उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.00 बजे की बड़ी खबरें….. 01.09.2022

https://www.shekharnews.com://

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8.00 बजे की बड़ी खबरें….. 01.09.2022

➡️लखनऊ- गोमती नदी को स्वच्छ करने के लिए काम जारी, काम में तेजी लाने के लिए बोट का ट्रायल रन, आज रोबोटिक ट्रैश बोट का ट्रायल किया गया, रोबोटिक ट्रैश नाव से प्रदूषण मुक्त होगी गोमती, एक घंटे में दो क्विंटल कचरा करेगी नदी से बाहर, मण्डलायुक्त ने रोबोटिक बोट से गोमती की सफाई देखी, स्वदेशी तकनीक से निर्मित बोट, सोलर ऊर्जा चालित है।

➡️लखनऊ- गाजीपुर में नाव हादसे का सीएम ने लिया संज्ञान, CM ने राहत और बचाव कार्य करने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश, NDRF,SDRF की टीम को मौके पर भेजने के निर्देश, CM ने DM,DIG को मौके पर जाने के निर्देश दिए।

➡️लखनऊ- मण्डलायुक्त रोशन जैकब की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य विभाग की मण्डलीय समीक्षा बैठक, सम्पन्न हुईअस्पताल में विशेषज्ञों की नियुक्ति समय से हो-मण्डलायुक्त, आशा के भुगतान में कोई विलंभ नहीं होना चाहिए-मण्डलायुक्त, इस महीने भुगतान तत्काल करा दिया जाए- मण्डलायुक्त।

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कर्नाटक दौरा, आज एक दिवसीय कर्नाटक दौरे पर रहेंगे CM योगी, सुबह 11.30 बजे बेंगलुरु के HAL एयरपोर्ट पहुंचेंगे, SDM इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी परिसर का दौरा करेंगे, उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी, SDM इंस्टीट्यूट के “क्षेमवन” यूनिट का उद्घाटन करेंगे।

➡️लखनऊ- चिनहट पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अजय कुमार को क्राउन मॉल के पास से किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज के माध्यम से धोखाधड़ी करने का आरोप, अभियुक्त के खिलाफ अलग अलग थानों में मुकदमें दर्ज।

➡️लखनऊ- सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने सुनी समस्याएं, आशियाना स्थित कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनीं, जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना, समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए दिशा निर्देश दिए।

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने जनहानि पर दुख व्यक्त किया, सोनभद्र में आकाशीय बिजली गिरने से जनहानि, मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक मदद के निर्देश।

➡️लखनऊ- चिनहट पुलिस ने 4 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 4 अभियुक्त अरेस्ट, गिरफतार अभियुक्त अवैध शराब की बिक्री का करते थे काम।

➡️लखनऊ- गाजीपुर पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अवैध स्मैक पाउडर की तस्करी करने वाला अभियुक्त अरेस्ट, 60 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर के साथ तस्कर गिरफ्तार।

➡️लखनऊ- सआदतगंज पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को किया अरेस्ट, 1.2 किलो अफीम की सुखी डोडा फली बरामद की।

➡️प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, जहरीली शराब से मौत को लेकर हाईकोर्ट की टिप्पणी, जहरीली शराब पीने से मौत की जिम्मेदार राज्य सरकार है-HC, शराब का निर्माण,बिक्री सरकार के नियंत्रणधीन होता है-HC, मृतकों के परिजनों को मुआवजे की जवाबदेही भी सरकार की, सरकार बीमा योजना के जरिए पीड़ितों को दे मुआवजा-HC, कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा, 19 सितंबर को अगली सुनवाई, आजमगढ़ के पवई में शराब पीने से 9 लोगों की हुई थी मौत।

➡️बागपत- जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, बेखौफ दबंगों ने दो युवकों के मारी गोली, दबंगो ने घर मे घुसकर 2 युवकों के मारी गोली, एक युवक की मौके पर मौत,दूसरा युवक घायल, घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव की वारदात।

➡️बांदा- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बांदा दौरा, गणेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री, नूतन बाल समाज गणेश भवन पहुंचकर की पूजा, परिवहन मंत्री ने विधि विधान से की पूजा अर्चना, बाल गंगाधर तिलक की मूर्ति का भी किया अनावरण।

➡️अमेठी- अमेठी पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान, 1 सप्ताह में 1 किलो स्मैक, 51 किलो गांजा बरामद, बीते एक सप्ताह में 615 लीटर अवैध शराब बरामद, अभियान के तहत 84 लोगों को किया गया अरेस्ट, अब तक 75 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, 10 शातिर अभियुक्तों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई।

➡️बस्ती- महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, बंधक बनाकर महिला की निर्मम हत्या की, बेटे ने दबंग व्यक्ति पर हत्या का आरोप, जमीनी विवाद में हत्या करने का आरोप, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, वाल्टरगंज क्षेत्र के कठिनौली गांव की घटना।

➡️अलीगढ़- निर्दलीय चेयरमैन समेत 6 लोग गिरफ्तार, हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ़्तारी, पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ की शिकायत पर गिरफ़्तारी, जमीनी विवाद को लेकर चल रही है रंजिश, साक्ष्यों के आधार पर FIR दर्ज कर गिरफ़्तारी की, नगदी, तमंचे, कारतूस,रैकी में प्रयोग कार बरामदखैर थाना इलाके का मामला।

➡️प्रयागराज- बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ से मौत मामले पर HC सख्त, ऐसी घटनाओं पर रोकथाम की योजना को लेकर मांगी रिपोर्ट, देशभर के धार्मिक स्थलों पर पर्व के समय होती है भीड़-HC, भीड़ नियंत्रित नहीं होने के चलते अक्सर हादसे होते हैं -HC, याची ने प्रशासन की लापरवाही को बताया है जिम्मेदार, चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने याचिका पर की सुनवाई।

➡️गाजीपुर- बाढ़ के पानी में नाव हादसे से जुड़ी खबर, अभी भी 4 से 5 लोग लापता,तलाश जारी, एसडीआरएफ की टीम,डीएम और एसपी मौजूद, अंधेरा होने के चलते से रेस्क्यू में दिक्कत, अब तक दो लोगों की मौत,3 अस्पताल में भर्ती, रेवतीपुर के अठहठा गांव में हुआ नाव हादसा।

➡️गाज़ियाबाद- बीजेपी के पश्चिमी क्षेत्र की बैठक कल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद, वैशाली स्थित होटल में पदाधिकारियों संग बैठक।

➡️झांसी- नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, लापता युवक का खेत में मिला कंकाल, युवक पर हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, गुरसराय थाना क्षेत्र के बरौरा गांव का मामला।
➡️कानपुर- कानपुर विवि के कुलपति का व्हाट्स ऐप हैक, विवि के कुलपति का व्हाट्सएप अकाउंट हैक, कुलपति विनय पाठक ने ट्विटर पर जानकारी दी।

➡️मिर्जापुर- डीएम कार्यालय पर दिव्यांग के बेहोश होने का मामला, इलाज के दौरान अस्पताल में दिव्यांग युवक की मौत, हालत बिगड़ने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया था, बीएचयू ले जाते समय रास्ते में दिव्यांग की हुई मौत, डीएम ने कार्यालय की गाड़ी से भेजा था मंडलीय अस्पताल।

➡️प्रयागराज- PDA के VC को हाईकोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस, 9 सितंबर को हाईकोर्ट में पेश होने का दिया निर्देश, 25 जुलाई की अवहेलना के आरोप में नोटिस जारी, कोर्ट ने याची की पेंशन में कटौती पर लगाई थी रोक, व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर देनी होगी कोर्ट को जानकारी।

➡️देवरिया- प्रधान, सेक्रेटरी पर शासकीय धन के गबन का आरोप, शासकीय धन का दुरुपयोग करने का भी आरोप, गौरीबाजार थाना में दर्ज हुआ दोनों के खिलाफ केस, प्रधान, सेक्रेटरी ने मिलकर 3.39 लाख का किया गबन, गौरीबाजार ब्लॉक के धनौती गांव का मामला।

➡️सीतापुर- प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को जमकर पीटा, पेड़ में बांधकर प्रेमी की जमकर पिटाई, प्रेमिका केपरिजनों द्वारा पकड़ा गया था प्रेमी, पड़ोसी गांव की प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, थाने के नजदीकी गांव में हुई वारदात, पिसावां थाने के नादन गांव का मामला।

➡️बाराबंकी- मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी तहसील रामसनेहीघाट पहुंचे, मंत्री ने कोतवाली रामसनेहीघाट का निरीक्षण किया, मंत्री ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया, मंत्री के साथ एसडीएम, अधिकारी मौजूद रहे, तहसील रामसनेहीघाट का मामला।

➡️अमरोहा- स्कूल से छात्र के अपहरण की कोशिश, 3 वर्षीय मासूम छात्र के अपहरण की कोशिश, पिता की तहरीर पर 3 आरोपियों पर FIR दर्ज, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र का मामला।

➡️गोंडा- छपिया में सर्राफा व्यापारी से लूट, बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, फेरी कर लौट रहे व्यापारी से हुई लूट, बदमाशों ने व्यापारी से लूटा, सोना-चांदी100 ग्राम सोने के साथ ही चांदी की लूट, छपिया क्षेत्र के टयरवा गांव की घटना।

➡️मुजफ्फरनगर- लापता अनुज की हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपी दोस्तों को किया अरेस्ट, 2 दिन से लापता था 19 वर्षीय अनुज, दोस्त की बहन से गलत संबंध पर हत्या, पुलिस ने दोनों दोस्तों को जेल भेजा, खतौली थाना पुलिस ने किया खुलासा।

➡️अलीगढ़- महिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने स्टाफ पर लगाया लापरवाही का आरोप, हंगामे के दौरान हॉस्पिटल स्टाफ मौके से भागे, बन्नादेवी की मोहनलाल राजकीय चिकित्सालय का मामला।

➡️अमेठी- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे जगदीशपुर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत, जिलापंचायत सदस्य के आवास पर लोगों से की मुलाकात, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर चर्चा की।

➡️ग़ाज़ीपुर- बाढ़ ग्रस्त इलाके में हुआ नाव हादसा, नाव में करीब 30 से 35 लोग सवार थे, 3 से 4 लोगों की लापता होने की सूचना, मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी, सेवराई के अठहटा गांव में नाव हादसा।

➡️सोनभद्र- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रसोइया की मौत, भैंस चराते हुए बिजली गिरने से हुई मौत, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, जुगैल थाना क्षेत्र के टापू का मामला।

➡️बांदा- सेल्फी लेते वक्त केन नदी पुल से गिरा युवक, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को मामले की सूचना, गोताखोरों की मदद से प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू, नगर कोतवाली के केन नदी की घटना।

➡️ग़ाज़ीपुर- बाढ़ ग्रस्त इलाके में हुआ नाव हादसा, नाव हादसे में बाढ़ के पानी में 7 लोग डूबे, बाढ़ के पानी में 2 लोगों की डूबने से मौत।

➡️बलिया- 5 वर्षीय बच्चे को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, हादसे में बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत, घर के बाहर खेलते समय हुआ हादसा, सहतवार के सुरहिया गांव के सामने का मामला

➡️बाराबंकी- सांप के काटने से किशोर की मौत, अस्पताल ले जाते समय किशोर की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना घूघंटेर क्षेत्र के भदरास गांव की घटना।

➡️गाज़ियाबाद- कस्तूरबा छात्रावास की 36 छात्राएं अस्पताल में भर्ती, फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर की गई भर्ती, जिला अस्पताल में 17,मुरादनगर सीएचसी में 13 भर्ती, प्रशासनिक अमला जांच में जुटा,बच्चियों का इलाज जारी, कस्तूरबा छात्रावास के मेस की फ़ूड सैंपलिंग भी होगी।

➡️श्रीनगर- छात्र संघ पर दर्ज मुकदमें से छात्र आक्रोशित,किया विरोध, सीटें घटाए जाने के विरोध में आंदोलित थे छात्र संगठन, गढ़वाल विवि में सीटें घटाने को लेकर कर रहे थे विरोध, बिड़ला परिसर से प्रशासनिक मुख्य गेट तक धरना प्रदर्शन, जय हो छात्र संगठन ने सीटें बढ़ाने को लेकर दिया धरना, 3 छात्रों पर नामजद अन्य के खिलाफ भी दर्ज हुए केस।

➡️टिहरी गढ़वाल- प्रवक्ता विनय गोयल मोदी @20ड्रीमस कार्यक्रम में शामिल, PM के 20 साल के कार्यकालों के प्रचार के लिए पहुंचे टिहरी, मोदी@20 पुस्तक में सुशासन का किया गया है उल्लेख- प्रवक्ता, 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP हासिल करेगी 400 सीटें -प्रवक्ता।

➡️खटीमा- मोदी @20 ड्रीमस कार्यक्रम पहुंचे सीएम पुष्कर धामी, डिग्री कॉलेज में @20 ड्रीमस कार्यक्रम का आयोजन, सीएम धामी ने मोदी@20 पुस्तक का किया विमोचन, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट भी कार्यक्रम शामिल, कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता भी रहे मौजूद।

➡️डोईवाला- रानी पोखरी में जाखम नदी पर बने पुल पर हादसा, नवनिर्मित पुल पर बाइक सवार युवक का एक्सीडेंट, बारिश की वजह से बाइक फिसलने से हुआ एक्सीडेंट, सूचना मिलने पर रानी पोखरी पुलिस पहुंची मौके पर, घायल युवक को पहुंचाया गया जौली ग्रांट हॉस्पिटल, अस्पताल में घायल को युवक मृत घोषित किया गया।

➡️पिथौरागढ़- जिले के नाचनी क्षेत्र में भारी बारिश का कहर, पानी और मलबा वैली ब्रिज के ऊपर तक पहुंचा, मलबा-पानी से वैली ब्रिज को पहुंचा भारी नुकसान, पुल में यातायात हुआ पूरी तरह से बन्द, मुनस्यारी को ज़िला मुख्यालय से जोड़ता है पुल।

➡️सितारगंज- मृतकों, घायलों के परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री अजय भट्ट, सिरसा के सड़क दुर्घटना में मृतक परिजनों के शोक में शामिल, मृतकों के परिजनों से मिलकर सांत्वना प्रकट कर ढांढस बंधाया, मृतक परिजनों को सरकार से हरसंभव मदद का दिया भरोसा।

➡️देहरादून- डालनवाला पुलिस की तत्परता से व्यक्ति की जान बची, रायपुर रोड सर्वे चौक से आगे व्यक्ति गंदे नाले में गिरा, चीता कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को निकाला, घटना करणपुर चौकी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

➡️हल्द्वानी- जलभराव के विरोध में की अर्ध जलसमाधि प्रदर्शन, कांग्रेस प्रवक्ता समेत कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, हाइवे में ओवरफ्लो पानी में बैठ कर प्रदर्शन किया, प्रशासन को कार्रवाई न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।

➡️हरिद्वार- शासन ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना की जारी, प्रधान,क्षेत्र पंचायत, जिपं सदस्य का होगा चुनाव, अधिसूचना समेत प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, 1साल से प्रशासन ही प्रशासक के रुप में था नियुक्त।

➡️रामनगर- शिक्षक पात्रता परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित, 30 सितंबर को आयोजित होगी UTET परीक्षा, 139 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, 60,300 परीक्षार्थी परीक्षा में होगें शामिल।

➡️देहरादून- महामंत्री महेंद्र राणा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र देकर छोड़ी पार्टी, परिवादवाद में अवसर न मिलने का लगाया आरोप, गुटबाजी,निष्ठावान कार्यकर्ताओं का नही मिल रहा बढ़ावा।

➡️दिल्ली- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कल दिल्ली दौरा, दिल्ली में गृहमंत्री और पीएम मोदी से हो सकती मुलाकात, नए संगठन निर्माण को लेकर आलाकमान से चर्चा भी संभव, कल भूपेंद्र सिंह चौधरी गाजियाबाद भी जाएंगे।

https://www.shekharnews.com://………………………….

बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट

Related Articles

Back to top button