मिर्जापुर में थाना कछवां पुलिस द्वारा चोरी की ऑटो के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

1-थाना कछवां पुलिस द्वारा चोरी की ऑटो के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांक- 07.07.2023 को वादी सुन्दरम चौबे पुत्र प्रदीप चौबे निवासी आही थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा आटो स्ट्रैण्ड से आटो की चोरी हो जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गयी।जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-94/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त मोटरसाइकिल चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कछवां को अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आटो की बरामदगी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 08.06.2023 को उ0नि0 गिरधारी सिंह मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र से 02 अभियुक्त 1. बिष्णु गुप्ता पुत्र स्व0 किशोरी गुप्ता निवासी जमुआं बाजार थाना कछवां जनपद मीरजापुर 2. शाहिल पुत्र राजू निवासी गोधना थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित चोरी की एक अदद ऑटो संख्या UP65 GT 8928 को बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना कछवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-94/2023 धारा 379,411 भादवि में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 38 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है
निर्मल दुबे ब्यूरो प्रमुख मिर्जापुर उत्तर प्रदेश