शेखर न्यूज़ पर रात 10 बजे तक की बड़ी खबरें……..
➡लखनऊ- अटल जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, श्रद्धेय अटल जी को शत्-शत् नमन- सीएम, अटल जी को विनम्र श्रद्धांजलि- सीएम योगी, अटल जी ने भारत को नई पहचान दी-CM, भारत के लोकतांत्रित इतिहास का चमकता सितारा थे अटल जी, अटल जी एक लोकप्रिय राजनेता थे- सीएम, कर्मभूमि के लिए उन्होंने लखनऊ को चुना-CM, बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी-CM, आज कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है- सीएम योगी, अटलजी के नाम पर मेडिकल विवि तैयार हो रहा-CM, जो सपना अटल जी ने देखा था वो पूरे हो रहे हैं-CM, कश्मीर से अनु. 370 हटाने का काम किया गया-CM, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम हो रहा- CM, आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनना एक संदेश-CM, यह काम सिर्फ भाजपा सरकार ही कर सकती है- CM, 18 अटल विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है-CM
➡लखनऊ- 3 संदिग्ध आतंकियों को कस्टडी, रिमांड में लेने की अर्जी, यूपी एटीएस ने एनआईए स्पेशल कोर्ट में दी अर्जी, अर्जी पर बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन अंसारी, मोहम्मद नदीम,सैफुल्लाह, तीनों संदिग्धों को कस्टडी रिमांड में लेने की दी अर्जी।
➡लखनऊ- कल से ATS की कस्टडी रिमांड में रहेंगे संदिग्ध आतंकी, आजमगढ़ से गिरफ्तार सबाउद्दीन 10 दिन की रिमांड पर, सहारनपुर से गिरफ्तार नदीम 12 दिन की रिमांड पर रहेगा, कानपुर से अरेस्ट सैफुल्लाह भी 12 दिन तक रिमांड में रहेगा, एनआईए स्पेशल कोर्ट ने तीनों कस्टडी रिमांड मंजूर की, एटीएस तीनों संदिग्ध आतंकियों से करेगी पूछताछ।
➡लखनऊ- सरोजनी नगर पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा, इंस्पेक्टर संतोष आर्य के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा, तिरंगा यात्रा में सरोजनी नगर थाने के पुलिसकर्मी हुए शामिल, तिरंगा यात्रा में महिला पुलिस कर्मियों ने भी लिया हिस्सा।
➡लखनऊ- CBSE बोर्ड के उत्कृष्ट 2 छात्राओं से मिले अखिलेश यादव, प्रियांसी देशवाल, दीपा नामदेव से मिले अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव ने भेंट की, दोनों छात्राओं को अखिलेश ने लैपटाप देकर सम्मानित किया।
➡लखनऊ- फ्लैट आवंटन के नाम पर करोड़ो की धोखाधड़ी मामला, आरोपी तुलसियानी ग्रुप का एमडी गिरफ्तार हुआ, अनिल कुमार तुलसियानी को गिरफ्तार किया गया, विभूतिखण्ड पुलिस और क्राइम टीम ने की गिरफ्तारी।
➡प्रयागराज- इनकम टैक्स विभाग को लगा बड़ा झटका, इनकम टैक्स विभाग पर हाईकोर्ट ने जुर्माना ठोंका, इनकम टैक्स विभाग पर 50 लाख का जुर्माना, आयकर दाता के उत्पीड़न को लेकर कड़ा आदेश, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को लताड़ा, जस्टिस एसपी केसरवानी ने 36 पेज का आदेश जारी किया, कानपुर के एसआर कोल्ड स्टोर का मामला, आयकर दाता को दी गई सभी नोटिस रद्द करने का आदेश, गैर कानूनी प्रोसीडिंग के जरिए उत्पीड़न हो रहा था, 3 हफ्ते में जुर्माना PM रिलीफ फंड में जमा करें-HC, DDIT यूनिट 3 कानपुर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश, केंद्रीय वित्त सचिव को मैकेनिज्म बनाने का आदेश, आयकरदाताओं को परेशान किए जाने पर कोर्ट खफा, इनकम टैक्स विभाग के खिलाफ आदेश में कड़ी टिप्पणियां, जुर्माने से बचने के लिए इनकम टैक्स ने गुहार लगाई, 1 सितंबर को हाईकोर्ट जुर्माने की रकम पर बहस सुनेगा, इनकम टैक्स विभाग के खिलाफ हाईकोर्ट का बड़ा आदेश पारित, राजनीतिक और दूसरे कारणों से उत्पीड़न पर कोर्ट खफा, इनकम टैक्स के 3 बड़े अफसरों पर होगी कार्रवाई।
➡प्रयागराज- अतीक अहमद के करीबी गौ तस्कर पर और कसा शिकंजा, गाजीपुर जेल में बंद है अतीक अहमद के करीबी गौ तस्कर, मुजफ्फर की कुछ और संपत्तियां आज कुर्क की गईं, प्रयागराज के भगवतपुर में मुजफ्फर की दो संपत्तियों कुर्क, करीब 3.75 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई, अतीक अहमद का रिश्तेदार है मोहम्मद मुजफ्फर।
➡बरेली- बरेली में पुलिस अधिकारियों ने किया पैदल रूट मार्च, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किया मार्च, एडीजी जोन,एसएसपी,एसपी सिटी,एसपी क्राइम रहे मौजूद, शहर कोतवाली से चौपला तक किया गया पैदल मार्च, रूट मार्च के दौरान लोगों ने फूल बरसा कर किया स्वागत।
➡प्रतापगढ़- पड़ोसी दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा, लाठी-डंडों,सरिया,कुल्हाड़ी से बोला हमला, बाप, बेटा समेत 3 लोग गंभीर घायल, दुकान हटाने को लेकर विवाद का आरोप, 8 नामजद,दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ शिकायत, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह का मामला।
➡जालौन- अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन की मौजूदगी में अवैध कब्जे को किया गया ध्वस्त, पूर्व प्रधान ने सरकारी जमीन में बनवाया अवैध गेस्ट हाउस, SDM समेत राजस्व टीम ने किया गेस्ट हाउस को कराया ध्वस्त, कुठौद थाना क्षेत्र के पीपरी गहरवार गांव का मामला।
➡कन्नौज- ट्रैफिक नियमों को नहीं मानती खाकी और प्रशासन, स्कूटी रैली में पुलिस-प्रशासन की दिखी हकीकत, बिना हेलमेट स्कूटी रैली लेकर निकले अगुवाकार, तिर्वा एसडीएम और अतिरिक्त सीओ ने नहीं पहना हेलमेट, कई और महिला पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट दिखी।
➡सीतापुर- जवाहरपुर शुगर मिल में लाखों चोरी का मामला, शुगर मिल ठेकेदार अमरपाल पर चोरी का आरोप, 5 अगस्त को लोहा भरी ट्राली गायब कर दी थी, सिक्योरिटी गार्डों पर भी मिलीभगत का आरोप, आरोपी ठेकेदार अमरपाल पर अब तक कारवाई नहीं, लोहा भरी ट्रॉली चपती गांव से बरामद हुई थी, रामकोट के जवाहरपुर शुगर मिल का मामला।
➡कानपुर- महिला अपराध को लेकर पुलिस की खुली पोल, दुष्कर्म पीड़िता ने काटी हाथ की नस, 48 घंटे बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पुलिस ने पीड़िता को पिता से नहीं मिलने दिया, 9 साल पहले कानपुर के दम्पति ने लिया था गोद, पीड़िता के सौतेला भाई करते थे दुष्कर्म, पीड़िता के शिकायत करने पर यतीमखाना में डाला, थाना कर्नलगंज की घटना।
➡मिर्ज़ापुर- बिहार से आए दो दर्शनार्थी गुटों में विवाद, दोनों गुटों में विवाद के बाद गोलीकांड हुआ, गोलीकांड में एक व्यक्ति की हत्या हुई, गोली लगने से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, बिहार से आए बदमाशों ने मारी थी गोली, विंध्याचल थाना क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़ी की घटना।
➡पीलीभीत- कक्षा 8 की छात्रा के साथ हैवानियत, बंधक बनाकर मासूम के साथ हैवानियत, मुलाकात करने परिजन गए थे जेल, अकेले पाकर मासूम के साथ दरिंदगी, रस्सी से बंधी गंभीर हालत में मिली छात्रा, पूरनपुर कोतवाली इलाके की घटना।
➡सुल्तानपुर- अघोर पीठ के पीठाधीश्वर ने निकाली तिरंगा यात्रा, साधु, किन्नर, अधिकारी सहित आम लोग यात्रा में हुए शामिल, कायस्थ गांव से महाकालेश्वर मंदिर तक निकाली गई यात्रा, कादीपुर कोतवाली के क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा।
➡एटा- नहर में 3 फंसे गोवंश को निकलने के लिए कड़ी मशक्कत, ग्रामीणों ने फंसे गोवंशो का वीडियो बनाकर किया वायरल, स्थानीय ग्रामीणों को प्रशासन से है मदद की दरकार, थाना बागवाला क्षेत्र के गांव शियपुर नहर की घटना।
➡एटा- खबर का असर, नहर में डूब रहे गोवंश को बचाने की मुहिम शुरू, पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटा, अंधेरा होने से रेस्क्यू कार्य में काफी परेशानी, बागवाला के शियपुर नहर में फंसे हैं गोवंश।
➡पीलीभीत- मासूम छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡बदायूं- पड़ोसी से विवाद में दो पक्षों लाठी-डंडे चले, बीच बचाव में एक वृद्ध महिला घायल, घायल को जिला अस्पताल रेफर किया, उसहैत थाना क्षेत्र ग्राम नरपत नगला की घटना।
➡हाथरस- थाना सादाबाद पुलिस ने हत्या का खुलासा किया, जमीन के विवाद के चलते की गई थी हत्या, नाबालिग नाती ने गोली मारकर की थी हत्या, 2 हत्यारे बाल अपचारियों को किया गिरफ्तार।
➡रामनगर- देशी शराब की दुकान में हुई लाखों चोरी, चोर फरार हुए, 2 लाख नगदी सहित आबकारी विभाग से संबंधित दस्तावेज भी चोरी हुए, भगत सिंह चौक के पास देशी शराब की दुकान से हुई चोरी, सेल्समैन ने कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश जारी की।
➡देहरादून- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का कल कार्यक्रम, कल सुबह 11 बजे सीएम धामी जाएंगे उत्तरकाशी, बटर फेस्टिवल कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, 2 बजे कोटद्वार पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारम्भ करेंगे सीएम धामी।
➡टिहरी- ब्यासी में खाई में गिरी महिला की दर्दनाक मौत, SDRF की टीम ने महिला का शव बरामद किया, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर शव को बरामद किया, स्ट्रेचर,रोप के माध्यम से खाई से शव निकाला गया, SDRF ने शव को जिला पुलिस को सुपुर्द किया।
➡देहरादून- पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम से की मुलाकात, सीएम पुष्कर सिंह धामी से हरीश रावत की मुलाक़ात, हरीश रावत ने पंचायत चुनाव जल्द कराने का आग्रह किया, सीएम धामी से पंचायत चुनाव जल्द कराने के लिए कहा।