
शेखर न्यूज पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……25.07.22
➡लखनऊ- भागीरथी अपार्टमेंट में महिला का शव मिलने का मामला, तालकटोरा निवासी राशि नाम का आधार कार्ड भी मिला, आधार कार्ड से मृतक महिला की हुई पहचान, संदिग्ध हालत में भागीरथी अपार्टमेंट में मिला था शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में है भागीरथी अपार्टमेंट।
➡लखनऊ- भाकियू अवध के किसानों का धरना प्रदर्शन, कृष्णानगर कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन, धरने पर बैठे किसानों का पुलिस पर आरोप, पुलिस से जुड़ी समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान, सरोजनी नगर SDM को किसानों के सौंपा ज्ञापन, समस्याओं का समाधान न होने से किसान नाराज, ACP कृष्णा नगर किसानों को समझाने में जुटे।
➡लखनऊ- सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष बने मुस्ताक अहमद, 1 अगस्त से सिंचाई विभाग विभागाध्यक्ष होंगे मुस्ताक, 31 जुलाई को रिटायर हो रहे ENC विभागाध्यक्ष एके सिंह.
➡लखनऊ- एक लाख इनामी विष्णु मिश्रा गिरफ्तार, 2 साल से फरार विष्णु मिश्रा गिरफ्तार, STF ने महाराष्ट्र के पुणे से अरेस्ट किया, विजय मिश्रा का बेटा विष्णु मिश्रा अरेस्ट।
➡लखनऊ- यातायात कर्मी बूथ की मरम्मत में जुटे, बारिश में कबाड़ बने यातायात बूथ की मरम्मत, ट्रैफिक व्यवस्था छोड़ यातायात बूथों की मरम्मत, कटाई वाले पुल पर बने बूथ का वीडियो वायरल।
➡लखनऊ- संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने से हड़कंप, भागीरथी अपार्टमेंट में अज्ञात महिला का शव मिला, मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी, सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में है भागीरथी अपार्टमेंट।
➡मैनपुरी- खबर का असर, BSA दीप्ति गुप्ता ने खबर का संज्ञान लिया, मजदूरी करते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पढ़ाई के समय बच्चों से कराया जा रहा काम, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के बाद आदेश, पूर्व माध्यमिक विद्यालय औछा का मामला।
➡औरैया- महिला में मंकी पॉक्स के लक्षण मिलने से हड़कंप, महिला को आ रहा था लगातार बुखार, महिला को देखकर डॉक्टर रह गए आश्चर्यचकित, महिला के अंदर मंकी पॉक्स के लक्षण देख डॉक्टर परेशान, महिला की सभी जांच कर रिपोर्ट का इंतजार, औरैया के बिधूना CHC का मामला।
➡आजमगढ़- सपा MLA रमाकांत यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, हत्या के प्रयास और चक्का जाम के मामले में सरेंडर, कोर्ट ने MLA रमाकांत को न्यायिक हिरासत में भेजा, 1998 लोकसभा चुनाव में चौकी के पास हुई गोलीबारी, मामले में हत्या के प्रयास, बलवा का दर्ज हुआ मुकदमा, मामले में हाईकोर्ट से MLA रमाकांत ने स्टेट ले रखा था, स्टे समाप्त होने के बाद MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर।
➡महोबा- छात्र-छात्राएं कीचड़ भरे मार्ग से विद्यालय जाने को मजबूर, छात्र छात्राओं की पढ़ाई हो रही बाधित, मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर है विद्यालय, अध्यापकों ने मार्ग को लेकर बीएसए को दिया शिकायती पत्र, विकासखंड कबरई के उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला।
➡शाहजहांपुर- नव विवाहिता की हत्या का मामला आया सामने, दहेज को लेकर की गई विवाहिता की हत्या, दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित परिवार, कार्रवाई को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा परिवार, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, थाना सेहरामऊ दक्षिण के गांव साहबगंज की घटना।
➡कन्नौज- सपा नेता के बेटे को श्रद्धांजलि देने आया हूं- अखिलेश, दिल की और कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है- अखिलेश, लोगों को लाभ मिल सके इसलिए अस्पताल बनवाये थे- अखिलेश, लेकिन अभी तक कोई अस्पताल शुरू नहीं हुआ- अखिलेश, राष्ट्रपति जो रिटायर हो रहे उनके समाज का कुछ नहीं बदला- अखिलेश, जो दल साथ मे बचे हैं उन्ही के साथ चुनाव लड़ेंगे- अखिलेश।
➡आगरा- खबर का असर, रस्सी के सहारे स्नान कर रहे श्रद्धालु की टूटी रस्सी, रस्सी टूटने के कारण यमुना नदी में डूबा युवक, खबर चलने के बाद युवक की तलाश में जुटे गोताखोर, SSP ने युवक को जल्द तलाश के दिये आदेश, बाह तहसील के बटेश्वर में यमुना नदी का मामला।
➡कानपुर- हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि, कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री मोदी, पुण्यतिथि को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, दिल्ली से वर्चुअली जुड़े पीएम नरेंद्र मोदी, कानपुर आने की मेरी इच्छा थी- पीएम मोदी, हरमोहन जी ने समाज के लिए काम किया- PM, ग्राम पंचायत से लेकर राज्यसभा पहुंचे– पीएम, उनके अमर विचार आज भी प्रेरणा देते हैं- पीएम, देश के लिए आज बड़ा लोकतांत्रिक अवसर- पीएम, हरमोहन जी का राजनीति में विशेष योगदान- पीएम, हरमोहन जी ने अटल जी के साथ काम किया- PM, लोहिया ने गंगा नदी के संरक्षण की बात की थी-PM, आज सभी लोगों को साफ पानी मिल रहा- PM मोदी, ‘पहली बार आदिवासी महिला देश का नेतृत्व कर रहीं’।
➡कासगंज- लव जिहाद और बलात्कार का फर्जी मामला आया सामने, जमीन विवाद में महिला ने दर्ज कराया था मामला, पुलिस ने झूठी कहानी रचने वालों को लिया हिरासत में, आकाश सोलंकी, अमन चौहान को कोर्ट में किया पेश, गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र का है मामला।
➡चित्रकूट- आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, वन विभाग के प्लांटेशन में पौधा लगाने के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते समय मजदूर की मौत, घटना की सूचना लगते ही परिवार में कोहराम, मौके पर सीएचसी मानिकपुर पहुंचे एसडीएम।
➡चित्रकूट- जादू के नाम पर जमकर परोसी जा रही अश्लीलता, नाबालिग लड़कियों से परोसी जा रही अश्लीलता, फिल्मी गानों में अर्ध नग्न कपड़े पहनकर अश्लील डांस, कोविड नियमों को ताक में रखकर चल रहा जादू का खेल, MP पुलिस लिखी टीशर्ट पहनकर मैनेजर लोगों से रौब झाड़ रहा, शहर के श्रृंगार पैलेस में चल रहा जादू का खेल।
➡प्रतापगढ़- MLA आरके वर्मा के काफिले की गाड़ी पलटी, अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बड़ा हादसा टला, 2 लोगों की आई मामूली चोटें, बड़ा हादसा टला, स्कार्पियो में विधायक के भाई, समर्थक थे सवार, तेज रफ्तार स्कार्पियो खेत में पलट कर सीधी हुई, प्रयागराज से क्षेत्र भ्रमण को जाते समय हादसा, रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक हैं RK वर्मा, देल्हूपुर थाना क्षेत्र के गजेहड़ा में हुआ हादसा।
➡एटा- संदिग्ध हालत में विवाहिता का घर में पड़ा मिला शव, विवाहिता के शव को छोड़कर ससुरालीजन फरार, मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एटा के थाना निधौली कला के बिचपुरी गांव की घटना.
➡अमरोहा- सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत, स्कूटी सवार कांवड़िये टेम्पो से टकराए, टेम्पो में सवार कांवड़िये जल भरने जा रहे थे, हादसे में रामपुर के कांवड़िये की मौत, कई घायल, घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, गजरौला और रजबपुर के बीच हाईवे पर हुआ हादसा।
➡बुलंदशहर- नरसेना कांवड़ शिविर में कावड़िया की बिगड़ी तबियत, सूचना मिलने पर पुलिस, अधिकारियों में मचा हड़कंप, गोमुख से कावड़ लेकर आया था गेसूपुर निवासी योगेश, बीडीओ ने ऊंचागांव सीएचसी में कावड़िया को कराया भर्ती।
➡नोएडा- पारस टेरा सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक, PCS अफसर गूंजा सिंह को कुत्ते ने काटा, GDA में OSD पद पर तैनात है गूंजा सिंह, कुत्तों के आतंक से सोसायटीवासी परेशान, सेक्टर 137 पारस टेरा सोसायटी की घटना।
➡प्रयागराज- ग्रेड 2 में चयनित अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद भी नियुक्ति नहीं, 3014 अभ्यर्थियों का स्टाफ नर्स ग्रेड 2 के पर हुआ है चयन, नियुक्ति न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी।
➡बिजनौर- तीन मजारों पर तोड़फोड़ करने का मामला, मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, कमाल,आदिल से पूछताछ कर रही खुफिया एजेंसी, बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र की घटना।
➡फिरोजाबाद- श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, कई यात्री घायल, 2 महिलाएं गंभीर घायल, स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से कराया हॉस्पिटल में भर्ती, थाना नसीरपुर के छटनपुर गांव के पास की घटना।
➡हमीरपुर- बारात में डीजे बजने के दौरान घोड़ा ने किया डांस, आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल, घायल बारातियों का अस्पताल में इलाज जारी, मौदहा कोतवाली इलाके का मामला।
➡देवरिया- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी की मौत से आहत था युवक, खुखुंदू थाने के परसिया मिश्र गांव का मामला।
➡देहरादून- DM कार्यालय में डीएम ने लगाया जनता दरबार, जनता दरबार में करीब 77 शिकायतें दर्ज आई, जमीन,अवैध अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें आई, सभी शिकायतों का जल्द निपटारा किया जाए-DM.
➡चमोली- राजस्व क्षेत्रों में FIR दर्ज कराने को भटक रहा पीड़ित, राजस्व उपनिरीक्षकों के पुलिस कार्य का किया है बहिष्कार, FIR के लिए तहसील, थाने के काट रहा चक्कर पीड़ित, राजस्व क्षेत्रों के पुलिस कार्य रेगुलर पुलिस को मिले थे, एफआईआर के लिए एक माह से भटक रहा पीड़ित।
➡रुद्रपुर- 2 मई को युवक की संदिग्ध मौत का मामला, जांच रिपोर्ट में विषाक्त पदार्थ से मौत की पुष्टि, पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लिया, मृतक ने आरोपी की मां पर की थी अभद्र टिप्पणी, आरोपी ने मृतक को दाल में खिलाया था विषाक्त, पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।
➡पिथौरागढ़- प्रशासन ने ऐपण डिजाइन की साड़ी लॉन्च की, विकास भवन सभागार में डीएम ने किया लॉन्च, उत्तराखंड की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है ऐपण, इस साड़ी को हिलांस ऐपण साड़ी नाम दिया गया, फैशन डिजाइनर दीपिका चंद ने तैयार की है साड़ी.
➡चमोली- बदहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, दसोली ब्लाक के खेनुरी में सड़क की हालत खस्ता, ढोल नगाड़ों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, सड़क को अधिग्रहित जमीन का नहीं मिला मुआवजा, ग्रामीणों ने 15 दिन में स्थायी समाधान की मांग की।
➡पिथौरागढ़- बनकोट एलोपैथिक चिकित्सालय में डॉक्टर की तैनाती, राज्य बनने के बाद पहली बार MBBS डॉक्टर की तैनाती, डॉक्टर की तैनाती होने पर क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई, लोगों ने डॉ.अमित पन्त का शॉल उड़ाकर स्वागत किया।
➡हरिद्वार- दिल्ली के 3 कांवड़िए गंगा के तेज बहाव में बहे, एक कांवड़िए का शव बरामद, 2 की तलाश जारी, कल सप्तऋषि परमार्थ घाट पर हुआ था हादसा, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने दी जानकारी।
➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित हुई, सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित.
➡दिल्ली- 4 कांग्रेस सांसद लोकसभा से निलंबित, हंगामा करने के कारण निलंबित किया गया, सांसद ज्योति मनी, माणिक टैगोर निलंबित, सांसद राम्या हरिदास,टीएन प्रतापन निलंबित।
➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रेसवार्ता, करगिल विजय दिवस के मौके पर पीसी, कल शाम 4.30 बजे पीसी करेंगे जेपी नड्ड।
दिनभर की बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे शेखर न्यूज के साथ जो रखे आपको हर पल अपडेट—————— https://www.shekharnews.com/