बिहारराष्ट्रीय

7 महीने पहले ब्याह कर लाए बहू की ससुराल में हत्या, पुलिस के आने से पहले जल चुकी थी लाश

बिहार के अररिया में एक नवविवाहिता की हत्या (Newly Married Lady Murder) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 की है जहां मंगलवार को 25 वर्षीय नवविवाहिता की न केवल हत्या (Murder) कर दी गई बल्कि शव को जला भी दिया गया. मृतका के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो पुलिस के साथ गांव में पहुंची. इस दौरान शव को जलाते मौके से पुलिस ने ससुर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

घटना के बाद मृतका के परिजनों ने गांव में जमकर हंगामा भी मचाया. हंगामा मचा रहे परिजनों का कहना था कि जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी एवं मामले का खुलासा किया जाए. पुलिस ने जलाए हुए शव के राख के ढेर से शव के सैंपल को कलेक्ट कर लिया है. घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्साकाटा प्रखंड के सिकटीया पंचायत के पगडेरा वार्ड 08 के 25 पिंकी कुमारी जो की खगेश झा की बेटी थी कि शादी विगत 3 मई 2021 को फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 09 निवासी सुबोध मिश्रा के पुत्र आशीष कुमार मिश्रा के साथ हुई थी.

मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी के साथ दहेज के को लेकर बराबर मारपीट तथा प्रत्याड़ित करते रहते थे. गांव की ही एक महिला से आशीष मिश्रा का अवैध संबंध होने की भी आशंका जताई है. परिजनों ने बताया कि अवैध संबंध के कारण भी बराबर उसकी बेटी के साथ मारपीट किया जाता था जिस कारण वह हमेशा डिप्रेशन में भी रहा करती थी.

मंगलवार की सुबह उन लोगों को पता चला कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है साथ ही शव को भी जलाया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही कुर्साकाटा से बड़ी संख्या में लड़की के मायके पक्ष के लोग नरपतगंज पहुंचे. इस घटना के बाद मृतका के चचेरे भाई दिलीप झा के बयान पर नरपतगंज थाना में 07 नामजद समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Related Articles

Back to top button