अमित शाह ने कहा कि सपा संपत्ति इकट्ठा करती है और अपने परिजनों को पद पर बैठाती है। समाजवादी पार्टी में S का मतलब – संपत्ति और P का मतलब – परिवार है। अखिलेश जब मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने अपने परिवार के 45 लोगों को अलग-अलग पदों पर बैठाने का काम किया।
अखिलेश के चश्मे के दोनों ही कांच में न मैं हूं न जनता: अमित शाह गृह मंत्री अमित शाह ने सिराथू में उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य के समर्थन में जनसभा की। यहां उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भी चश्मा पहनते हैं और उसमें भी दो कांच हैं लेकिन उनके अलग तरह के वैज्ञानिक कांच हैं जो अलग-अलग प्रकार के हैं। एक कांच से उनको एक ही जाति और दूसरे कांच से एक ही धर्म दिखाई देता है। इन दोनों ही कांच में न मैं हूं न जनता।
चार चरणों में हुए मतदान में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया: अमित शाह
प्रयागराज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार चरणों में मतदान हो गए हैं। इन चार चरणों में हुए मतदान में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। फिर से एक बार 300 पार वाली एनडीए की सरकार प्रदेश में बनने वाली है।