WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

पवित्र पंचांग 27.03.2022

पवित्र पंचांग

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~ 🌞

दिनांक – 27 मार्च 2022
दिन – रविवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – उत्तरायण
ऋतु – वसंत ऋतु
मास – चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार – फाल्गुन)
पक्ष – कृष्ण
तिथि – दशमी 18:06 तक तत्पश्चात एकादशी
नक्षत्र – उत्तराषाढा, 13:32 तक तत्पश्चात श्रवण
योग – शिव, 20:14 तक तत्पश्चात सिद्ध
राहुकाल – 17:01 से 18:34 तक
सूर्योदय – 06:15
सूर्यास्त – 18:34
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय में अंतर सम्भव है
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – ब्रह्मलीन भगवत्पाद साईं श्री लीलाशाहजी महाराज का प्राकट्य दिवस
💥 विशेष – रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।

🌷 एकादशी व्रत के लाभ 🌷
27 मार्च 2022 रविवार, 18:06 से 28 मार्च, सोमवार को 16:17 तक एकादशी है ।
💥 विशेष – 28 मार्च, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।
🙏🏻 एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।
🙏🏻 जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
🙏🏻 जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
🙏🏻 एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।
🙏🏻 धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।
🙏🏻 कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।
🙏🏻 परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।

🌷 एकादशी के दिन करने योग्य 🌷
🙏🏻 एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें …. विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l

🌷 एकादशी के दिन ये सावधानी रहे 🌷

🙏🏻 महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है… तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है…

       🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏🏽

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – मीन

  1. सूर्य , मीन
  2. चंद्र , मकर
  3. मंगल , मकर
  4. गुरु , कुंभ
  5. बुध , मीन
  6. शनि , मकर
  7. राहु , वृषभ
  8. केतु , वृश्चिक
  9. शुक्र , मकर

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 मार्च 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

24 मार्च (गुरुवार): विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस

25 मार्च, शुक्रवार: शीतला अष्टमी, बसोड़ा, कालाष्टमी, चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि

27 मार्च(सोमवार): विश्व रंगमंच दिवस

28 मार्च, सोमवार: पापमोचिनी एकादशी

29 मार्च, मंगलवार: प्रदोष व्रत

30 मार्च, बुधवार: मासिक शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 पंचक, मार्च 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
मार्च 28, 2022, सोमवार को 11:55 पी एम बजे
पंचक अंत
अप्रैल 2, 2022, शनिवार को 11:21 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ मार्च 2022 🌹🕉️

भद्र आरम्भ
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 02:16 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार को 01:12 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 27, 2022, रविवार को 07:01 ए एम बजे
भद्र अंत
मार्च 27, 2022, रविवार को 06:04 पी एम बजे

भद्र आरम्भ
मार्च 30, 2022, बुधवार को 01:19 पी एम बजे
भद्र अंत
मार्च 31, 2022, बृहस्पतिवार को 12:47 ए एम बजे

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सर्वार्थ सिद्धि योग का समय

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

मार्च 27, 2022, रविवार
06:15 ए एम से 01:32 पी एम

मार्च 28, 2022, सोमवार
06:14 ए एम से 12:24 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ अमृत सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:20 ए एम से 06:53 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग 🕉️🌹

मार्च 29, 2022, मंगलवार
06:13 ए एम से 11:28 ए एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

🌹🕉️ रवि योग 🕉️🌹

मार्च 23, 2022, बुधवार
06:53 पी एम से 06:19 ए एम, मार्च 24

मार्च 24, 2022, बृहस्पतिवार
06:19 ए एम से 05:30 पी एम

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

आज दिनांक 27 मार्च 2022 का पवित्र राशिफल….

मेष 🌟
अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं. आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा. अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें. इस बात में सावधानी बरतें कि आप किसके साथ आर्थिक लेन-देन कर रहे हैं. परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है. रोमांटिक ज़िन्दगी में बदलाव मुमकिन है. आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा. अगर आप अपने जीवनसाथी को लंबे समय तक कोई सरप्राइज़ नहीं देते हैं, तो आप परेशानियों को न्यौता दे रहे हैं. इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी.
आज आपकी अपने पार्टनर से मुलाकात हो सकती है. पति-पत्नी के बीच तनाव हो सकता है. अपनी भावनाएं पार्टनर पर ना थोपें. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. इससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है.

वृष 🌟
आज स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. किसी भी व्यक्ति के साथ बौद्धिक चर्चा या वाद-विवाद न कीजिएगा. आपके मित्र पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नजर आएंगे. आपका आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा. पारिवारिक जीवन में भी आनंद छा जायेगा. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता प्राप्त होगी. प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे. अपनी छिपी क्षमता को बाहर लाने का यह उत्तम समय है. याद रखिए कि आंखें कभी झूठ नहीं बोलतीं. आज आपके प्रिय की आंखें आपको वाकई कुछ खास बताएंगी. परिवार के सुख-दुख के भागीदार बनें, ताकि उन्हें महसूस हो कि आप वाकई उनका ख्याल रखते हैं.
पार्टनर के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. पार्टनर को लेकर किसी के साथ विवाद हो सकता है. प्रेम संबंधों में किसी भी तरह का कोई बड़ा फैसला ना लें. आज आपके खर्चे बढ़ेंगे.

मिथुन 🌟
दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ नया और सकारात्मक काम कर सकते हैं. इसके लिए कोशिश और पहल आपको ही करनी होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. अविवाहित लोगों को विवाह या प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार में वैचारिक मतभेद खत्म हा सकतेहैं. आपके लगभग सभी काम पूरे होंगे. आपके काम करने का तरीका लोगों को प्रभावित करेगा. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है.
आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. पार्टनर को खुश करने के लिए उपहार दे सकते हैं. आज के दिन आपकी लव लाइफ में अच्छा तालमेल रहेगा.

कर्क 🌟
भावी माताओं को सेहत को लेकर थोड़ी ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है. पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे. घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है. मुमकिन है कि यह आपके रोमांटिक जीवन का सबसे मुश्किल दौर होगा, जो आपको दिल पूरी तरह से तोड़ सकता है. आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. अपने जीवन की सभी समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए आपका जीवन साथी आपके साथ खड़ा रहेगा.
पति-पत्नी के बीच आपसी सहयोग बना रहेगा. आज सिंगल लोगों को किसी खास इंसान से मुलाकात हो सकती है. पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है.

सिंह 🌟
आज अपने उत्साह को काबू में रखें, क्योंकि ज्यादा खुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है. आजीविका एवं सुख के साधन जुटा पाएंगे. किसी से सहयोग की आशा नहीं करें. बौद्धिक चिंतन से आशंकाएं दूर होंगी. जो विदेश जाने का विचार कर रहे है उनके विदेश जाने के योग बन रहे हैं. कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा. शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है. परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं. जोखिम के कामों से बचकर रहें.
आज आपके प्रेमी के साथ रिश्तें मधुर होंगे. आज शुरू होने वाली रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चलेगी. जीवनसाथी से सोच-समझकर मजाक करें. पत्नी के साथ मांगलिक प्रोग्राम में जाने के योग हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. पार्टनर की कुछ बातें इग्नोर करनी पडे़गी.

कन्या 🌟
परेशान लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. धन की बचत करने में सफल रहेंगे. अपनी कोशिशों के दम पर सही समय पर सही जगह आप मौजूद रहेंगे और इससे आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. घर-परिवार या पड़ोस में कोई कठिन परिस्थिति बने तो सकारात्मक रहें. दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा. शादी लायक लोगों को आज ऑफर मिल सकते हैं. लोग आपकी सलाह मानेंगे. आज आप थोड़ा संतुलित व्यवहार रखें.
आज प्रेम संबंधों को सुधारने का प्रयास करें, आपको सफलता मिल सकती है. अविवाहित लोगों की शादी तय हो सकती है. सोच-समझकर कुछ बोले वरना आपकी बातों का गलत मतलब निकाला जा सकता है. प्रेमी के साथ घूमने का प्लान बन सकता है.

तुला 🌟
अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है. एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. आप अपने जीवन साथी के साथ बहुत बढ़िया समय बिताएंगे. हर एल पल आपको एक दूसरे के और करीब लाएगा. अपने जीवनसाथी के साथ एक कैंडल लाइट डिनर सम्भवतः आपकी हफ़्ते भर की थकान को दूर कर सकता है.
आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. आप पार्टनर से सुख मिल सकता है. कोई अपोजिट जेंडर वाला व्यक्ति आपके करीब आ सकता है. आज पति-पत्नी के बीच तालमेल ठीक रहेगा. पार्टनर से आपको खुशखबरी मिल सकती है. पार्टनर की सेहत का ख्याल रखें.

वृश्चिक 🌟
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से मध्यम फलदायी है. उत्साह एवं आपके चौकसी के गुण किसी भी कार्य को बेहतर रूप से संपन्न करवाने में सहायक होंगे. आज आपको अपने उग्र स्वभाव पर नियंत्रण रखना होगा वरना दूसरे लोग आपसे दूरियां बना लेंगे. अपनी जिंदगी के मुद्दों को लेकर आप बहुत भावुक हो रहे हैं लेकिन फिर भी अपने दिमाग को शांत रखें. आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा. आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी और स्वास्थ्य कुछ कमजोर भी रहेगा. धार्मिक यात्रा या प्रवास की भी संभावना है. व्यावसायिक क्षेत्र में विघ्न या विवाद होने की भी संभावना है.
पार्टनर को लेकर मन में नेगेटिव बातें चलेगी. आज के दिन शुरू हुई पार्टनरशिप लंबे समय तक चल सकती है. आज लव लाइफ को लेकर कोई बड़ा फैसला ना लें. आप आपको मानसिक तनाव हो सकता है. दांपत्य जीवन मे तालमेल रहेगा. सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुके.

धनु 🌟
फायदे की स्थिति बन सकती है. आज पैसों से जुड़े सारे काम कर लें. जो आप करना चाह रहे हैं. फालतू खर्चों से बच सकते हैं. अपनी दिनचर्या में सुधार करेंगे. कोई सूचना या कोई विचार कहीं से आपके दिमाग में आ सकता है. कुछ नया करने की कोशिश करें. आप बहुत हदतक सफल हो सकते हैं. यात्रा का विचार बनेगा या ऐसी स्थिति भी बन सकती है कि यात्रा करनी जरूरी हो जाएगी. धन लाभ होगा. परेशानियां खत्म हो सकती हैं.
एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर होने की संभावना है. कोई अपोजिट जेंडर वाला व्यक्ति आपकी रिलेशनशिप में परेशानी पैदा कर सकता है. दखल दे सकता है. पति-पत्नी में अपनी बात मनावाने को लेकर बहस या विवाद जैसी स्थिति भी बन सकती है. पार्टनर से मन मुटाव हो सकता है.

मकर 🌟
मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. ज़रुरत से ज़्यादा दोस्ताना बर्ताव करने वाले अजनबियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें. भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है. यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद होने की काफ़ी संभावना है.
आज पार्टनर के साथ समय नहीं बिता पाएंगे. किसी काम से शहर से बाहर जा सकते है. प्रेमी के साथ बिताये हुए पल याद करेंगे. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें.

कुंभ 🌟
आज रिश्तो को मजबूत करने की कोशिश करें. यह आपके लिए अपने अंतर्मन में झाँकने का बहुत अच्छा समय है और आपको इसका उपयोग अपनी कमियां दूर करने के लिए इसका उपयोग जरुर करना चाहिए. धन लाभ होगा. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ ले जा सकता है. यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ. पार्टनर की भावनाओं को समझें. आज के दिन क्रोध करना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है इससे अपने कार्य बिगड़ेंगे और व्यापार में हानि होने की संभावनाएं बनेगी और आपके कार्यों में मुश्किलें उत्पन्न होगी.
पार्टनर से सुख मिलेगा. आप किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं. लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. आपका प्रपोजल स्वीकार किया जा सकता है.

मीन 🌟
बिना प्लानिंग किए भी कोई बड़ा काम जल्दी हो सकता है. आपके रिश्तों में अचानक बड़े बदलाव होने के योग हैं. मन की बात जताने और रूठे हुए लोगों को मनाने का समय है. इससे आप अच्छा महसूस करेंगे. आप में उत्साह भी बहुत रहेगा. मन में अच्छे विचार आएंगे. लोग आपसे आपके विचारों के बारे में बातें कर सकते हैं. आज आप अपने लिए नए अवसर तलाश करने की पूरी कोशिश करें. कुछ महत्वपूर्ण लोगों से दोस्ती हो सकती है. परिवार से सहयोग मिलता रहेगा.
लव लाइफ से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आ सकती है. अपोजिट जेंडर वालों से आकर्षण बढ़ सकता है. आज के दिन शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक चल सकती है. दोस्ती प्यार में बदल सकती है.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Related Articles

Back to top button