08.07.2022
➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, यशवंत सिन्हा,अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेसवार्ता, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी भी साथ में मौजूद, हम यशवंत सिन्हा जी का स्वागत करते हैं- अखिलेश, विपक्ष ने देश को अच्छा उम्मीदवार दिया– अखिलेश, आज सरकारें खोखली सी हैं– अखिलेश यादव, सरकार को दिशा दिखाने वाला कोई नहीं- अखिलेश, अखिलेश यादव ने यशवंत सिन्हा को समर्थन का एलान किया, जयंत चौधरी ने यशवंत सिन्हा को समर्थन का एलान किया, जयंत जी के पिता जी के साथ मैं काम किया– यशवंत, मुलायम सिंह जी के साथ मैंने काम किया– यशवंत सिन्हा, ये लखनऊ शहर अटल जी का रहा है– यशवंत सिन्हा, अटल जी के साथ मैंने काम किया– यशवंत सिन्हा, देखिए अटल जी की पार्टी कहां से कहां पहुंच गई- यशवंत, ऐसा लग रहा हमारा समाज बंट गया है- यशवंत सिन्हा, कहीं कोई किसी को समझा नहीं रहा है– यशवंत सिन्हा, बड़ी-बड़ी घटनाओं पर PM बोलते नहीं हैं- यशवंत सिन्हा, संविधान के मूल्यों की रक्षा नहीं हो रही है- यशवंत सिन्हा, एक दिन हम पाएंगे कि संविधान नष्ट हो गया- यशवंत सिन्हा, समाज में अभी इंसाफ नहीं मिल रहा है– यशवंत सिन्हा, वो बंटे हुए समाज से वोट पाने की आशा रखते हैं- यशवंत, राष्ट्रपति को अपना कर्तव्य निभाना होगा– यशवंत सिन्हा, राष्ट्रपति को अपनी शक्ति का प्रयोग करना होगा- यशवंत, मैं सिर्फ संविधान के प्रति जवाबदेह रहूंगा– यशवंत सिन्हा, मैं संविधान के संरक्षक के रूप में काम करूंगा- यशवंत, मैं मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करता हूं- यशवंत, चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है– यशवंत सिन्हा, भारत को आज खामोश राष्ट्रपति नहीं चाहिए- यशवंत, क्या मौजूदा राष्ट्रपति जी के समाज का उत्थान हुआ?- यशवंत, एक व्यक्ति के उत्थान से समाज का उत्थान नहीं होता।
➡लखनऊ- कांग्रेस नेता राजबब्बर को अंतरिम जमानत मिली, MP/MLA कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी, राजबब्बर को कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी, 30 दिन में अपर कोर्ट में कर सकेंगे फैसले के खिलाफ अपील, 1996 चुनाव में सरकारी अफसर से मारपीट मामला, मारपीट मामले में राजबब्बर को 2 साल की सजा, कोर्ट ने 8500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है, राजबब्बर सरकारी कार्य में बाधा,मारपीट के दोषी हैं।
➡लखनऊ- युवक ने रची युवती की शादी तोड़ने की साजिश, युवती की फोटो अन्य युवक के साथ लगाकर ब्लैकमेल, ब्लैकमेल कर युवती के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, अश्लील फोटो के नाम पर युवती से पैसे की डिमांड की, पीड़िता की शिकायत पर गोमती नगर पुलिस ने पकड़ा, आरोपी युवक सुधीर कुमार सिंह गिरफ्तार किया गया।
➡लखनऊ- स्कूली वाहनों को लेकर DM सूर्यपाल गंगवार का आदेश, अनफिट वाहनों के खिलाफ होगी एफआईआर– डीएम, वाहनों की फिटनेस की जिम्मेदारी डीएम ने तय की, वाहन फिटनेस की जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसिपल की- DM, कॉलेज प्रबंधकों,वाहन मालिकों की होगी जिम्मेदारी- DM, डीएम ने बीएसए,DIOS और RTO के साथ मीटिंग की।
➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बड़ा बयान, राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज बैठक हुई-राजभर, अखिलेश यादव ने हमें सूचना नहीं दी-राजभर, ना ही गठबंधन दल के नाते बुलाया गया-राजभर, लगता है राष्ट्रपति चुनाव में हमारी जरुरत नहीं-राजभर, राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी अपना निर्णय लेगी- राजभर।
➡लखनऊ- NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू लखनऊ पहुंचेंगी, दोपहर 2 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी द्रौपदी मूर्मू, CM योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर करेंगे स्वागत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य रहेंगे मौजूद, शाम 6 बजे लोकभवन में भाजपा-गठबंधन दलों की बैठक, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बैठक में होगी चर्चा।
➡लखनऊ- अब्दुल्ला आजम से दूसरे दिन भी ED ने की पूछताछ, अब्दुल्ला आजम से ED ने करीब 6 घंटे की पूछताछ, पूछताछ के बाद अब्दुल्ला आजम ईडी दफ्तर से रवाना, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की पूछताछ, कल करीब 7 घंटे ईडी की टीम ने पूछताछ की थी।
➡लखनऊ- शनिवार,रविवार के दिन खुला रहेगा RTO ऑफिस, स्कूली वाहनों की फिटनेस टेस्ट के लिए खुलेगा ऑफिस, 3 दिन में कराएं फिटनेस नहीं तो दर्ज होगी FIR- DM, DM के आदेश के बाद निजी स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप।
➡लखनऊ- कांग्रेस नेता राजबब्बर को 2 साल की सजा, लखनऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट ने सुनाई सजा, साल 1996 में चुनाव के दौरान मारपीट मामला, सरकारी अफसर के साथ मारपीट मामले में सजा, राजबब्बर को 2 साल की सजा सुनाई गई।
➡लखनऊ- बलराम सिंह का अपहरण, मारपीट का मामला, 4 शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कृष्ण कुमार,विवेक,सौरभ सिंह,आकाश तोमर अरेस्ट, घटना में इस्तेमाल कार, अन्य सामान बरामद, चिनहट पुलिस ने 4 बदमाशों को अरेस्ट किया।
➡लखनऊ- काकोरी पुलिस ने 2 वांछित अपराधियों को पकड़ा, दुर्गागंज पेट्रोल पम्प के पास से दोनों की अरेस्टिंग, विक्की, चंदन नाम के अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
➡वाराणसी- अक्षय पात्र फाउंडेशन के चेयरमैन मधु पंडित दासा का बयान, 4 घंटों में 1 लाख बच्चों का खाना तैयार होता है-चेयरमैन, यह एक सेंट्रलाइज किचन है- मधु पंडित दासा, इस किचन में बने खाने का टेस्ट भी चेंज नहीं होता है, खाने को स्कूलों में बच्चों को वितरित किया जाएगा, यहां पर ट्रांसपोर्टेशन की भी सुविधाएं हैं-मधु पंडित दासा, जिससे बच्चों को गर्म खाना परोसा जाएगा-मधु पंडित दासा, पीएम मोदी ने मेगा किचन का अवलोकन किया-मधु पंडित दासा, पीएम मोदी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन का प्रोत्साहन भी किया।
➡गोरखपुर- उलाहना देने गये युवक की पीट-पीटकर हत्या, कल रात युवक की 4 लोगों ने पीटा था, आज इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, आक्रोशित परिजन सड़क पर बैठ गये, सूचना पर हरकत में आई पुलिस, 4 आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज, 1 हिरासत में, गुलहरिया के शिवपुर सहबाजगंज का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- व्यापारी के 18 लाख कैश,कार चोरी का मामला, पुलिस ने कार चालक को पकड़ा, 81 लाख कैश बरामद, पुलिस ने ड्राइवर समेत 81 लाख रुपए किए बरामद, व्यापारी ने 18 लाख, कार चोरी की लिखाई की FIR, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर घटना का किया खुलासा, 81 लाख कैश की सूचना इनकम टैक्स को दी गई, ड्राइवर की 2 महिला साथी समेत 4 की गिरफ्तारी, दादरी थाना क्षेत्र में कल कार, कैश हुआ था चोरी।
➡प्रयागराज- हत्या की मिल रही धमकियों से विहिप नाराज, अपमानजनक टिप्पणी पर का विहिप ने लिया संज्ञान, भय का माहौल बनाने की कोशिशें हो रही-विहिप, कट्टरता के खिलाफ विहिप हिंदुओं की मदद करेगा, विहिप ने काशी प्रांत में हेल्पलाइन नंबर किया जारी, 9198942004 पर विहिप,बजरंग दल की मदद ली जा सकती है।
➡कासगंज- नगर पंचायत बिलराम में 1.35 करोड़ की बंदरबाट, वर्तमान चेयरमैन पर धन के दुरुपयोग का आरोप, सहायक निदेशक लेखा की जांच में मामला उजागर, शासन ने डीएम को धनराशि की रिकवरी के निर्देश दिए, DM ने नगर पंचायत अध्यक्ष को नोटिस जारी किया, धनराशि जमा न करने पर भू राजस्व की वसूली-DM
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बकरीद,सावन के त्यौहार की तैयारियां पूरी-मौर्य, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार की प्राथमिकता-मौर्य, सभी आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे-मौर्य, प्रदेश में बाढ़ को लेकर तैयारी चल रही-मौर्य, सरकार अपनी तैयारियों को पूरा कर रही है-मौर्य।
➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा पर बोला हमला, सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की ओर बढ़ रही-मौर्य, द्रौपदी मुर्मू 8 जुलाई को लखनऊ आ रही हैं-मौर्य, अच्छे मतों से राष्ट्रपति के रूप में चुनाव जीतेंगी-मौर्य, द्रौपदी मुर्मू जी एक गरीब और आदिवासी परिवार से हैं-मौर्य।
➡अमेठी- ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला, ग्राम प्रधान के जेठ पर भी हमला, ग्राम प्रधान के जेठ को आई गंभीर चोटें, धमकी देते हुए भाग निकले गांव के दबंग, पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस , केस दर्ज कर दबंगों की तलाश में जुटी, संग्रामपुर के मधुपुर खदरी का मामला।
➡पीलीभीत- खबर का असर, एनटीसीए के नियमों की उल्लंघन का मामला, मानसून सफारी की आड़ में दौड़ रही गाड़ियां, पीटीआर में दौड़ रही थीं निजी गाड़ियां, खबर दिखाने के बाद मानसून सफारी की गई बंद, गाड़ियों पर रोक लगाने में असमर्थ थे DFO, पीलीभीत के टाइगर रिजर्व का मामला।
➡उन्नाव- बीजेपी सांसद के प्रतिनिधि ने एसपी को दी एप्लिकेशन, सांसद साक्षी की फोटो के सामने क्रॉस का निशान मिला, कमलेश तिवारी की पत्नी को मिले पत्र में मिला निशान, साक्षी महाराज अलगाववादी धारा के लोगों के निशाने पर, प्रतिनिधि ने लेटर को बताया अलगाववादी विचारधारा का, एसपी से सांसद प्रतिनिधि ने की कार्रवाई की मांग की।
➡मथुरा- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 8 स्वर्ण जीतने का मामला, 8 स्वर्ण जीतने वाला कराटे खिलाड़ी चाय बेचने को मजबूर, खिलाड़ी हरिओम शुक्ला अपने पदक टांगकर चाय बेचते हैं, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 19 मेडल जीत चुके हैं, परिवार का खर्च चलाने के लिए चाय बेचने को मजबूर।
➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, मौरंग गिट्टी की दुकान पर मजदूरी करता था, दुकान मालिक मृत अवस्था में सीएचसी लाया, मृतक युवक के सिर में मिले चोट के निशान, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांगरमऊ के चक हनुमान गांव के पास की घटना।
➡चित्रकूट- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी भीषण आग, स्टोर रूम में रखे ऑक्सीजन के सिलेंडर फटे, सिलेंडर फटने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप, स्टोर रूम में रखा सामान जलकर हुआ राख, दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, आग से दवा सहित कई समान जलकर हुआ राख, शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।
➡कानपुर देहात- पति, बेटे ने मिलकर महिला को लाठी-डंडों से पीटा, पिटाई करके चढ़ाया ट्रैक्टर, महिला की मौत, महिला से खेत जोतने को लेकर हुआ था विवाद, महिला के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने से गांव में सनसनी, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली शिवली के गांव सिंगपुर का मामला।
➡सीतापुर- तहसील के निरीक्षण के दौरान डीएम के पैरों में गिरी महिला, पुलिस से शिकायत के बाद कार्रवाई न होने से परेशान है, प्रधान पर महिला की जमीन कब्जाने,पीटने का आरोप, कमलापुर पुलिस ने शिकायत के बाद भी थाने से भगाया, डीएम ने महिला के प्रकरण के निस्तारण के दिए निर्देश, सिधौली तहसील के निरीक्षण के दौरान पहुंची थी महिला।
➡कन्नौज- मानसिक विक्षिप्त युवती से युवक ने किया रेप, आम के बाग में युवती को दबोचकर किया रेप, बाग से गुजर रहे भाई को देख युवक मौके से फरार, पीड़ित के भाई को आरोपी के पिता ने भगाया, आरोपी सहित पिता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला।
➡वाराणसी- वाराणसी में खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने दी सौगात, सिंथेटिक्स एथलेटिक्स ट्रैक का 7 करोड़ की लागत से निर्माण, डॉक्टर भीम राव अंबेडकर खेल संकुल में हुआ निर्माण, संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के पुनर्निर्माण के कार्य का शिलान्यास, पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए बताया सबसे बड़ी सौगात।
➡चंदौली- अंतरराज्यीय बाइक चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक सहित 2 शातिर चोर गिरफ्तार, चकिया सर्किल के 2 थानों से 6 बाइकें बरामद, दोनों शातिर चोर यूपी और बिहार के हैं निवासी, शहाबगंज-इलिया क्षेत्र के एरिया से मिली कामयाबी।
➡मेरठ- अपराधी के साथ जन्मदिन मनाते SSI नरेश का फोटो, थाने में अपराधी नदीम, नेता के बेटे के साथ जन्मदिन, बसपा नेता के बेटे के साथ थाने पहुंचा था बदमाश, जानलेवा हमले समेत नदीम पर कई मामले हैं दर्ज, थाना किठौर में SSI ने मनाया जन्मदिन।
➡बागपत- वृक्षारोपण अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री, कार्यक्रम में राज्यमंत्री केपी मलिक ने किया वृक्षारोपण, लोगों से की अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील, ये पौधे ऑक्सीजन देने का काम करेंगे- राज्यमंत्री, वन विभाग की जमीनो से हटेंगे अवैध कब्जे-राज्यमंत्री।
➡बांदा- आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न, पीस कमेटी की बैठक में सभी धर्मों के लोग रहे मौजूद, डीएम और एसपी सहित सभी विभागों के अधिकारी रहे, डीएम ने शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
➡आगरा- प्राथमिक विद्यालय नगला तेजा की बिल्डिंग जर्जर, ग्रामीणों ने बच्चों को विद्यालय जाने से रोका, 2017 से जर्जर भवन की शिकायत पर सुनवाई नहीं, जर्जर बिल्डिंग में पढ़ाई होने से जान का खतरा, खेरागढ़ के नगला तेजा प्राथमिक विद्यालय का मामला।
➡बिजनौर- लापता युवक का शव पीली नदी मे बरामद, खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तलाश करने पर युवक का शव नदी से बरामद, मृतक के शरीर पर चोट के मिले निशान, रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव खैराबाद की घटना।
➡कन्नौज- मारपीट और खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, मोहल्ले 2 पक्षों में जमकर चले लाठी और डंडे, मारपीट में कई महिलाओं-युवकों के सिर फटे, पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कमलापुर का मामला।
➡जौनपुर- डीएम ने जिला अस्पताल में किया औचक निरीक्षण, कई खामियां मिलने पर जिलाधिकारी हुए नाराज, नाराजगी जताते डीएम ने सीएमएस को दिए निर्देश, सफाई,पेयजल की समुचित व्यवस्था को लेकर निर्देश।
➡आगरा- हैण्डपम्प लगाने के नाम पर रिश्वतखोरी, प्रधान पति मांग रहा खुलेआम रिश्वत, रिबोर हैण्डपम्प लगाने को 7000 रूपए मांगे, रिश्वत मांगने का बातचीत का ऑडियो वायरल, पिनाहट के कांकरखेड़ा का बताया गया मामला।
➡अमेठी- शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, अमेठी जिले के तिलोई राजभवन पहुंचे उपमुख्यमंत्री मंत्री, मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई का स्वर्गवास, पैतृक आवास पर किया गया अंतिम संस्कार।
➡एटा- दो पक्षों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, ताबडतोड़ फायरिंग में व्यक्ति को लगी गोली, घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज भेजा, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, मलावन के जलालपुर साथल का मामला।
➡कानपुर- बहन से विवाद होने पर बड़ी बहन ने पिया तेजाब, तेजाब पीकर युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास, युवती की बिगड़ी तबीयत अस्पताल में भर्ती, घाटमपुर थाने के हाफिजपुर की घटना।
➡बाराबंकी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने औचक निरीक्षण किया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया, हैदरगढ़ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
➡लखीमपुर- तेज रफ्तार 2 बाइकें आपस में टकराईं, हादसे में बाइक सवार 2 की दर्दनाक मौत, हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल, मोहम्मदी इलाके में सड़क हादसे से कोहराम।
➡कानपुर- ट्रेन से गिरकर युवती की दर्दनाक मौत, पैर फिसलने से युवती की हुई मौत, महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौट रही थी युवती, कानपुर के जूही अंबेडकर नगर थी मृतका, जालौन उरई के भुआ स्टेशन का मामला।
➡सीतापुर- बाइक सवार 2 युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराए, हादसे में दोनों युवकों की मौके पर हुई मौत, लहरपुर हरगांव मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, सीतापुर के थाना हरगांव इलाके का मामला।
➡हापुड़- बिजली विभाग के जेई पर छेड़छाड़ का आरोप, जेई ने घर में घुसकर महिला से की छेड़छाड़, शिकायत करने पर महिला को दी धमकी, थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का मामला।
➡देहरादून- NICDIT की बैठक में सीएम पुष्कर धामी हुए शामिल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक, वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से सीएम धामी शामिल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल, कई राज्यों के सीएम, नीति आयोग उपाध्यक्ष हुए शामिल।
➡नैनीताल- बकरीद से पहले हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, HC ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को दी राहत, बकरीद के दिन बकरों की कुर्बानी की छूट दी, दाखिल पीआईएल पर हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, मंगलौर नगर पालिका,याचिकाकर्ताओं को निर्देश, बकरीद पर कुर्बानी केवल स्लाटर हाउस में हो-HC, बकरीद पर स्लाटर हाउस में कुर्बानी की छूट-HC
➡मसूरी- मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से बाटाघाट तक कार्रवाई, टिहरी बाई पास रोड से अतिक्रमण हटाया गया, सिविल रोड न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से हटा अतिक्रमण, लाइब्रेरी क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाकर कार्रवाई, नगर पालिका, MDDA, पुलिस की चलाया अभियान।
➡नैनीताल- देहरादून में चायबगान की भूमि की खरीद का मामला, नैनीताल हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई, चायबगान की भूमि की खरीद फरोख्त पर रोक लगी, HC ने सरकार,कमिश्नर गढ़वाल,डीएम को भेजा नोटिस, 11 सितंबर तक विस्तृत जवाब पेश करने का आदेश।
➡देहरादून- 3 दिवसीय राइज इन एग्जिबिशन का उद्घाटन, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन, 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगी एग्जिबिशन, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी शिरकत की, 34 अलग अलग विभागों ने प्रतिभाग किया है-CM, इस तरह के आयोजनों से उत्साहवर्धन होता है-CM
➡खटीमा- सिंचाई विभाग की जमीन से काटे गए हरे पेड़, यूकेलिप्टिस की लकड़ी से लदे 3 ट्रैक्टर सीज, तहसील प्रशासन ने 3 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा, जांच के बाद दोषी लोगों के खिलाफ होगा मुकदमा, सीमांत खटीमा के मझोला इलाके का मामला।
➡रुड़की- रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने किया निरीक्षण, कांवड यात्रा की तैयारी को लेकर पटरी का निरीक्षण, कांवड यात्रियों की सुविधा के लिए लगे टीन शेड, गंग नहर पटरी पर पानी, टॉयलेट की व्यवस्था, कांवड़ यात्रा को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट।
➡रुद्रपुर- एचडीएफसी के एटीएम में लगी आग, अचानक आग लगने से लोगों में हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, AC, एटीएम मशीन जलकर खाक हो गई, बैंक कर्मचारी नुकसान के आंकलन में जुटे, लालपुर में ATM में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।
➡रुद्रपुर- मेट्रोपोलिस मॉल में स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, सादी वर्दी में पहुंची पुलिस ने मॉल की घेराबंदी की, मौजूद लोगों से पूछताछ, रजिस्टर भी चेक किए गए, स्पा सेंटर में युवतियों के थेरेपी का प्रमाण पत्र चेक किए।
➡उधमसिंह नगर- सुल्तानपुर पट्टी के पिपलिया में कुलवंत मर्डर मामला, परिजनों ने सीओ वंदना वर्मा से मुलाकात की, हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की, 2 पक्षों में फायरिंग में कुलवंत को गोली लगी थी।
➡हल्द्वानी- रेलवे प्रशासन के खिलाफ जुलूस निकालकर प्रदर्शन, नगीना के लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया, 15 दिन में मकान खाली करने का मिला है नोटिस, CM, डीएम और विधायक को लोगों ने भेजा ज्ञापन।
➡हरिद्वार- 15 हजार का इनामी राजा सांसी हुआ अरेस्ट, हरिद्वार बस अड्डे से GRP पुलिस ने पकड़ा, बीते 6 सालों के फरार चल रहा था राजा सांसी, 2016 में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर की थी लूट।
➡हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हल्द्वानी, सर्किट हाउस में मंडल अफसरों की ले रहे बैठक, आपदा विकास कार्यों,कानून व्यवस्था की बैठक, कुमाऊं के सभी विभागों के अधिकारी है मौजूद।
➡अल्मोड़ा- जिला अस्पताल के पास अजीबों-गरीब मामला, 3 माह की बच्ची को मां ने मारने का प्रयास किया, बच्ची की दादी की सूचना पर पहुंची पुलिस, बच्ची का जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
➡टिहरी- बाईपास रोड NH707A पर हुआ हादसा, पर्यटक वाहन जबरखेत के पास खाई में गिरा, सूचना प पुलिस,फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड रेस्क्यू में जुटी।
➡देहरादून- वन मंत्री सुबोध उनियाल का विपक्ष पर तंज, विपक्षी दलों के गठजोड़ पर बोले सुबोध उनियाल, विपक्ष ना तो 3 में है ना 13 में है- उनियाल।
➡ऋषिकेश- खेल मंत्री रेखा आर्य पहुंचीं मुनिकीरेती, पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया, अव्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
➡दिल्ली- देश में आटे की बढ़ती कीमतों को लेकर फैसला, कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार का फैसला, आटा, मैदा और सूजी के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई, DGFT ने एक्सपोर्ट पर रोक का नोटिफिकेशन जारी किया, एक्सपोर्ट पर रोक का नोटिफिकेशन 12 जुलाई से प्रभावी, 6 जुलाई से पहले लोड हुए शिपमेंट भेजा जा सकेंगे।
➡दिल्ली- BJP ने तेलंगाना को लेकर बनाई रणनीति, सभी संसदीय सीटों परकेंद्रीय मंत्री इंचार्ज बनाए, केंद्र सरकार के मंत्रियों को भेजने की योजना,
बीजेपी ने 17 सीटों को 4 क्लस्टर में बांटा है, हर क्लस्टर का इंचार्ज केंद्रीय मंत्री को बनाया, प्रह्लाद जोशी, पुरुषोत्तम रूपाला, महेंद्र नाथ पांडे बीएल वर्मा अलग-अलग क्लस्टर के इंचार्ज बने।
➡दिल्ली- यूपी के मंत्री बलदेव सिंह औलख का बयान, यूपी में जनता के हितों के लिए काम – औलख, जनता का विश्वास और प्यार हमें मिला- औलख, उत्तर प्रदेश को विकास का राज्य बनाएंगे- औलख, 2024 में सपा,बसपा का सफाया होगा- औलख।
➡दिल्ली- ED ने देशभर में 48 ठिकानों पर छापेमारी की, विवो और उससे जुड़ी कंपनियों के ऑफिस में छापा, 119 बैंक खातों में 465 करोड़ रुपए जब्त किया, विवो कंपनी की 66 करोड़ की एफडी जब्त की गई, 73 लाख कैश, 2 किलो सोना ईडी ने जब्त किया।
➡दिल्ली- TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज, लीना मणिमेकलाई के खिलाफ भी दर्ज हुई शिकायत, दिल्ली BJP ने संसद मार्ग थाने में दर्ज कराई शिकायत, दिल्ली बीजेपी ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।