WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादचुनाव 2022लखनऊ
Trending

पश्चिमी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद एवं नोएडा के दो विधायकों ने एक ही दिन में जीत के अंतर का रिकॉर्ड तोड़ा

Https://www.shekharnews.com
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) समेत करीब नौ उम्मीदवारों ने एक लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है, लेकिन गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सुनील शर्मा ने दो लाख 13 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज
एक दिन में दो बार टूटा रिकॉर्ड
सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पहले नोएडा (Noida Assembly Election) बना और कुछ ही देर बाद साहिबाबाद (Sahibabad Assembly Constituency) में लोगों ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले किसी विधान सभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के नाम था, जिन्होंने अक्टूबर 2019 में बारामती विधान सभा सीट से 1.65 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.
पहले पंकज सिंह ने तोड़ा रिकॉर्ड
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेट और भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने नोएडा सीट पर 2,44,319 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा के सुनील चौधरी को 62,806 मत मिले. पंकज सिंह ने 1,81,513 मतों के अंतर से जीत हासिल किया और अजित पवार का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
योगी आदित्यनाथ इस दिन लेंगे शपथ, समारोह में पीएम मोदी और अमित शाह होंगे शामिल
फिर सुनील शर्मा ने तोड़ दिया रिकॉर्ड
कुछ ही देर बाद गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने पंकज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने इस सीट से दूसरी बार जीत हासिल की है और उन्हें 3,22,045 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (SP) के अमरपाल शर्मा को 1,08,047 मत मिले. सुनील शर्मा ने 2,13,998 मतों के अंतर से यह जीत हासिल की.
बीजेपी ने हासिल किया बहुमत
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में दस फरवरी से सात मार्च के बीच हुआ और परिणाम दस मार्च को घोषित हुआ. इस चुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों ने 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल की, हालांकि कुछ उम्मीदवारों ने जीत के भारी अंतर का रिकॉर्ड बनाया है.

Related Articles

Back to top button