
फार्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद स्थित प्रेम इंटर कॉलेज रैसेपुर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान 4 मुन्ना भाइयों को पकड़ा गया। इसके अलावा, कक्ष निरीक्षक ने 2 छात्राओं को भी पकड़ा, जो दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रही थीं। ये सभी कोचिंग सेंटर संचालक द्वारा परीक्षा देने के लिए बैठाए गए थे।
🚨 फर्रुखाबाद
दबंगों ने CHC में सिक्योरिटी गार्ड से की मारपीट। मरीज बाइक एक्सीडेंट में भर्ती था। OPD में डॉ. के पास आधा दर्जन दबंग पहुंचे। इमरजेंसी में दवाई मिलने की बात पर दबंग भड़के। सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की। गार्ड ने 112 पुलिस को दी सूचना
🔹 मामला थाना राजेपुर क्षेत्र स्थित सीएचसी का
🚨 बुलंदशहर से सनसनीखेज मामला 🚨
पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर बरसाई गोलियां। महिला बच्चे को हाईस्कूल का पेपर दिलाने आई थी। आरोपी पति ने दोनों पर कई राउंड फायरिंग कर दी। महिला और प्रेमी गंभीर रूप से घायल हुए। बताया जा रहा है कि महिला काफी दिनों से पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी।
📍 घटना थाना खानपुर क्षेत्र के खिदरपुर गांव की है।
🚨 लखनऊ 🚨
हलवासिया चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस से मारपीट। ई-रिक्शा रोकने पर चालक ने भागने की कोशिश की, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में कई लोग हुए घायल।
चौराहे पर सवारी ने ट्रैफिक पुलिस से की मारपीट। राहगीरों और सवारियों के बीच हुई धक्का-मुक्की। हजरतगंज क्षेत्र में ई-रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
🚨….कन्नौज-बाल श्रम रोकने के लिये दुकानों पर छापेमारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,श्रम विभाग का छापा
छापेमारी में पुलिस की टीम भी साथ में रही मौजूद, सदर तहसील क्षेत्र के बस स्टैंड पर की छापेमारी
चौराहों, मेन बाजार व होटल, ढाबों पर की चेकिंग, बाल श्रम कानून के बारे में जागरुक भी किया, छापेमारी में टीम ने छुड़ाए 4 बाल श्रमिक
🚨 ….झांसी-संदिग्ध परिस्थितियों में छात्र की मौत, कम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्र की मौत
दोस्तों ने बताया की फांसी लगाकर सुसाइड किया, पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी, झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर का मामला
🚨…मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, यूपी, मेघालय, त्रिपुरा अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है
.🚨….. गाजियाबाद-शादी के दौरान दूल्हे की फायरिंग का वीडियो, डांसिंग स्टेज पर दूल्हे की फायरिंग का वीडियो वायरल
हाथ में राइफल लेकर फायरिंग करने का वीडियो वायरल, दूल्हे,दुल्हन दोनों के हाथ में असलहे देकर कराया वीडियो शूट
मोदीनगर के सारा रोड स्थित फार्म हाउस का मामला, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी
🚨…बदायूं -विवाहित महिला को भगाकर ले जाने का मामला, पीड़ित पति ने पुलिस से की न्याय की मांग
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, 16 फरवरी को विवाहित महिला को ले गया था
बहला फुसलाकर ले गया था जोगेश नाम का युवक, पुलिस ने विवाहित महिला,युवक को किया बरामद
एक ही गांव के निवासी हैं महिला और युवक, उघैती थाना क्षेत्र के स्वरूपपुर गांव का मामला
🚨….रायबरेली-घूरा डालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में 5 लोग गंभीर रुप से हुए घायल
लहूलुहान अवस्था में घायलों को पहुंचाया सीएचसी, 5 घायलों में एक महिला की हालत ज्यादा नाजुक
महिला को जिला अस्पताल किया गया रेफर, बछरावां क्षेत्र के रामपाल खेड़ा गांव की घटना
🚨…..हमीरपुर : नवनिर्मित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन
➡ADG प्रयागराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन
➡पुराने SP कार्यालय की जगह बना नया कार्यालय
➡दस महीनों में बनाया गया नया SP कार्यालय
➡उद्घाटन के दौरान DIG बांदा, SP दीक्षा शर्मा रही मौजूद
➡हमीरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मामला