- शेखर न्यूज़ पर शाम 4.30 बजे की बड़ी ख़बरें…..* 20.01.2022
➡लखनऊ- अटेवा मंच के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का बयान, सपा ने पुरानी पेंशन बहाली करने का वादा किया-बंधु, अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हैं- विजय कुमार, 13 लाख कर्मचारियों के दिल में उम्मीद जगी है-बंधु, हमसब मिल कर सपा की सरकार बनवाएंगे- अटेवा, पुरानी पेंशन बहाली के लिए सपा की सरकार बनाएंगे, वर्तमान सरकार में संगठन ने बहुत संघर्ष किया-बंधु।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस,यश भारती सम्मान फिर से शुरु करेंगे-अखिलेश,’उत्कृष्ठ काम करने वालों को मिलता था सम्मान’,पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली करेंगे-अखिलेश,BJP ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद की थी-अखिलेश,बीजेपी सरकार कर्मचारी विरोधी है-अखिलेश,’यश भारती पेंशन योजना फिर से शुरु करेंगे’,’सपा सरकार बनने पर बुजुर्गों को पेंशन देंगे’,नगर भारती सम्मान शुरु करेंगे-अखिलेश,कर्मचारियों की बात सरकार ने नहीं सुनी-अखिलेश,’BJP सरकार ने शिक्षकों की फरियाद नहीं सुनी’,कर्मचारियों का इलाज कैशलेस होगा-अखिलेश,’2005 से पहले की पेंशन व्यवस्था लागू करेंगे’।
➡लखनऊ- अवतार सिंह भड़ाना नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव,जेवर से RLD प्रत्याशी हैं अवतार सिंह भड़ाना,नामांकन के बाद नाम वापस ले रहे हैं भड़ाना,अवतार भड़ाना ने स्वास्थ्य का दिया हवाला।
➡लखनऊ- 1090 चौराहे पर हुआ भीषण सड़क हादसा,तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा,हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत,टक्कर के बाद कार के भी उड़े परखच्चे,2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
➡लखनऊ- अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने बसपा ज्वाइन की, सतीश चंद्र मिश्रा ने सीमा को BSP ज्वाइन कराया, सीमा कुशवाहा ने निर्भया केस को बहादुरी से लड़ा था, अधिवक्ता सीमा कुशवाहा ने बसपा ज्वाइन की।
➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस परेड के लिए CMS की झांकी तैयार, हर वर्ष CMS स्कूल द्वारा निकाली जाती है झांकी, एकता और शांति का संदेश देगी CMS की झांकी।
➡मेरठ- आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का बयान,मैं सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ूंगा-आजाद,पूरी मजबूती से CM के सामने चुनाव लड़ेंगे-आजाद,जल्द अपना घोषणा पत्र भी जारी करेंगे- आजाद,टोल फ्री एक्साइज ड्यूटी समेत कई मुद्दे होंगे।
➡बुलंदशहर- कांग्रेस कार्यकर्ता गीता रानी टिकट ना मिलने पर रोईं,परिवार की कुर्बानियों का ये सिला मिला-गीता रानी,लड़की हूं लड़ सकती हूं से जगी थी उम्मीद-गीतारानी,अब मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी- गीता रानी,1990 से कांग्रेस से जुड़ा है मेरा परिवार-गीता रानी,बुलंदशहर सदर सीट से कांग्रेस से मांग रही थी टिकट।
➡उन्नाव- अवैध कच्ची शराब के खिलाफ की छापेमारी, पुलिस ने 120 लीटर कच्ची शराब किया बरामद, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को भी किया गिरफ्तार, पुलिस ने सभी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, कोतवाली सफीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
➡रायबरेली- बैंककर्मी हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, अपने रुपए मांगने पर प्रॉपर्टी डीलर ने कराई हत्या, सुपारी देकर शूटरों ने वारदात को दिया अंजाम, दो आरोपियों को आलाकत्ल,बाइक के साथ पकड़ा, मिल एरिया पुलिस,एसओजी टीम ने किया खुलासा।
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़,तमंचा फैक्ट्री से 1आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार,फैक्ट्री से 11 बने अधबने तमंचे, 8 कारतूस बरामद,आरोपी व्यक्ति के खिलाफ थाने में 9 मुकदमा दर्ज,छपार कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
➡मथुरा- पिछले 24 घंटे में 591 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, सिविल लाइन हेड पोस्ट ऑफिस में 25 संक्रमित मरीज, वृंदावन के श्री सेवाराम आश्रम में कोरोना के 23 मरीज, थाना नौहझील में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी संक्रमित, जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या पहुंची 2051 के पार।
➡गोरखपुर- राजघाट पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थ तस्कर बलिराम को किया गिरफ्तार, 2 किलो 800 ग्राम नाजायज गांजा किया बरामद, पुलिस ने मोटरसाइकिल को किया बरामद, राजघाट क्षेत्र के TP नगर से हुई गिरफ्तारी।
➡हाथरस- भाजपा MLA वीरेंद्र सिंह का ग्रामीणों ने फूंका पुतला, क्षेत्र में विकास न होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, विधायक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया, सिकन्दराराऊ से भाजपा विधायक हैं वीरेंद्र सिंह राणा।
➡औरैया- देश के जवान का परिवार ही सुरक्षित नहीं, फौजी ने वीडियो जारी कर मांगी मदद, गुंडों से परेशान फौजी ने लगाई गुहार, बेखौफ गुंडे आए दिन करते हैं मारपीट, बिधूना के भदसियां गांव का मामला।
➡अमेठी- ट्रेन की टक्कर से दो लोगों की दर्दनाक मौत, अलग अलग जगहों पर दो लोगों की मौत, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेगांव की घटना।
➡बांदा- पत्रकार के भाई को गुंडों ने जमकर पीटा, युवक का मोबाइल तोड़कर छीना मोबाइल, शहर कोतवाली के डीएवी कॉलेज का मामला।
➡दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, गोवा विकास के रास्ते पर है-बीजेपी, गोवा में कांग्रेस ने सालों राज किया-BJP,’BJP गोवा के विकास के लिए संघर्ष कर रही’,कांग्रेस ने गोवा की छवि को धूमिल किया-BJP,कांग्रेस के शासन में रोज घोटाला होता था-BJP,कांग्रेस के नेताओं का मोह भंग हो चुका है-BJP,कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी छोड़ कर चले गए-BJP।
➡दिल्ली- उत्तराखंड में 59 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान, BJP ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की, सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे, मदन कौशिक हरिद्वार से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उत्तराखंड के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी।
➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान,यूपी की जनता से आम आदमी पार्टी की अपील,अच्छी शिक्षा,स्वास्थ्य सुविधा के लिए वोट करें- मनीष,आम आदमी पार्टी को एक मौका दें- मनीष सिसोदिया।
➡दिल्ली- उत्तर पूर्वी दंगा मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई,कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिनेश यादव को सजा सुनाई,आगजनी के मामले में 5 साल की कैद की सजा
https://shekharnews.com/
बने रहिये दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ