उत्तरप्रदेश
Trending

10 अप्रैल से 18+ के ल‍िए शुरू होगा बूस्टर डोज, जानें क्या है सरकार की सोच

10 अप्रैल से 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज लगाई जाएगी. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध रहेगी. साथ ही पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर चल रहा मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम और हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ लोगों के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा. 18 साल से ऊपर के उन्हीं लोगों को बूस्टर डोज दी जाएगी जिन्हें दूसरी डोज लगे 9 महीने से ऊपर हो चुका है. बता दें कि 15+ आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक वैक्सीन लग चुकी है. 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी जा चुकी है.

10 अप्रैल से 18+ एज ग्रुप वाले कोरोना का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा पहले और दूसरे डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से चल रहे मुफ्त वैक्सीनेशन प्रोग्राम के साथ-साथ हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप के लिए बूस्टर डोज जारी रहेगा. साथ ही इसमें और तेजी लाई जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, 18+ एज ग्रुप प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.

अब तक देश में सभी 15+ आबादी में से लगभग 96% को कम से कम एक कोरोना वैक्सीन लग चुकी है जबकि 15+ एज ग्रुप में से लगभग 83% ने दोनों डोज ले ली है. हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60+ एज ग्रुप को 2.4 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज भी दी गई है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 45% लोगों ने भी पहली डोज ले ली है.

Related Articles

Back to top button