उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending

गाजियाबाद के मसूरी छेत्र में पकड़े गए गौमांस से भरे दो वाहन।

गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जा रहे थे।

दिनांक 28/07/22 को #गऊरक्षादल_गाजियाबाद और अग्निवीर गौसेवा परिवार को दो गाड़ियों, एक अशोका लीलैंड टेम्पु और दूसरा पिकअप हापुड़ से गौमांस लेकर दिल्ली जाने की सूचना मिली थी।

पकड़े गए वाहन।

सूचना बिल्कुल सही पाई गई, मान टीमों द्वारा नाकाबंदी की गई थी, गऊ रक्षा दल के जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि जब हमे गाड़ी आती हुई दिखाई दी, हमने उसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने टेम्पो को हमारे ऊपर चढ़ने का प्रयास किया और भगा लिया। काफी पीछा कर के कड़ी मशक्कत के बाद टेंपो को थाना मसूरी क्षेत्र में एक तस्कर समेत काबू किया और परंतु वे पिकअप टीम के सदस्यो को टक्कर मार कर भागने में कामयाब रहे।

गाड़ियों में पाया गौमांस।

पकड़े गए टेम्पो में तकरीबन 5 से 7 कुंटल गौमांस भरा हुआ था। जोकि आरिफ मूंछ, चांद और इमरान जिनपर अलग अलग जनपदों में गौकशी के 35 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। ये मांस उसके द्वारा हापुड़ में गौकशी करके गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली भेजा जा रहा था, जोकि कैला भट्टा निवासी फारूक कुरैशी और राशिद निवासी दिल्ली ने दिल्ली मंगवाया था।

गऊ रक्षा दल के अध्यक्ष सुमित शर्मा संग उनके साथी जिन्होंने गौमांस भरे वाहनों को पकड़ने में सहायता की।

इनको पकड़ने में नितिन सिंह, हिमांशु ठाकुर, पवन तोमर, बिट्टू, हर्ष, चंदन,आशुतोष,गुलशन बजरंगी, अनमोल, आदि भाई मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button