शेखर न्यूज़ पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……. 30.08.22
➡लखनऊ- 7 पुलिस उपाधीक्षकों का हुआ स्थानांतरण,नरेंद्री सैनी पुलिस उपाधीक्षक पीटीएस मेरठ,विनीत कुमार सहायक सेनानायक PAC गोंडा,अभय पांडेय पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ बने,कृष्ण गोपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़,सुबोध गौतम पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़ बने,गोपाल सिंह CO नागरिक उड्डयन निदेशालय लखनऊ,अमरनाथ यादव ACP कानपुर नगर बने।
➡लखनऊ- CM योगी ने कार्यकारी समिति गठित करने के निर्देश दिए,EPC मोड में सुधार के लिए कार्यकारी समिति होगी गठित,परिवर्तन-सुधार-सरलीकरण के लिए बैठक में समीक्षा की,प्रदेश में विकास परियोजनाओं के लिए तय की समय सीमा।
➡लखनऊ- युवक आकाश त्रिपाठी का अपहरण मामला,पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,विजय,शोभित,आफताब और कल्लू गिरफ्तार,रुपयों के लेनदेन में आकाश को किया था किडनैप,चकमा देकर भागने से बची थी आकाश की जान,सरोजनी नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡लखनऊ- लखनऊ में दबंग महिला का वीडियो वायरल,पेट्रोल पंप पर दबंग महिला की गुंडई आई सामने,दबंग महिला के साथ दबंग मां भी रही मौजूद,खड़ी गाड़ी में टक्कर मारने के बाद की गुंडई,दबंग महिला ने कार चालक को ईंट लेकर दौड़ाया,दबंग महिला ने कार चालक से की गाली गलौज,1090 चौराहे के पास इंडियन पेट्रोल पंप का मामला।
➡लखनऊ- दरोगा का पैर दबाते वायरल वीडियो का मामला,वायरल वीडियो के बाद डीसीपी वेस्ट ने की कार्रवाई,दरोगा गोरखनाथ चौधरी को किया लाइन हाजिर,वायरल वीडियो मामले में जांच के दिए आदेश,ठाकुरगंज में तैनात थे दरोगा गोरखनाथ चौधरी।
➡लखनऊ- PGI थाना क्षेत्र में दबंगों जला दी बाइक,विवाद में बाइक सवार दबंगों ने जलाई बाइक,2 दिन पुराना सीसीटीवी हो रहा वायरल,पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया,जांच में जुटी।
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा आज, दोपहर 1.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे केशव प्रसाद,बाढ़ग्रस्त इलाकों का डिप्टी सीएम करेंगे निरीक्षण,सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,शाम 6 बजे पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष के कार्यक्रम में होंगे शामिल,सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे डिप्टी सीएम।
➡कानपुर- जिला पंचायत भ्रष्टाचार का मामला,40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों में बंदरबांट,32 जिला पंचायतों में फूट,घाटमपुर के कई जिला पंचायत सदस्य भूमिगत,कई जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम से की मुलाकात,नई मॉडल के स्कार्पियो गाड़ियों की बुकिंग भी हुई शुरू।
➡अलीगढ़- खबर का हुआ असर,रिश्वत मांगने पर रेंजर,वन दरोगा निलंबित,पेड़ काटने को 10 हजारी की मांगी थी रिश्वत,डीएम ने रेंजर और दरोगा को किया निलंबित,रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ था वायरल,जवां ब्लॉक के अहक गांव का था मामला।
➡गोरखपुर- पूर्व विधायक और माफिया राजन तिवारी की जमानत निरस्त,गैंगस्टर एक्ट में राजन तिवारी की जमानत निरस्त,अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जमानत निरस्त,अब हाईकोर्ट से उनकी जमानत का प्रावधान होगा,कैंट पुलिस ने बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार किया था।
➡कानपुर देहात- एसपी ने 4 पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई,दरोगा और 3 सिपाहियों को किया लाइन हाजिर,निरीक्षण में आराम फरमाते मिले थे पुलिस कर्मी,रात 1 बजे एसपी सुनीति पहुंची थी लालपुर चौकी,थाना अकबरपुर क्षेत्र की चौकी लालपुर का मामला।
➡चंदौली- नाबालिग बच्चों से बंधुआ मजदूरी का मामला,सीडब्लूसी और पुलिस की रेड में 21 बच्चे बरामद,कुल 39 बच्चों को किया गया रेस्क्यू,अमानवीय हालात में बच्चों को रखा गया था,ट्रेनिंग के नाम बच्चों से वसूली गयी मोटी रकम,बरामद किए गए ज्यादातर झारखंड के बच्चे, नेटवर्क कम्पनी के नाम पर बनाया गया बंधक,कई लोगो को पुलिस ने लिया हिरासत में,एनजीओ की मदद से पुलिस ने किया बरामद,मुग़लसराय कोतवाली के चंदासी का मामला।
➡श्रावस्ती- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का श्रावस्ती दौरा,कल शाम 7 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस भिनगा पहुंचेंगे,श्रावस्ती जिले में डिप्टी सीएम करेंगे रात्रि विश्राम,31 अगस्त सुबह 9 बजे जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे,विकासपरक योजनाओं की करेंगे समीक्षा,11 बजे कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा,2 बजे श्रावस्ती से बलरामपुर के लिए होंगे रवाना।
➡बांदा- पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति को जेल भेजा गया,अवैध वसूली के मामले में MP-MLA कोर्ट से जेल भेजा,तत्कालीन खनिज अधिकारी को धमकाने का था आरोप,सरकारी कार्य में बाधा डालने का दर्ज हुआ था मुकदमा,जमानत याचिका पर कल कोर्ट सुनाएगा फैसला।
➡मिर्जापुर- ट्रक की टक्कर से दो की मौत का मामला,ग्रामीणों के चक्का जाम से हाइवे पर भीषण जाम, दो घंटे से ग्रामीणों ने किया है चक्का जाम, जाम के बाद भी नही पहुचे डीएम-एसपी,एसडीएम के समझाने से नहीं मान रहे परिजन,लालगंज थाना क्षेत्र के नैढ़ी मोड़ का मामला।
➡लखीमपुर- मामूली विवाद में फौजी पर फायर किया,हमले में बाल-बाल बचा फौजी,हवाई फायर करते हुए भाग निकले आरोपी,किराने की दुकान पर सामान लेते समय की फायरिंग,मामले में फौजी ने पुलिस को तहरीर दी,शहर के शिव कॉलोनी में फायरिंग की वारदात।
➡बाराबंकी- सम्पत्ति न मिलने पर बहू ने की थी बुजुर्ग सास की हत्या,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की हुई पुष्टि,पुलिस ने आरोपी बहू-बेटे को गिरफ्तार कर भेजा जेल,थाना लोनी कटरा क्षेत्र के बला खेड़ा गांव का मामला।
➡सीतापुर- पुलिसकर्मी ने की रिटायर्ड बुजुर्ग पुलिसकर्मी से की अभद्रता,डाकघर में तैनात पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग व्यक्ति से की मारपीट,डाकघर के अंदर गाली-गलौच और पिटाई का वीडियो वायरल,शहर कोतवाली स्थित प्रधान डाकघर का मामला।
➡महोबा- 16 होटल संचालकों को भेजा गया कठोर नोटिस,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका ने भेजा नोटिस,होटल, ढाबों के बाहर कचरे का निस्तारण के दिए निर्देश,निस्तारण व्यवस्थित ढंग से करने के दिए निर्देश,प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बांदा को भी कार्रवाई के लिए भेजा पत्र।
➡रामपुर- लाखों रुपए के हरे भरे पेड़ अज्ञात लोगों ने काटे,पुलिस ने पेड़ों की लकड़ी को लिया कब्ज़े में,नगर पालिका ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर,थाना सिविल लाइन के दिल्ली लखनऊ हाइवे थे पेड़,थानेदार बोले लकड़ी को हमने लिया है कब्जे में।
➡कुशीनगर- शराब माफिया की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क,शराब माफिया के 4 भूखंड को किया गया कुर्क,अवैध शराब के कारोबार से अर्जित की थी संपत्ति,डीएम ने संपत्ति जब्त करने का दिया था निर्देश।
➡आगरा- कैंटर और बस में टक्कर से हादसा,दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन लोग घायल,पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,पुलिस मामले की कर रही जांच,आगरा-बाह मार्ग का मामला।
➡एटा- बारिश में शहर तालाब में तब्दील हुआ,नगर पालिका के दावों की खुली पोल,नगर पालिका,SSP ऑफिस,मेडिकल में भरा पानी,थोड़ी देर की बारिश से शहर के बिगड़े हालात,जगह-जगह कीचड़ और जलभराव हुआ।
➡चित्रकूट- जहरीला पदार्थ खाने से महिला की संदिग्ध मौत,गांव के व्यक्ति पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप,रैपुरा पुलिस शव कब्जे में जांच में जुटी,रैपुरा क्षेत्र के नारयना खेरा गांव का मामला।
➡जौनपुर- पुलिस ने 5 जालसाजों को किया गिरफ्तार,गाड़ियों को कब्जे में लेकर बेचते थे जालसाज,फाइनेंस कम्पनी का बताकर करते थे धोखाधड़ी,7 मोटरसाइकिल, 1 चार पहिया वाहन बरामद।
➡पीलीभीत- बीसलपुर में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद,सरेआम लूटपाट करने वालों को भीड़ ने दबोचा,बीसलपुर के बारह पत्थर चौराहा का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- लापता नौकर की हत्या से सनसनी,गर्दन रेतकर की गई युवक की हत्या,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,जानसठ के तिसंग गांव का मामला।
➡बिजनौर- इनामी बदमाश आदित्य की हुई गिरफ्तारी,2 किलो चरस के साथ किया गिरफ्तार,बदमाश आदित्य की पत्नी गुड्डी भी अरेस्ट,थाना कोतवाली बिजनौर के युसुफपुर का मामला।
➡बिजनौर- हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक,इलाज के दौरान झुलसे युवक ने तोड़ा दम,थाना अफजलगढ़ के भिककवाला का मामला।
➡टिहरी- गर्भवती महिला SDRF की मदद से पहुंचीं अस्पताल,सीतापुर में देवदूत बनकर SDRF महिला को निकाला,दुर्गम मार्गों,नदी-नालों से सुरक्षित मुख्य मार्ग पहुंचाया,परिजनों के साथ इलाज के लिए देहरादून हुई रवाना।
➡दिल्ली- 10 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह का राजस्थान दौरा,जोधपुर में OBC मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक लेंगे,कार्यकारिणी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे,राजस्थान के OBCसमुदाय को साधने की तैयारी।
➡दिल्ली- मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की CBI करेगी जांच,कल मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच होगी,परिवार का सदस्य CBI टीम के साथ रहेगा मौजूद।
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट