WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
अयोध्याउत्तरप्रदेश
Trending

विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने वाले तीन लेखपाल निलंबित।


 

अयोध्या (मिल्कीपुर) विभागीय कार्यों के प्रति उदासीनता वरतने एवं लापरवाही के आरोप में एसडीएम मिल्कीपुर ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न लेखपाल क्षेत्रों पर तैनात 3 लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस समाप्ति के उपरांत एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने तहसील क्षेत्र के लेखपालों की एक विभागीय मीटिंग बुलाई थी जिसमें लेखपाल बलदेव प्रसाद तिवारी, विंध्या प्रसाद तिवारी तथा रामकुमार पांडे तहसील में मौजूद होने के बावजूद भी मीटिंग में गैरहाजिर मिले थे। ज्ञात हो कि लेखपाल बलदेव तिवारी की क्षेत्र से भी शिकायतें आ रही थी ।जिसको लेकर एसडीएम का पारा सातवें आसमान जा पहुंचा और उन्होंने तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश दे दिया। एसडीएम ने निलंबित किए गए लेखपालों को विभागीय कार्यों में लापरवाही तथा आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता के चलते निलंबित कर दिया है। उदासीनता बरतने वाले 2 लेखपालों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उप जिलाधिकारी की कार्यवाही के बाद लेखपालों में हड़कंप मच गया है। उधर एसडीएम द्वारा 3 लेखपालों के विरुद्ध की गई दंडात्मक कार्यवाही के विरोध में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील शाखा पदाधिकारियों ने तहसील सभागार में बैठक कर विरोध करते हुए उपजिलाधिकारी की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया।

Related Articles

Back to top button