शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी ख़बरें… जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट ..* 05.03.2022
- शेखर न्यूज़ पर शाम 8.00 बजे की बड़ी ख़बरें… जो रखे आपको हर पल के लिए अपडेट ..* 05.03.2022
➡यूपी- यूपी चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमा, आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा, 2022 के रण के लिए प्रचार का शोर थम गया, सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटें हैं, 7 मार्च को शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, 7वें चरण की लड़ाई आजमगढ़ से काशी तक , सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर,चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग, सातवें चरण में कुल 613 प्रत्याशी मैदान में, 6 चरणों में 349 सीटों पर हो चुकी वोटिंग, सभी राजनितिक दलों ने झोंकी अपनी ताकत, BJP, BSP,सपा,कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी, आखिरी चरण में 54 सीटों पर होगी वोटिंग, रॉबर्ट्सगंज,ओबरा,दुद्धी,दीदारगंज में वोटिंग होगी, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा में होगा मतदान, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया में होगा मतदान, अजगर,रोहनियां,मछलीशहर, मरियाहू,छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर-पवई, लालगंज, मेहरगढ़ में होगा मतदान, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर में होगा मतदान।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस , डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी साथ मौजूद , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद, ‘5 साल में दंगामुक्त,भयमुक्त प्रदेश बनाया’, ‘6 चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ’, हमने संकल्प पत्र पर काम किया- सीएम, पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिल रहा-सीएम, 2017 में जो वादा किया,उसे पूरा किया-CM, ‘यूपी में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग पूरा हो रहा’, 2017 से पहले प्रदेश में दंगे होते थे- सीएम, चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही- सीएम योगी, शांतिपूर्ण ढंग से 6 चरणों का चुनाव पूरा-CM, पहले अराजकता का माहौल रहता था- सीएम, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया- सीएम, बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ दिया-CM, समाज के हर तबके को साथ लेकर चले- CM, प्रधानमंत्री के सपने को साकार किया- सीएम, लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया-CM, किसानों के लिए अनेक कार्य किए गए-CM, ‘गन्ना किसानों का समय पर भुगतान किया’ , किसान सम्मान निधि से मदद पहुंचाई-CM, अवैध बूचड़खानों को बंद किया गया- सीएम, हर जनपद में गौ आश्रय स्थल खोले गए-CM, ‘कोरोना काल में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई’, हजारों किसानों का कर्ज माफ किया गया-CM, ‘यूनियन बजट में प्राकृतिक खेत के लिए व्यवस्था’, किसान सरकार की नीतियों के साथ- सीएम, हर बहन,बेटी,माता प्रदेश में सुरक्षित- सीएम, बीजेपी सरकार ने भयमुक्त प्रदेश दिया-CM, ‘बीजेपी सरकार ने कानून का राज स्थापित किया’, आवास योजना से गरीबों को आवास दिया-CM, 43 लाख 50 हजार गरीबों को आवास मिला-CM, 2.61 करोड़ गरीबों को शौचालय दिया गया-CM, ‘1.25 करोड़ गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया’, 5 साल में 7 नए एक्सप्रेस-वे बने या बन रहे-CM, इटर-स्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर किया-सीएम योगी, मेडिकल क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया-CM, एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज बना रहे- सीएम, प्रदेश में 33 नए मेडिकल कॉलेज- सीएम योगी, हर जनपद में 3-7 लाइवसपोर्ट एंबुलेंस- सीएम, हर जनपद में आईसीयू सुविधा उपलब्ध है-सीएम, यूपी कोरोना प्रबंधन का मॉडल बना-सीएम योगी, कोरोना टेस्टिंग में यूपी सबसे आगे- सीएम, कोरोना काल में फ्री टेस्टिंग,फ्री इलाज- सीएम, वैक्सीनेशन में यूपी सबसे आगे- सीएम योगी, यूपी में भूख से कोई मौत नहीं हुई- सीएम, ‘डबल इंजन की सरकार में राशन का डबल डोज’, गरीबों को महीने में 2 बार फ्री राशन- सीएम, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए-CM, यूपी में नकलविहीन परीक्षा कराई जाती है-CM, यूपी में कई नए विवि बनाए जा रहे- सीएम, प्रदेश सरकार ने युद्धस्तर पर कार्य किए-सीएम, यूपी पुलिस का आधुनिकीकरण किया- सीएम, 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी-CM, हर गांव में रोजगार सहायक की तैनाती-CM, परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा दिया- सीएम, 3 श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा दी गई-CM, 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था-CM, शिक्षा,सड़क,स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर काम -CM, आस्था को व्यापक सम्मान दिया गया-CM, सपा की सरकार में भेदभाव होता था- सीएम, फ्री इलाज,फ्री वैक्सीन,फ्री राशऩ दिया-सीएम, परिवारवाद की राजनीति वाले विफल हुए-CM, ‘6, चरणों में जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद दिया’, ‘80% सीटों के साथ बीजेपी सरकार बनाएगी’, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं – सीएम योगी, विपक्ष ने महापुरुषों का अपमान किया- सीएम, विपक्ष की संवेदना विकास के लिए नहीं-CM, विपक्ष की संवेदना किसान के लिए नहीं-CM, ‘विपक्ष की संवेदना माफिया,अपराधियों के लिए’, ‘यूपी की जनता विपक्ष का कभी मौका नहीं देगी’, ‘यूपी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा’।
➡लखनऊ- पुलिस चौकी के सामने कार चालक की दबंगई,पिकअप की कार से टक्कर के बाद पिटाई की,कार चालक ने पिकअप चालक को जमकर पीटा,चालक की उसके बच्चो के सामने ही पिटाई की,कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया,विभूति खंड के सहारा हॉस्पिटल पुलिस चौकी का मामला।
➡लखनऊ- आचार संहिता के अनुपालन में कार्रवाई,अब तक 1,35,01,504 प्रचार सामग्री हटाई,अब तक 8,96,012 लाइसेन्सी शस्त्र जमा,सीआरपीसी के तहत 32,95,772 लोग पाबन्द,अब तक 98.58 करोड़ से अधिक का कैश बरामद।
➡लखनऊ- महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात,चेन लूटकर शातिर बदमाश हुए फरार,घर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना,स्कूटी सवार दो बदमाशों लूटकर फरार,बाजार खाला स्थित तिलक नगर की घटना।
➡मिर्जापुर- मिर्जापुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, महुअरिया में अखिलेश यादव की जनसभा, ये चुनाव सभी की समझ से परे- अखिलेश, उत्साह,जोश बता रहा,परिवर्तन तय-अखिलेश,, ‘6 चरणों के बाद बीजेपी के छक्के छूट गए’, ‘वाराणसी में सपा को ऐतिहासिक जनसमर्थन’, ‘आजमगढ़ में सभी 10 सीटें सपा गठबंधन जीतेगी’, मिर्जापुर से बीजेपी का सफाया होगा- अखिलेश, लोगों को टोपी पहनने की जरूरत पड़ गई-अखिलेश, बीजेपी नेता रंग बदलकर टोपी पहन रहे-अखिलेश, बीजेपी का हर नेता झूठ बोल रहा-अखिलेश यादव, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई- अखिलेश, किसानों को खाद नहीं मिली- अखिलेश यादव, ‘जिन्हे खाद मिली उनकी बोरी से चोरी हो गई’, जनता बीजेपी को माफ करने वाली नहीं-अखिलेश, गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए-अखिलेश यादव, ‘300 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे’, ‘सिंचाई के लिए किसानों को बिजली फ्री दंगे’, ‘पुरानी पेंशन को बहाल करने का काम करेंगे’, हम 5 साल फ्री राशन देने का काम करेंगे-अखिलेश, ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है- अखिलेश, यो चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है-अखिलेश, 11 लाख खाली सरकारी पद भरेंगे- अखिलेश।
➡जौनपुर- जौनपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, मीरगंज में अखिलेश यादव की जनसभा, सपा सरकार बनेगी तो रोजगार देंगे-अखिलेश, ‘गर्मी निकालने वालों की जनता भाप निकालेगी’, जनता बीजेपी को माफ करने वाली नहीं-अखिलेश, गर्मी निकालने वाले ठंडे पड़ गए-अखिलेश यादव, ‘300 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे’, ‘सिंचाई के लिए किसानों को बिजली फ्री दंगे’, ‘पुरानी पेंशन को बहाल करने का काम करेंगे’, हम 5 साल फ्री राशन देने का काम करेंगे-अखिलेश, ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है- अखिलेश, यो चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है-अखिलेश, 11 लाख खाली सरकारी पद भरेंगे- अखिलेश, बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन देंगे- अखिलेश, ‘सपा सरकार बनेगी तो 5 साल राशन फ्री देंगे’।
➡सोनभद्र- बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान, मायावती जी ने जल,जंगल, जमीन पर काम किया-सतीश चंद्र, बीजेपी अल्पसंख्यकों को डरा रही है-सतीश चंद्र, बीजेपी बुलडोजर की धमकी दे रही है –सतीश चंद्र, योगी जी का सामान निकलकर गोरखपुर जा रहे हैं-सतीश चंद्र , योगी सरकार ने लोगों को धोखा देने का काम किया-सतीश चंद्र, छुट्टा जानवरों को योगी सरकार ने छोड़ दिया है-सतीश चंद्र।
➡मुरादाबाद- एचटी लाइन की चपेट में आकर तेंदुए की मौत,मुनीमपुर के जंगल मे मिला मृत तेंदुआ,वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे मौके पर,तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ठाकुरद्वारा इलाके के मुनीमपुर की घटना।
➡एटा- हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम प्रसंग के मामले युवक की हत्या, प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की हत्या की, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार, मामले में 2 अन्य आरोपी अभी भी फरार, कोतवाली नगर के मालगोदाम रोड का मामला।
➡महराजगंज- अनियंत्रित पिकअप ने मासूम को रौंदा, मासूम की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में 2 मासूम,एक व्यक्ति गंभीर घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोल्हुई-लोटन मार्ग पर पर हुआ दर्दनाक हादसा।
➡वाराणसी- वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो कैंसिल , तय समय पर नहीं पहुंचने के कारण रोड शो कैंसिल, तय समय पर नहीं उतरा प्रियंका गांधी का हेलीकॉप्टर, वाराणसी के लंका गेट से गोदौलिया तक होना था रोड शो।
➡प्रयागराज – अतीक अहमद को कोर्ट से बड़ा झटका, अतीक अहमद की जमानत याचिक खारिज, MP-MLA कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका, अतीक की 3 मामलों में जमानत याचिका खारिज, मामलों की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका खारिज।
➡चित्रकूट- खबर का असर, बालू लदे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई, ओवरलोड ट्रकों को किया गया सीज, राजापुर के धौरहरा घाट का मामला।
➡कौशांबी- पुलिस ने 4 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से चोरी की 5 बाइक बरामद, कोखराज़ थाना के पन्नोई मोड़ के पास से गिरफ़्तारी।
➡मुरादाबाद- करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, शादी का पंडाल लगाते समय आया चपेट में, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुन्दरकी थाना क्षेत्र के काजीपूरा का मामला।
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस,BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी साथ मौजूद,सातवें चरण के लिए प्रचार थम गया-शाह,5 राज्यों में वैज्ञानिक ढंग से प्रचार किया-शाह,’चुनाव हमारे लिए सरकार बनाने का मौका नहीं’,5 राज्यों में बीजेपी ने अच्छे से चुनाव लड़ा-शाह,’बूथ लेवल से लेकर पीएम तक जनता के बीच गए’,जनता तक अपनी उपलब्धियों को पहुंचाया-शाह,हमारे चुनाव प्रचार को जनता ने सराहा- शाह,कोरोना की लहर से चुनाव प्रचार प्रभावित-शाह,करोड़ों लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचा- शाह,लाखों लोगों को घर मुहैया कराया गया-शाह,कल्याण की योजनाएं गरीब तक पहुंची-शाह,4 राज्यों में हम फिर सरकार बनाने जा रहे-शाह,पंजाब में हम बहुत बेहतर करेंगे- अमित शाह,’यूपी में योगी जी के नेतृत्व में क्राइम कंट्रोल’।
➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस , BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी साथ मौजूद, 5 राज्यों की जनता को धन्यवाद- नड्डा, कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव हुआ-नड्डा, जनता ने मुद्दों पर वोट किया- जेपी नड्डा, ‘बीजेपी को जनता का सहयोग,समर्थन मिला’, बीजेपी ने अच्छे ढंग से चुनाव लड़ा-नड्डा, कोरोना नियमों के तहत काम किया-नड्डा, चुनाव में विकास बड़ा मुद्दा रहा-जेपी नड्डा, आज गोवा की तस्वीर बदली- जेपी नड्डा, उत्तराखंड में बहुत विकास कार्य हुए-नड्डा, यूपी में तेजी के साथ विकास हुआ- नड्डा, ‘यूपी में इंटर-स्टेट कनेक्टिविटी बेहतर हुई’, ‘यूपी में नए एक्सप्रेस-वे,नए मेडिकल कॉलेज बने’, पंजाब में नतीजे अच्छे आएंगे- जेपी नड्डा, जनता बीजेपी के साथ है- जेपी नड्डा, बीजेपी को लोगों का आशीर्वाद मिला-नड्डा, ‘प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनेगी’, किसान सम्मान निधि से लाभ दिया-नड्डा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं का भी दिल से धन्यवाद’।
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट