अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ के अवैध गांजा व ट्रक के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,
मीरजापुर
दिनांकः11.04.2023
अनुमानित कीमत ₹ 01 करोड़ के अवैध गांजा व ट्रक के साथ 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा आगामी उप-विधानसभा चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः10.04.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से ट्रक वाहन संख्याःHR74A9819 के साथ अभियुक्त 1. आलिम पुत्र महबूब 2. अंसार पुत्र हाकम व 3.जयशंकर प्रताप सिंह पुत्र स्व0लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया ।उक्त ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें लदा हुआ कुल 3.19 कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-34/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्याःHR74A9819को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
पूछताछ विवरण —
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उड़ीसा प्रांत से ट्रक में गांजा लादकर जनपद प्रयागराज ले जाते है जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
- आलिम पुत्र महबूब निवासी जयवन्त थाना पुन्हाना जनपद नुहू मेवात (हरियाणा), उम्र करीब-20 वर्ष ।
- अंसार पुत्र हाकम निवासी भाजलाका थाना तावडू जनपद नुहू मेवात (हरियाणा), उम्र करीब-19 वर्ष ।
3.जयशंकर प्रताप सिंह पुत्र स्व0लक्ष्मण सिंह निवासी प्रतापपुर थाना हड़िया जनपद प्रयागराज, उम्र करीब-41 वर्ष ।
बरामदगी विवरण —
3.19 कुंतल अवैध गांजा
एक अदद ट्रक वाहन संख्याःHR74A9819.
पंजीकृत आभियोग —
मु0अ0सं0-34/2023 धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां रामस्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांसमय पुलिस टीम ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 15 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर