उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर

नकबजनी की योजना बनाते समय 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

मीरजापुर पुलिस
दिनांकः14.01.2023
थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नकबजनी की योजना बनाते समय 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद तमंचा 12 बोर मय कारतूस व चोरी करने मे प्रयुक्त उपकरण बरामद —


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी चुनार “मंजरी राव” के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । आज दिनांकः14.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक अदलहाट-विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस बल देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त में मामूर थे कि इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से नकबजनी/चोरी की योजना बनाते हुए 02 अभियुक्त 1. गणेश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 विद्यार्थी विश्वकर्मा निवासी ग्राम नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर व 2. मनीष सिंह पुत्र स्व0 मुन्ना सिंह ग्राम नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 01 अदद बजाज KTM मोटर साइकिल, चोरी करने का उपकरण व अभियुक्त मनीष के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-09/2023 धारा 401,411,414,420,467,468,471 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनका लम्बा आपराधिक इतिहास है ।


विवरण पूछताछ—
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके पास से जो मोटर साइकिल बरामद किया गया है वह भी चोरी की है जिसे वह चोपन बाजार से कुछ दिनों पहले चोरी किये थे । किसी को शक ना हो इसलिए उसका नम्बर प्लेट बदल कर प्रयोग करते थे । इनके पास जो हथोड़ी, सब्बल, चाभी का गुच्छा आदि मिला है उसका प्रयोग इन लोगों के द्वारा रात्रि में नकबजनी/चोरी करने के लिये किया जाता है । आज ये लोग नारायणपुर बाजार में चोरी करने के नीयत से इकठ्ठा हुए थे जहाँ पुलिस द्वारा इन लोगो को चोरी की योजना बनाते समय पकड़ लिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—

  1. गणेश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 विद्यार्थी विश्वकर्मा निवासी ग्राम नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 28 वर्ष ।
  2. मनीष सिंह पुत्र स्व0 मुन्ना सिंह ग्राम नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 26 वर्ष ।
    आपराधिक इतिहास- ( गणेश विश्वकर्मा उपरोक्त )
    1.मु0अ0सं0-72/19 धारा 8/20 NDPS ACT. थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर।
    2.मु0अ0सं0-73/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
    3.मु0अ0सं0-132/18 धारा 379/411 IPC थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर।
    पंजीकृत अभियोग-
    मु0अ0सं0- 09/2023 धारा 401,411,414,420,467,468,471 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर ।
    विवरण बरामदगी—
  3. एक अदद मोटरसाइकिल KTM DUKE (फर्जी नं0- UP 65 JT 6630, वास्तविक नं0- UP 64 AJ 7023)
  4. चोरी करने वाला एक उपकरण लोहे की हथौड़ी, सब्बल, चाभी का गुच्छा, पेचकस व टार्च आदि ।
  5. एक अदद तमन्चा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर ।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
    प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस टीम ।

Related Articles

Back to top button