उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के संविदा समेत नियमित कर्मियों को रोडवेज प्रबंधन ने दीपावली का उपहार दिया है संविदा कर्मचारियों के पारिश्रमिक में बढोत्तरी लोड फ्रैक्चर कम आने पर पहले 100% के स्थान पर अब मात्र एक तिहाई कटौती और नियमित कर्मियों को दिए एडवांस के तौर परD A समेत कई अहम फैसलों पर प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा ने मुहर लगा दी है यदि ने बताया कि इससे प्रदेश में परिवहन निगम के करीब 50,000 कर्मी लाभान्वित होंगे बढ़ा हुआ पारिश्रमिक एक नवंबर 2021 से लागू होगा इसे लेकर कर्मचारी संगठनों में बहुत हर्ष जताया है निर्णय के अहम बिंदु पहली बार वेतन 1 तारीख को मिल सकेगा रेगुलर कर्मियों को बकाया डीए का एरियर मिलेगा सेवानिवृत्त कर्मियों के डीयू देनदारी पर विचार होगा मृतक कर्म को के परिवार जन को बकाया एसीपी का शीघ्र भुगतान किया जाएगा प्रति किलोमीटर बस संचालन डेड रुपए से बढ़ाकर 1 रुपए 59 पैसे कर दिया गया है दीपावली पर संविदा कर्मियों को 5000 एडवांस के रूप में भी मिलेगा
Related Articles
Check Also
Close