उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 14 पशु बरामद,तीन गिरफ्तार…

मीरजापुर
दिनांकः27.04.2024
थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 03 शातिर पशु-तस्कर गिरफ्तार, पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 14 पशु बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा गो-तस्करों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना चिल्ह पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः27.04.2024 को थाना चिल्ह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के सुचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम मझिगवां के पास से सघन चेकिंग कर पिकअप सवार 03 अभियुक्त 1. बालकिसुन पाल पुत्र मधई पाल निवासी पिपरिस थाना भदोही जनपद भदोही, 2. साजिद अली पुत्र अनीस निवासी बेजवा थाना औराई जनपद भदोही व 3. मोहम्मद पुत्र चुन्नी निवासी बेजवा थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो पिकअप में क्रूरता पूर्वक बांधकर लदे हुए कुल 14 राशि पशु(पड़वा) बरामद हुए तथा 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय कारतुर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-84/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है तथा पशु-तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्याः UP 66 T 2314 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1.बालकिसुन पाल पुत्र मधई पाल निवासी पिपरिस थाना भदोही जनपद भदोही, उम्र करीब-48 वर्ष ।

  1. साजिद अली पुत्र अनीस निवासी बेजवा थाना औराई जनपद भदोही उम्र करीब-19 वर्ष ।
  2. मोहम्मद पुत्र चुन्नी निवासी बेजवा थाना औराई जनपद भदोही, उम्र करीब-19 वर्ष ।
    विवरण बरामदगी—
    14 राशि पशु (पडवा).
    पंजीकृत अभियोग—
    मु0अ0सं-84/2024 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर ।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
    उप-निरीक्षक आशुतोष सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज थाना चिल्ह मय पुलिस टीम ।

निर्मल दुबे विशेष संवाददाता मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button