GONDAअयोध्याउत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडानवाबगंज गोण्डाप्रयागराजबलरामपुरबहराइचबहराइचबाराबंकीलखनऊ

गोंडा : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा: 24 फरवरी से 12 मार्च तक, 54 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि इस वर्ष 12 कार्य दिवसों में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सैन्य विज्ञान विषय से प्रारंभ होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर 2024 में शुरू होकर जनवरी 2025 तक समाप्त हो जाएंगी।

हाईस्कूल में 27,40,151 और इंटरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनके लिए प्रदेशभर में 7,800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।

सचिव भगवती सिंह ने कहा कि मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। यह उनकी पहली बोर्ड परीक्षा होगी, जिसे वे आयोजित कर रहे हैं।

पिछले वर्ष 2024 में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थीं। इस बार बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि परीक्षाएं सुचारू और समयबद्ध तरीके से सम्पन्न हो सकें।

Related Articles

Back to top button