उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर ऱात 10 बजे की बड़ी खबरें……18.09.22

शेखर न्यूज़ पर ऱात 10 बजे की बड़ी खबरें……18.09.22

➡लखनऊ- बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठक सम्पन्न,सभी विधायक और एमएलसी बैठक में रहे मौजूद,दिवंगत विधायक अरविंद गिरी को दी गई श्रद्धांजलि,सभी सदस्य,विधायक सदन का हिस्सा बनें- सीएम,22 सितम्बर का दिन महिलाओं के लिए आरक्षित,दोनों सदनों में महिला सदस्यों को मिलेगा मौका,मिशन शक्ति को लेकर किए कार्यों की जानकारी दें-CM,कल से विधानसभा मेडिकल शिविर आयोजित- सीएम,सभी विधायक अपना-अपना चेकअप अवश्य कराएं-CM।

➡लखनऊ- विधानसभा के मानसून सत्र की कल होगी शुरुआत,RLD के विधायक कल विधानसभा में करेंगे प्रदर्शन,विधानमंडल नेता राजपाल बालियान करेंगे नेतृत्व,विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेंगे,चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर होगा प्रदर्शन।

➡लखनऊ- मानसून सत्र महिला सदस्यों के लिए बनेगा यादगार,विधानसभा सत्र में एक दिन सिर्फ महिलाओं के नाम,22 सितंबर को महिला विधायकों के लिए विशेष सत्र,सदन में सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी,बोलने का अवसर सिर्फ महिला सदस्यों को मिलेगा,पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में ऐसा सत्र होगा।

➡लखनऊ- मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ.इफ्तिखार अहमद का बयान,यूपी के ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर बड़ा बयान,सर्वे पर सही शब्दों का चयन बहुत ज़रूरी-जावेद,मदरसों की सात सालों से मान्यता बंद है- जावेद,ग़ैर मान्यता प्राप्त संख्या बढ़ना स्वाभाविक- जावेद,सर्वे को ना बनाएं वैध-अवैध का अखाड़ा- जावेद।

➡लखनऊ- लोकभवन में भाजपा विधायक दल की बैठक जारी, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम बैठक में हें मौजूद , प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी बैठक में शामिल, विधानपरिषद सदस्य,विधायक भी लोकभवन में मौजूद, पार्टी की रणनीति को लेकर हो रही है बैठक में चर्चा.

➡लखनऊ- महापौर की अध्यक्षता में पूरी हुई कार्यकारिणी बैठक,नगर निगम में पहला महिला महाविद्यालय खुलेगा, निगम की आय पर जोर, सुशासन और पारदर्शिता बढ़ेगी,स्कूलों में छात्राओं को मिलेगा आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण,नवीन मार्केट में संस्थाओं के नाम से आवंटन होगा।

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा किया औचक निरीक्षण, विधानसभा मार्ग स्थित उपकेंद्र का किया निरीक्षण, 1912 कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया, ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से फोन पर लिया फीडबैक, ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील भी की.

➡लखनऊ- बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक जारी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में शामिल, बीजेपी के सभी विधायक बैठक में शामिल, विधानसभा सत्र को लेकर बैठक में मंथन.

➡वाराणसी- यूपी का बन रहा पहला पशु शवदाह गृह, प्रतिदिन 12 जानवरों का हो सकेगा डिस्पोजल, पहला इलेक्ट्रिक पशु शवदाह गृह जल्द होगा तैयार, डिस्पोजल के बाद राख खाद के रूप में होगा प्रयोग, चोलापुर ब्लाक क्षेत्र में बन रह इलेक्ट्रिक पशु शवदाह.

➡कानपुर- गुंडों ने युवक और भाई पर किया जानलेवा हमला,पीट-पीटकर युवक का सिर फोड़ा,किया लहूलुहान,पुलिस ने केस दर्ज पीड़ितों को मेडिकल के लिए भेजा,उधार दिया पैसा मांगने पर युवक को दबंगों ने पीटा,गोविंदनगर थाना क्षेत्र के गुजैनी की घटना।

➡नोएडा- STF ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,धोखाधड़ी करने के मामले में हुए गिरफ्तार,गैंग के 4 सदस्यों की फेज 1 से गिरफ्तारी,लैपटॉप,10 फोन,8 लैंडलाइन फोन बरामद,पॉलिसी के नाम पर करते थे आरोपी ठगी।

➡हापुड़- ट्रैफिक पुलिस के गाड़ी रोकने पर हंगामा, कार चालक ने बीच सड़क पर कार खड़ी की, कार चालक,परिजनों ने सड़क पर किया हंगामा, हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नगर कोतवाली की मेरठ रोड का मामल.

➡प्रयागराज- घर में घुसकर युवती को दबंगों ने जमकर पीटा,मौके पर पहुंचे पिता की भी दबंगों ने पिटाई की,दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,शिवकुटी थाने के नया पुरा इलाके का मामला।

➡आगरा- दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे,एक व्यक्ति को पीट रहे है कई लोग,मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल,शाहगंज थाने के रुई मंडी का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- नाबालिग के साथ रेप की वारदात,पड़ोसी व्यक्ति पर रेप का आरोप,आरोपी ने MMS किया वायरल,तहरीर पर मुकदमा हुआ दर्ज,चरथावल थाना क्षेत्र का मामला।

➡बलिया- जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर महिला श्रद्धालुओं में उत्साह, ऐतिहासिक चैन राम बाबा मंदिर पर व्रती महिलाओं की भीड़, व्रती महिलाएं ने चैन राम बाबा मंदिर के पोखरे में किया स्नान, भारी भीड़ को देखते हुए कई थानों की फोर्स लगाई गई, चैन राम बाबा के स्नान ध्यान से पुत्र की होती है लंबी आयु.

➡मेरठ – कार सवार कलेक्शन एजेंटों से 18 लाख की लूट, कार को ओवरटेक कर हथियारों के बल पर लूट , कार का शीशा तोड़ नोटों से भरा बैग लूट भागे, दिनभर का कलेक्शन जमा कर लौट रहे थे एजेंड, मुजफ्फनगर के कलेक्शन एजेंटों से मेरठ में लूट, कार सवार दोनों बदमाश लूट कर मौके से फरार, मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र का मामला.

➡जौनपुर- कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ से लटका मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,युवक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,प्रेम-प्रसंग में खुदकुशी की जताई जा रही आशंका,लाइन बाजार के हुसैनाबाद कलेक्ट्रेट की घटना।

➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में 2 किशोरियां लापता, घर से ट्यूशन पढ़ने गई थी दोनो सहेलियां, घाटमपुर थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की, एक हफ्ते बाद भी किशोरियों का सुराग नहीं, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया, घाटमपुर थाने के पचखुरा मोहल्ले का मामला.

➡फर्रुखाबाद- पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला शव, 10 दिनों से गायब युवक का मिला शव, परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई थी, मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त की, परिजनों में मौत की सूचना से मचा कोहराम, मोहम्मदाबाद के खट्टा के पेड़ से लटका मिला शव.

➡आगरा- खेत की मेड़ को लेकर दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग घायल, वीडियो में धारदार हथियार लिए दिख रहे लोग, पुलिस ने सभी घायलों को हायर सेंटर किया रेफर, झगड़े के मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी, थाना बाह क्षेत्र के राजा रामपुरा का मामला.

➡गाजियाबाद- महिला वकील ने कल आत्मदाह की चेतावनी दी, SSP ऑफिस में सुबह 11 बजे आत्मदाह की चेतावनी, मारपीट के मामले में पुलिस पर उल्टा फंसाने का आदेश, महिला वकील के भाई का पुलिस ने किया है चालान, साहिबाबाद पुलिस पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप, कार्रवाई ना होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी.

➡आगरा- मामूली विवाद में दो पक्षों में चाकूबाजी, चाकू के हमले से पिता-पुत्र लहूलुहान, झाड़ू लगाने को लेकर दुकानदारों में विवाद, आमने – सामने हैं दोनों पक्षों की दुकानें, पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा, थाना शमशाबाद क्षेत्र के धिमिश्री का मामला.

➡मैनपुरी- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश हुआ घायल, बदमाश से बाइक,तमंचा,कारतूस बरामद हुए, थाना बिछवा के फर्दपुर भनऊ रोड की घटना.

➡आगरा – जीजा ने साले की जमकर पिटाई की, दम्पति के बीच महिला थाने में चल रहा केस, गम्भीर रूप से घायल युवक हायर सेन्टर रेफर, बाह थाना क्षेत्र के भाऊपुरा गांव का मामला.

➡संभल- संदिग्ध हालत में नाबालिग किशोरी का मिला शव,18 दिन से लापता किशोरी का मिला शव,नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला अरेस्ट,चंदौसी थाना क्षेत्र के मई गांव का मामला।

➡देवरिया- मझना नाले में नहाने गए युवक डूबे,2 को ग्रामीणों ने बचाया, एक लापता,लापता युवक की तलाश में जुटी NDRF,रुद्रपुर थाने के करियहवा गांव की घटना।

➡सहारनपुर- महिलाओं की पिटाई का वीडियो वायरल,दबंगों ने महिलाओं की बुरी तरह से की पिटाई,मिर्जापुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो,पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी।

➡रूड़की- कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल,झबरेड़ा से गुरुकुल जा रहे थे बाइक सवार,हादसे के बाद कार चालक हुआ फरार,झबरेड़ा थाने के कोटवाल हाईवे पर हादसा।

➡चंपावत- SDM के बाद स्वास्थ्य अधिकारी लापता, उचैलीगोठ सेंटर में तैनात है CHO संजय शर्मा , 15 सितंबर को ड्यूटी के दौरान लापता हुए, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी.

➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने का बयान, दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार बनीं-केजरीवाल, अब गुजरात में भी हमारी सरकार बनेगी-केजरीवाल, पार्टी पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं- केजरीवाल, आप को कुचलने की साजिश हो रही है-केजरीवाल, यह भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं-केजरीवाल, यह आम आदमी पार्टी के खिलाफ लड़ रहे-केजरीवाल, सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं- केजरीवाल, यह देश में क्या हो रहा है शर्म की बात है-केजरीवाल.

➡दिल्ली – 24 घंटे में 95 कोरोना के नए मरीज मिले, 96 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को दी मात , राजधानी दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य.

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल का एक दिवसीय गुजरात दौरा, 20 सितंबर को वडोदरा में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, सीएम अरविंद केजरीवाल वडोदरा में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, 2 टाउन हॉल मीटिंग्स को सम्बोधित करेंगे केरजीवाल.

➡चंडीगढ़- चंडीगढ़ विवि मामले का आरोपी शिमला से गिरफ्तार,हिमाचल के डीजीपी ने ट्वीट कर दी जानकारी,MMS कांड में शिमला SP की टीम ने की कार्रवाई,पंजाब पुलिस के अपील पर हिमाचल पुलिस ने पकड़ा।


Related Articles

Back to top button