गोंडा : टेबलेट , नकद धनराशि , मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर 23 मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
गोंडा। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नेहा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अरुनमौली ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। उसके बाद राज्य स्तरीय 4 मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये नकद, एक टेबलेट व प्रशस्त्रि पत्र के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही 19 जनपद स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं को 21 हजार रूपये नकद, टेबलेट व प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। उन्होंने कहा कि पहले शहर तक ही शिक्षा सीमित थी मगर भाजपा सरकार ने गांवो में शिक्षा की ज्योति पहुंचाने का काम किया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें तराश कर आगे बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि मेधावियों को प्रयाप्त अवसर मिले। इसके लिए तकनीक सहज व्यवस्था बन चुकी है। अब हर गांव के विद्यार्थी भी कॅरिअर काउंसिलिंग करवा सकेंगे। इसके लिए एक्सपर्ट के तौर पर नई पहल की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में कॅरिअर काउंसिलिंग के लिए यूनिसेफ की मदद से पंख पोर्टल लांच किया गया है। जो कक्षा 10 व 12 के बाद कॅरिअर काउंसिलिंग में मदद करेगा। स्कूलों की ग्रेडिंग व ‘पहचान’ के माध्यम से हर स्कूल का वेबपेज देखा जा सकेगा। इस पोर्टल की मदद से स्कूल खोलने के लिए क्षेत्र चुनने में मदद मिलेगी।
यूपी बोर्ड का पंजीकरण नंबर और विषय डालने पर कॅरिअर की गाइडेंस मिलेगी। जिससे गांव-कस्बों के बच्चों को अपने विषय से संबंधित कई तरह के कॅरिअर की जानकारी मिलेगी। इसमें किस तरह के कोर्स किए जा सकते हैं और भविष्य में इसमें आगे बढ़ने की क्या संभावनाएं हैं इसकी भी जानकारी मिलेगी। विद्यार्थी इससे विभिन्न विषय की बेहतर सलाह ले सकेंगे। जिलाधिकारी ने मेधावियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि टेबलेट छात्रों को आहे बढ़ने में मदद करेगा ।
उन्होंने कहा कि यूपी बोर्ड ने अपनी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने के लिए पंख के साथ ही पांच पोर्टल तैयार किए हैं। स्कूलों की वस्तुस्थिति जानने के लिए पहचान पोर्टल, स्कूलों की मैपिंग की जानकारी के लिए पहुंच पोर्टल, ग्रेडिंग के लिए परख पोर्टल, ई लाइब्रेरी के लिए प्रज्ञान पोर्टल लांच किया गया है। जिसके माध्यम से घर बैठे युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग और सही जानकारी दी जा सकेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौधरी सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।