कन्नौज- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बेस पुर गांव का मामला.
➡ऋषिकेश- अंकिता भंडारी की हत्या के बाद पहाड़ में उबाल, स्थानीय लोगों ने रिजॉर्ट में आग लगाई, रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में जलती लकड़िया फेंकी, बुलडोजर ने गेट तोड़ा, जनता ने आग लगाई, स्थानीय जनता ने रिजॉर्ट को आग के हवाले किया, बीजेपी के पूर्व मंत्री का बेटा हत्यारोपी, अंकिता भंडारी की हत्या पर पहाड़ के लोग नाराज, ऋषिकेश एम्स को स्थानीय लोगों ने घेर रखा है, ऋषिकेश एम्स के बाहर लगातार प्रदर्शन जारी, ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम.
➡ऋषिकेश- अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम जारी, 3 डॉक्टरों का पैनल कर रहा है पोस्टमार्टम, आज शाम तक आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा, सीएम ने एसआईटी टीम का गठन किया, अंकिता हत्याकांड की जांच एसआईटी करेगी.
➡टिहरी- लापता छात्र रक्षित पंवार का मिला शव, टिहरी झील से रक्षित पंवार का शव मिला, एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद किया.
➡कोटद्वार- अंकिता के हत्यारों को रात में जेल भेजा गया, तीनों आरोपियों को जेल में दाखिल कराया गया, कोटद्वार के बेस अस्पताल में मेडिकल कराया गया, अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी पौड़ी जेल में बंद.
➡देहरादून- विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी का बयान, अंकिता हत्याकांड पर बोलीं विधानसभा अध्यक्ष, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए- ऋतू, रिजॉर्ट्स की जांच होनी चाहिए– ऋतू खंडूरी.
➡दिल्ली- पीएफआई को लेकर ईडी का दावा, पटना में पीएम की रैली को टारगेट करना लक्ष्य था, PFI ने रैली को टारगेट करने की योजना बनाई थी, ईडी ने अपनी रिमांड नोट में बड़ा खुलासा किया है, हमला करने के लिए ट्रेनिंग कैंप लगाया गया था, 120 करोड़ रुपए से अधिक लेनदेन का पता लगा.
➡दिल्ली- केरल में अरेस्ट PFI सदस्य से पूछताछ में खुलासा, पूछताछ में पीएफआई सदस्य ने एनआईए को बताया, पटना में पीएम की रैली PFI के निशाने पर थी- सूत्र, PFI सदस्य शफीक पैठ ने पूछताछ में उगले राज- सूत्र, 12 जुलाई की पीएम की रैली PFI के निशाने पर थी.
➡दिल्ली- अब ग्राहकों को व्हाट्सएप कॉलिंग के देने होंगे पैसे, सरकार दूरसंचार बिल में यह प्रस्ताव रख सकती है, व्हाट्सएप, फेसबुक एप पर कॉलिंग का लगेगा चार्ज.