परसपुर : विद्यार्थियों को साइबर अपराध से सुरक्षा व बचाव के बारे में पुलिस ने किया जागरूक
परसपुर (गोंडा): परसपुर नगर के तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में बुधवार को साइबर अपराध और सुरक्षा से बचाव के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में आयोजित साइबर जागरूकता अभियान में परसपुर के तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में पुलिस टीम ने बालक , बालिकाओं एवं शिक्षकों को समाज में व्याप्त साइबर अपराध से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जागरूक किया । इस दौरान उप निरीक्षक संजय चौहान ने साइबर अपराध के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि ओटीपी शेयरिंग , लकी ड्रा, इनाम वाले फ्रॉड कॉल , स्मार्फ एडिटिंग , वीडियो कॉल, केवाईसी फॉर्म अपडेट करने संबंधी कॉल , बैंकिंग फ्रॉड, पेंशन धोखा खड़ी तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से समाज में धार्मिक सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट ना करने महिला सशक्तिकरण के अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया तथा शासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 व ऑनलाइन साइबर पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई । उन्होंने कहा कि आए दिन ऑनलाइन शॉपिंग बैंक एटीएम व डेबिट कार्ड बायोमेट्रिक तथा ऑनलाइन चैटिंग सुविधा के दौर मे ठगी के शिकार होने के काफी मामले आ रहे हैं । और लालच प्रलोभन में आकर ठगी का शिकार होकर लोग अपनी पूंजी गवां बैठते हैं । उन्होंने कहा कि अपरिचित अनावश्यक फोन कॉल रिसीव करने पर धन प्रलोभन अथवा ओटीपी जैसे विषयो के झांसे मे आने से बचें । ऐसे किसी अपरिचित व्यक्ति के फोन कॉल के बहकावे या झांसे में न आवैं । अपने खाता बैंक एटीएम आधार संबंधी गोपनीय कोड किसी भी अपरचित को कभी न बताएं संदिग्ध होने पर तुरंत पुलिस सहायता के लिए पुलिस को सूचित करें । पुलिस टीम ने साइबर अपराध से सुरक्षा व बचाव के संबंध में पोस्टर वितरित किया और 1930 नंबर व ऑनलाइन संबंधी शिकायत के बारे में लोगों को जागरूक किया । परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान बनना जरूरी है । अपना लक्ष्य निर्धारित करके बच्चे पढ़ाई करें । एंड्राइड फोन पर आने वाला अनावश्यक अपरिचित मैसेज फेक कॉल वीडियो कॉल घातक सिद्ध हो सकता है । इसलिए 13 से 19 वर्ष उम्र के बच्चों को अपने पढ़ाई पर ध्यान देकर अपने कैरियर की तैयारी करना चाहिए इस अवसर पर राजेश सिंह , राजू , भरत सिंह पंकज , महिधर शुक्ला , नरेंद्र मिश्रा , नरेंद्र बहादुर सिंह , सुरेश सिंह , दिनेश सिंह समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रही हैं ।