
शेखर न्यूज पर सुबह 9 बजे की बड़ी खबरें………02.08.22
➡लखनऊ- सपा का प्रतिनिधिमंडल 5 अगस्त को जाएगा कानपुर,सपा नेता के घर जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल,व्यापारी नेता पारस गुप्ता की संदिग्ध हुई थी हत्या,हत्या के कारणों की जानकारी,पीड़ित परिजनों से मिलेंगे,5 अगस्त को भूसा टोली कानपुर नगर पहुंचेगा दल.
➡लखनऊ- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष आज करेंगी निरीक्षण,राजकीय बालगृह बालिका मोतीनगर का निरीक्षण करेंगी,सुबह 11 बजे अध्यक्ष विमला बाथम करेंगी निरीक्षण.
➡लखनऊ- सीएम योगी ने आज बुलाई कैबिनेट बैठक,सुबह 11 बजे लोक भवन में होगी कैबिनेट बैठक,कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर लगेगी मुहर.
➡एटा- 3 दिन पूर्व बुखार से बच्ची की मौत का मामला,लापरवाह स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम ने ली जान,ऑक्सीजन की कमी से बच्ची की हुई थी मौत,रेफर के दौरान एम्बुलेंस में नहीं था ऑक्सीजन,रास्ते में ही तड़प तड़प कर बच्ची की हुई थी मौत,स्वास्थ्य कर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई,बच्ची के शव को लाने के लिए नहीं मिला वाहन,पिता बाइक पर ही बच्ची का शव लेकर पहुंचा घर,बच्ची की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग,विभाग ने मृतक के गांव भेजी डॉक्टरों की टीम,जिला अस्पताल से आगरा हायर सेंटर किया था रेफर,निधौली कला के नगला फकीर गांव का मामला.
➡वाराणसी- प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारियों की साजिश का खुलासा,खुद की लापरवाही छुपाने के लिए रची साजिश,मरीज को सही इलाज न देने पर रची गई साजिश,खुद अस्पताल में तोड़फोड़ कर फसाने की साजिश,तोड़फोड़ कर मरीज के परिजनों को फसाने की साजिश,मरीज के परिजनों पर तोड़फोड़,मारपीट का आरोप लगाया,अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से साजिश का हुआ खुलासा,सच सामने आने के बाद भी खुद को बचा रहे डॉक्टर,सिगरा थाना क्षेत्र के सिटी हॉस्पिटल का मामला.
➡झांसी- ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही महिला सिपाही,6 माह के बच्चे को लेकर ड्यूटी कर रही कांस्टेबल पूनम,बच्चे की देखभाल के लिए अपने साथ में रखती है,6 माह के बेटे को अपने कांधे से लगाकर ड्यूटी निभाती है,हाथरस जिले की रहने वाली है पूनम झांसी में तैनात है,पूनम झांसी के तोड़ी फतेहपुर थाना में है तैनात.
➡कासगंज- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार,दोनों बदमाशों पर 15-15 हजार का था इनाम,घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती,चेकिंग के दौरान पुलिस पर की थी फायरिंग,तमंचा, 5 कारतूस और 3 जिंदा कारतूस बरामद,सदर कोतवाली के नोरथा मोड़ पर हुई मुठभेड़.
➡गाजियाबाद- थाना लोनी बॉर्डर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,बदमाश शराफत पुलिस की गोली लगने से घायल,घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती,चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर भागा था,बदमाश का साथी मौके से फरार होने में कामयाब,लालबाग कॉलोनी के पास जंगल में हुई मुठभेड़.
➡फिरोजाबाद- खेत की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में मारपीट,दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी से हमला,मारपीट में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल,तनाव का माहौल, कई थानों की फोर्स तैनात,मारपीट का लाइव वीडियो हो रहा वायरल,मक्खनपुर थाने के बिल्टीगढ़ गांव का मामला.
➡प्रयागराज- अतीक और उसके बेटे अली समेत 10 पर केस दर्ज,प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू ने दर्ज कराया केस,अवैध तरीके से जमीन कब्जाने,धमकी देने का आरोप,अतीक अहमद,बेटे अली के इशारे पर गुर्गों ने दी धमकी,पूरामुफ्ती पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी.
➡सम्भल- इलाज के दौरान राशन डीलर की मौत,बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर,मंदिर के भंडारे से वापस लौटते समय हादसा,मुरादाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज,इलाज के दौरान राशन डीलर की हुई मौत,नखासा थाना क्षेत्र के मंडलाई गांव का मामला.
➡कन्नौज- ईंट भट्ठा मजदूर के खाते में आए 31 अरब रुपए,बैंक की तकनीकी खामी के खाते में पहुंची रकम,24 घंटे में अरबपति बना ईंट भट्ठा मजदूर,मजदूर के खाते से गायब हुई पूरी रकम,बैलेंस चेक करने मिनी ब्रांच गया था मजदूर,छिबरामऊ क्षेत्र के कमालपुर गांव का मामला.
➡गोरखपुर- सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज,विराट कुश्ती प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे,विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास,125 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास,इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे.
➡कानपुर- कानपुर नए पुलिस आयुक्त ने पद भार ज्वाइन किया,कानपुर के नए पुलिस आयुक्त बनाए गए बी.पी. जोगदंड,ज्वाइनिंग के बाद तुरंत अधिकारियों की बुलाई मीटिंग,शहर के वर्तमान हालातों और समस्याओं पर चर्चा की.
➡रायबरेली- मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने पकड़ा,भाग रहे दोनों बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा,ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को किया पुलिस के हवाले,लालगंज कोतवाली के पलिया बिरसिंहपुर का मामला.
➡झांसी- झांसी में बारिश के लिए लोगों ने इंद्रदेव को मनाया,लड़कियों ने गाय की पूजा कर गाय को गेहूं खिलाया,बुंदेलखंड में कई इलाकों में बारिश न होने से किसान परेशान,तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में लड़कियों ने गाय की पूजा.
➡कानपुर- प्राइवेट स्कूल में कलमा पढ़ाई जाने का मामला,अभिभावकों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,कानपुर के सीसामऊ का मामला.
➡बाराबंकी- जलाभिषेक करने आए 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत,रामनगर सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,श्रवण मास के तीसरे सोमवार पर पूजा करने गया था,रामनगर के लोधेश्वर महादेवा धाम का मामला
➡चित्रकूट- एमपी के जबलपुर में निजी अस्पताल में लगी आग,आग से जलकर 10 मरीजों के मौत की सूचना,2 मृतक चित्रकूट जिले के मानिकपुर निवासी थे,न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का मामला.
➡कानपुर- खेत में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप,फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव,मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी,शिवराजपुर के बैरी क्रासिंग के पास का मामला.
➡बिजनौर- मामूली विवाद में लड़कियों ने की मारपीट,मेले में लड़कियों की पिटाई का वीडियो वायरल,पुलिस ने लड़कियों को समझाकर मामला कराया शांत,बिजनौर थाने के नुमाइश मेले की घटना.
➡बिजनौर- सिपाही को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर,सिपाही गंभीर घायल,जिला अस्पताल में भर्ती,हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर किया रेफर,थाना कोतवाली शहर के जजी रोड की घटना.
➡कन्नौज- अवैध शराब बेचते 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा,पुलिस ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद,गुरसहायगंज पुलिस ने सरायप्रयाग,खांडेदेवर से पकड़ा.
➡कालाढूंगी- सावन के तीसरे सोमवार पर रात्रि भजन हुआ,ब्रहमपुर मंदिर में भक्तों ने भजन का आनंद लिया,स्थानीय कलाकारों ने जमकर भजन संगीत सुनाए,कोटाबाग मार्ग के ब्रहमपुर मंदिर में की पूजा.
➡कालाढूंगी- कालाढूंगी पहुंची प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या,भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया,खेल मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन सौंपा गया,मिनी स्टेडियम का कार्य शुरू कराने की मांग की.