उत्तरप्रदेशदेश-विदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……07.08.22

शेखर न्यूज़ पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……07.08.22

➡दिल्ली- उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,पीएम के मार्गदर्शन में बहुत अहम बैठक थी-धामी,राज्य में चलने वाले कार्यक्रमों का जिक्र हुआ-धामी,उत्तराखंड में टनल पार्किंग शुरू कर रहे हैं- धामी,हमारे यहां चारधाम और पर्यटक स्थल है- धामी,उत्तराखंड में बड़ी तादाद में टूरिस्ट आते है-धामी।

➡दिल्ली- राष्ट्रपति भवन में चल रही नीति आयोग की बैठक खत्म,PM की अध्यक्षता में हो रही थी नीति आयोग की बैठक,कई राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में हुए शामिल,यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठक में रहे मौजूद.उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी बैठक में मौजूद रहे।

➡नोएडा- श्रीकान्त त्यागी उर्फ लगड़ा त्यागी के घर दबिश,पुलिस ने लगड़ा त्यागी के ड्राइवर को हिरासत में लिया,नोएडा पुलिस की 5 टीमें ठिकानों पर मार रही दबिश,अबतक नोएडा पुलिस गिरफ्त से दूर है लगड़ा त्यागी,पुलिस ने घर का दरवाजा खुलवा कर छानबीन की।

➡कानपुर- मंत्री राकेश सचान ने आरोपों को निराधार बताया,कल कोर्ट जाकर अपना पक्ष रखूंगा-राकेश सचान,पूर्व सीएम अखिलेश यादव को नसीहत दी,सही जानकारी के बाद ट्वीट करना चाहिए-सचान,न मैं भागा हूं,न भागने वाला हूं- राकेश सचान,राकेश सचान ने आरोपों को बताया भ्रामक।

➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ कल पहुचेंगे आगरा,12 बजे पहुचेंगे खेरिया एयरपोर्ट,12:15 पर जागरूकता रैली का करेंगे शुभारंभ,12:30 पर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण और वृक्षारोपण,12:45 पर भाजयुमो के प्रशिक्षण वर्ग में होंगे शामिल,01:45 तक प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में रहेंगे सीएम।

➡बाराबंकी- सरयू खतरे के निशान से 12 सेंटीमीटर ऊपर,जलस्तर बढ़ने से तलहटी में बसे ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें,कई गांवों तक पहुंचा बाढ़ का पानी,समय से कार्य ना पूरा होने पर खतरा,बाढ़ आने से बांध की सुरक्षा पड़ी खतरे में,निर्माण सामग्री बाढ़ के पानी में डूबी, कार्य ठप।

➡बस्ती- शासन के निर्देश बीएसए की विभागीय जांच हुई शुरू,एडी बेसिक शिक्षा गोरखपुर से जांच करने पहुंचे बस्ती,कस्तूरबा विद्यालय की रसोइया ने लगाए थे आरोप,रसोइया ने बीएसए पर लगाए थे छेड़खानी के आरोप,पोर्टल पर सीएम से लगाई थी न्याय की गुहार,बीएसए और डीसी पर छेड़खानी का लगाया था आरोप,डीएम ने भी सीआरओ को सौंपी है जांच।

➡चंदौली- ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार 2 चचेरे भाई,एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल,ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से हुआ फरार,घायल युवक का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली के कटसीला गांव के पास NH-2 की घटना।

➡शामली- 24 घण्टे में एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत,कामिल नाम के व्यक्ति के परिवार से जुड़ा है मामला,कामिल की 1 साल की मासूम बेटी हॉस्पिटल में है भर्ती,कामिल की पत्नी की भी हालत खराब,गांव में नहीं पहुंची स्वास्थ विभाग की कोई भी टीम,थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी का मामला।

➡सोनभद्र- गड्ढा मुक्ति अभियान में 2.25 करोड़ का घोटाला,22 सड़कों को गढ्ढा मुक्त के नाम पर 2.25 करोड़ हड़पे,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल पर FIR के निर्देश,कुल 17 लोगों पर एफआईआर के आदेश,बिना तारकोल के बना दिए थे 22 सड़कें,अदालत ने एफआईआर के दिए आदेश।

➡अमरोहा- अवैध कच्ची शराब पर आबकारी का छापा,आबकारी निरीक्षक आनंद विक्रम ने की छापेमारी,खेत में बन रही 60 लीटर कच्ची शराब पकड़ी,टीम ने एक हजार लीटर लहन भी नष्ट कराया,शराब बना रहे 3 आरोपियों पर कराया केस दर्ज,हसनपुर के गांव शाहपुर के जंगल में पकड़ी अवैध शराब।

➡चित्रकूट- अमित मोहन प्रसाद ने छीबों पीएचसी का किया निरीक्षण, अस्पताल में मौजूद 20 गर्भवती महिला मरीजों से बात की,ओपीडी में 130 मरीजों और उनके परिजनों से भी बात की,परिसर में चल रहे स्वास्थ्य मेला का अवलोकन किया,दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपर मुख्य सचिव चिकित्सा।

➡चित्रकूट- मानिकपुर कर्वी रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद,दोनों ओर वाहनों का जाम, फंसी रही एंबुलेंस,फंसी एंबुलेंस में प्रसव पीड़ा से कराहती रही महिला,एमटी, ड्राइवर के सूझबूझ से एंबुलेंस में ही हुई डिलीवरी,मरीज की हालत नाजुक, सीएचसी में जारी इलाज।

➡महोबा- कांशीराम कॉलोनी विशेष समुदाय के दबंगों का आतंक, घर, दुकान में बैठी महिलाओं से दबंगों ने की मारपीट, दबंगों ने महिलाओं से गाली-गलौज कर मारपीट की , 2 महिलाएं घायल, थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग, दबंगों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, शहर कोतवाली के बिछु पहाड़िया कांशीराम कॉलोनी की घटना.

➡औरैया- सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत, बाइक और ऑटो में हुई जोरदार भिड़ंत , ऑटो चालक, बाइक सवार की मौत, पुलिस ने घायलों को CHC में कराया भर्ती , 3 की हालत गम्भीर, अस्पताल रेफर, अजीतमल क्षेत्र के पावर हाउस हाइवे का मामला.

➡बाराबंकी- CHC में मुक्त प्रिकॉशन डोज का शुभारंभ,राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने किया शुभारंभ,हर घर तिरंगा अभियान का भी शुभारंभ किया,सीएचसी में आजादी अमृत महोत्सव मनाया,दरियाबाद विकासखंड के मथुरा नगर CHC का मामला ।

➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,जेठ के बेटों पर लगा हत्या करने का आरोप,4 के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर, कार्रवाई की मांग,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा,सदर क्षेत्र के नेरा गांव का मामला।

➡फतेहपुर- घर-घर तिरंगा अभियान के तहत अनोखी पहल,फतेहपुर में एनजीओ ने अनाज से बनाया तिरंगा,अनाज से बना तिरंगा किसानों को किया समर्पित,पीएम मोदी को भेंट करेंगे तिरंगा।

➡रायबरेली- आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लालगंज क्षेत्र के अवस्थीपुर गांव की घटना।

➡कन्नौज- बीमारी के चलते जेल में बंद कैदी की मौत,गैंगेस्टर के मामले में एक साल पहले हुआ था बन्द,अनौगी स्थित जिला जेल का मामला

➡बागपत- शातिर बदमाश अमित की 17 लाख की संपत्ति कुर्क, सीओ, पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर की कुर्की, अपराध से अर्जित संपत्ति से बने मकान को पुलिस ने किया सील, बड़ौत के बावली गांव में हुई कुर्की.

➡हरिद्वार- हरिद्वार में हत्या के प्रयास,फायरिंग का मामला,भाजयुमो कार्यकर्ता विष्णु अरोड़ा पर है आरोप,घटना के बाद MLA मदन कौशिक की किरकिरी,बीजेपी जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान का बयान,मामले की गंभीरता से जांच की जा रही-चौहान,आरोपी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी-चौहान।

➡मसूरी- उत्तराखंड परिवहन की बस गहरी खाई में गिरी,बस में सवार 38 लोग चोटिल,1 की हालत गंभीर,लाइब्रेरी किंक्रेग पर ITBP गेट के पास की घटना,पुलिस, फायर,ITBP जवानों ने घायलों को निकाला,आईटीबीपी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

➡ऋषिकेश- तीर्थनगरी ऋषिकेश में तिरंगा यात्रा का आयोजन, कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने किया शुभारंभ, उत्तराखंड जन विकास मंच की ओर से आयोजन, स्थानीय लोगों के साथ भाजपा कार्यकर्ता शामिल.


Related Articles

Back to top button